पटना: बिहार प्रशासनिक सेवा (Bihar Administrative Service) के 26 पदाधिकारियों को आईएएस कैडर में प्रोन्नति दी गई है. जिन अधिकारियों को प्रोन्नति दी गई है, उनमें मुख्यमंत्री के आप्त सचिव दिनेश कुमार राय भी शामिल हैं. बिहार प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारियों को प्रोन्नति प्रदान करने से संबंधित अधिसूचना नई दिल्ली स्थित केंद्रीय कार्मिक विभाग ने जारी कर दी है. हालांकि उस आधार पर अभी बिहार के सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से अधिसूचना जारी होना बाकी है.
ये भी पढ़ेंः बिहार में भारतीय प्रशासनिक सेवा के 25 अधिकारियों को मिली प्रोन्नति, इसमें दो मृतक और 14 रिटायर IAS भी हैं शामिल
ये अधिकारी हुए प्रोन्नतः बिहार प्रशासनिक सेवा की मौजूद रिक्तियों के आधार पर यह प्रोन्नति दी गई है, जिन अधिकारियों को 2018 के रिक्तियों के आधार पर आईएएस में प्रोन्नति मिली है उसमें दिनेश कुमार राय, अमरेंद्र कुमार, विजय कुमार सिंह, पंकज कुमार, एमएम कैसर सुल्तान, मिथिलेश कुमार साहू, सुमन कुमार, आशुतोष कुमार वर्मा, दुर्गानंद झा, राम शंकर, विनय कुमार, प्रवीण कुमार गुप्ता, रमेश कुमार झा और गजेंद्र कुमार मिश्रा शामिल हैं.
सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी नहीं की है अधिसूचनाः 2019 की रिक्तियों के आधार पर जिनको प्रोन्नति मिली है, उनमें रमेश चौधरी, यशपति मिश्रा, सर्व नारायण यादव और कन्हैया प्रसाद शामिल हैं. इसके अलावा 3 महीने में वर्ष 2020 और 2021 के बिहार प्रशासनिक सेवा से आईएएस में प्रोन्नति से संबंधित वैकेंसी को भी क्लियर किए जाने की संभावना है. बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की आईएएस में प्रोन्नति से आईएएस अधिकारियों की कमी कुछ हद तक दूर होगी. बिहार प्रशासनिक सेवा के जिन पदाधिकारियों को आईएएस में प्रोन्नति दी गई है, सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से भी जल्द ही अधिसूचना जारी कर दी जाएगी.
पिछले महीने 25 अधिकारियों को मिली थी प्रोन्नति: पिछले महीने बिहार सरकार ने जिन 25 आईएएस अधिकारियों को प्रोन्नति दी है, उसमें कुछ 1 जनवरी, 2016 से तो कुछ का 1 जनवरी 2017 के प्रभाव से प्रभावी होगा. आईएएस अधिकारियों को लंबे इंतजार के बाद प्रमोशन मिला है. जो अधिकारी सेवानिवृत्त हो गए हैं, उन्हें जिस तिथि से प्रमोशन दी गई है उसी से वेतन का लाभ मिलेगा और अब उनका पेंशन भी बढ़ जाएगा. वहीं, मृतक आईएएस अधिकारी के परिवार को लाभ मिलेगा.
ये भी पढ़ेंः 'पदोन्नति में आरक्षण' पर उच्चतम न्यायालय के फैसले के खिलाफ चंद्रशेखर करेंगे मार्च