पटना: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राजगीर स्थित विश्व शांति स्तूप के 50वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे. पर्यटन निदेशक राकेश मोहन ने बताया कि 25 अक्टूबर को होने वाले इस कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं.
'मुख्यमंत्री और राज्यपाल करेंगे राष्ट्रपति का स्वागत'
राकेश मोहन ने कहा कि राष्ट्रपति कोविंद सीधे गया से हेलीकाप्टर के जरिए विश्व शांति स्तूप पहुंचेंगे. इससे पहले वे गया एयरपोर्ट आएंगे, जहां मुख्यमंत्री और राज्यपाल उनका स्वागत करेंगे. इसके अलावा समारोह के लिए जापान से 300 डेलिगेट्स के आने की भी सूचना है, जिसके लिए सारी व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस गया होते हुए दिल्ली रवाना हो जाएंगे.
'लंबे वक्त से तैयारियों में जुटा है पर्यटन विभाग'
बता दें कि विश्व शांति स्तूप के 50वें स्थापना दिवस समारोह के लिए लंबे वक्त से पर्यटन विभाग तैयारियों में जुटा है. विभाग ने राष्ट्रपति कोविंद और बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा को निमंत्रण पत्र भेजा है. साथ ही देश-विदेश के 250 बुद्ध विचारकों की सूची भी तैयार की है. इसमें जापान सहित बाकी अन्य देशों के बौद्ध विचारक और भिक्षु शामिल हैं.