पटना: राजधानी के बिहटा थाने में पटना पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई हैै. 307 मामले में गिरफ्तार कैदी पुलिस को चकमा देकर देर रात फरार (Prisoner Escaped In Patna) हो गया. मामला बताया जाता है कि रविवार की देर रात 307 के मामले में गिरफ्तार एक अभियुक्त बिहटा थाना परिसर से हथकड़ी हटाकर फरार होने में कामयाब हो गया. कैदी के फरार होने के बाद पुलिस कर्मियों के बीच हड़कंप मच गया है. कुछ महीने पहले हत्या के प्रयास और मारपीट के मामले में उसे गिरफ्तार किया गया था.
ये भी पढ़ें - VIDEO: सिवान के खान ब्रदर्स के शूटरों के साथ लखनऊ पुलिस की मुठभेड़, एनकाउंटर में तीन गिरफ्तार
नहीं हो पाया कोर्ट में उपस्थित: पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बिहटा थाना क्षेत्र के आनंदपुर गांव से उसे गिरफ्तार कर थाने ले आई थी. उसकी पहचान थाना क्षेत्र के आनंदपुर गांव निवासी अवधेश कुमार सिंह का पुत्र राजेश कुमार के रूप में हुई है. पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेजा दिया था लेकिन विलंब होने की वजह से कोर्ट में उपस्थित नहीं हो पाया.
"बिहटा थाने से एक 307 का अभियुक्त फरार होने का जानकारी प्राप्त हुई है.307 के मामले में उसे गिरफ्तार कर थाने लाया गया था. विलंब होने के बाद कोर्ट में उपस्थित नही होने पर उसे थाने पुनः थाना लाकर रखा गया था. लेकिन उसकी तबीयत खराब होने के बाद हथकड़ी लगाकर हाजत के बाहर रखा गया था. इसी दौरान वह पुलिसकर्मियों को चकमा देकर देर रात्रि फरार हो गया. फिलहाल फरार कैदी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम क्षेत्र में छापेमारी में जुटी हुई है.":-राजेश कुमार, सिटी एसपी पटना पश्चिम
चकमा देकर हुआ फरार: जिसकी वजह से उसे फिर वापस थाना लाया गया था. जब थाना लाया गया तो उसे हाजत में रखा गया लेकिन उसकी तबीयत बिगड़ी तो उसे पंखे में बैठाने के लिए दूसरे रूम में हथकड़ी के साथ रखा गया था. मौका देख कर देर रात को हथकड़ी सरकाया और वो आराम से पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया. फरार होने की भनक लगते ही पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में देर रात्रि तक छापेमारी की गई लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी.
ये भी पढ़ें - भोजपुरः विधायक के रिश्तेदारों की गरजी बंदूकें, 1 की मौत, 8 घायल