ETV Bharat / city

राष्ट्रपति चुनाव : बिहार में कांग्रेस-RJD में मिटीं दूरियां, विपक्षी दल एकजुट

बिहार की राजनीति में अलग-थलग पड़ती जा रही कांग्रेस बदले हालात में नया रास्‍ता तलाशने में जुटी है. आरजेडी से कांग्रेस की बढ़ती दूरियों (RJD and Congress in Bihar) के बीच शुक्रवार को इन दोनों दलों के नेता एक बार फिर एक ही मंच पर नजर आए. दरअसल, राष्ट्रपति चुनाव में अपने लिए विभिन्न दलों से समर्थन मांगने शुक्रवार को यशवंत सिन्हा बिहार पहुंचे. इस दौरान विपक्षी दल एकजुट दिखे. पढ़ें

विपक्षी दलों के साथ यशवंत सिन्हा
विपक्षी दलों के साथ यशवंत सिन्हा
author img

By

Published : Jul 16, 2022, 1:22 PM IST

पटना: राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस में बढ़ी दूरियां घटती नजर (Congress RJD came closer in Bihar) आ रही हैं. राष्ट्रपति चुनाव में बिहार का विपक्ष साथ नजर आ रहा है, जबकि सत्ताधारी गठबंधन भी एकजुट है. भले ही सत्ताधारी गठबंधन को अभी भी विपक्ष का मत मिलने की आस है. राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के प्रत्याशी यशवंत सिन्हा शुक्रवार को पटना पहुंचे (Yashwant Sinha in Bihar) और विपक्षी दलों के साथ बैठक की.

ये भी पढ़ें: 'नीतीश कुमार बिहार के नहीं ब्रह्मांड के नेता हैं.. इसलिए मेरा फोन नहीं उठाते', बोले यशवंत सिन्हा

बैठक में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (RJD Leader Tejashwi Yadav) ने यशवंत सिन्हा का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार योग्य और अनुभवी हैं. ये राष्ट्रपति बनेंगे तो महज रबर स्टांप नहीं रहेंगे, संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करेंगे. बैठक में टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा, सीपीआई के रामबाबू कुमार, सीपीएम के राज्य सचिव ललन चौधरी, भाकपा माले विधायक दल के नेता महबूब आलम सहित विपक्षी दलों के सभी विधायक और सांसद मौजूद थे.

विपक्षी दलों के विधायक और सांसदों ने 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को वोट देकर जिताने का संकल्प लिया. दरअसल, आरजेडी और कांग्रेस के बीच पिछले कुछ महीने से दूरियां बढ़ी दिखती रही थीं. बिहार विधानसभा उपचुनाव हो या विधान परिषद चुनाव दोनों दलों ने अपने अपने प्रत्याशी उतार दिए थे. लेकिन, राष्ट्रपति चुनाव में एक साथ नजर आए.

ये भी पढ़ें: बिहार पहुंचकर NDA की राष्ट्रपति उम्मीदवार ने मांगा समर्थन, CM नीतीश बोले- 'जीतेंगी द्रौपदी मुर्मू'

बता दें कि है कि चुनाव में एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू भी कुछ दिन पहले बिहार में समर्थन मांगने पहुंची थीं, जहां सत्ताधारी गठबंधन के सभी पार्टियों ने अपना समर्थन जताया है. बिहार के मंत्री और जेडीयू के नेता अशोक चौधरी कहते हैं कि यशवंत सिन्हा की उम्मीदवारी घोषित होने के समय जो दल उनके साथ थे, वे भी साथ छोड़ चुके हैं. ऐसे में बिहार में भी कुछ अलग देखने को मिल सकता है.

ये भी पढ़ें: ये विचारधारा की लड़ाई है, राष्ट्रपति चुनाव में UPA उम्मीदवार को देंगे समर्थन: जगदानंद सिंह

पटना: राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस में बढ़ी दूरियां घटती नजर (Congress RJD came closer in Bihar) आ रही हैं. राष्ट्रपति चुनाव में बिहार का विपक्ष साथ नजर आ रहा है, जबकि सत्ताधारी गठबंधन भी एकजुट है. भले ही सत्ताधारी गठबंधन को अभी भी विपक्ष का मत मिलने की आस है. राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के प्रत्याशी यशवंत सिन्हा शुक्रवार को पटना पहुंचे (Yashwant Sinha in Bihar) और विपक्षी दलों के साथ बैठक की.

ये भी पढ़ें: 'नीतीश कुमार बिहार के नहीं ब्रह्मांड के नेता हैं.. इसलिए मेरा फोन नहीं उठाते', बोले यशवंत सिन्हा

बैठक में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (RJD Leader Tejashwi Yadav) ने यशवंत सिन्हा का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार योग्य और अनुभवी हैं. ये राष्ट्रपति बनेंगे तो महज रबर स्टांप नहीं रहेंगे, संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करेंगे. बैठक में टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा, सीपीआई के रामबाबू कुमार, सीपीएम के राज्य सचिव ललन चौधरी, भाकपा माले विधायक दल के नेता महबूब आलम सहित विपक्षी दलों के सभी विधायक और सांसद मौजूद थे.

विपक्षी दलों के विधायक और सांसदों ने 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को वोट देकर जिताने का संकल्प लिया. दरअसल, आरजेडी और कांग्रेस के बीच पिछले कुछ महीने से दूरियां बढ़ी दिखती रही थीं. बिहार विधानसभा उपचुनाव हो या विधान परिषद चुनाव दोनों दलों ने अपने अपने प्रत्याशी उतार दिए थे. लेकिन, राष्ट्रपति चुनाव में एक साथ नजर आए.

ये भी पढ़ें: बिहार पहुंचकर NDA की राष्ट्रपति उम्मीदवार ने मांगा समर्थन, CM नीतीश बोले- 'जीतेंगी द्रौपदी मुर्मू'

बता दें कि है कि चुनाव में एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू भी कुछ दिन पहले बिहार में समर्थन मांगने पहुंची थीं, जहां सत्ताधारी गठबंधन के सभी पार्टियों ने अपना समर्थन जताया है. बिहार के मंत्री और जेडीयू के नेता अशोक चौधरी कहते हैं कि यशवंत सिन्हा की उम्मीदवारी घोषित होने के समय जो दल उनके साथ थे, वे भी साथ छोड़ चुके हैं. ऐसे में बिहार में भी कुछ अलग देखने को मिल सकता है.

ये भी पढ़ें: ये विचारधारा की लड़ाई है, राष्ट्रपति चुनाव में UPA उम्मीदवार को देंगे समर्थन: जगदानंद सिंह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.