ETV Bharat / city

देश की पहली बड़ी वर्चुअल रैली की तैयारी पूरी, 200 से अधिक स्थानों पर लगाई गई LED स्क्रीन

कोरोना महामारी के बीच ऐसे तो गृह मंत्री अमित शाह नरेंद्र मोदी सरकार के एक साल पूरा होने की उपलब्धियों के बारे में बताएंगे, लेकिन यह कार्यक्रम बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के तरफ से शंखनाद माना जा रहा है.

patna
patna
author img

By

Published : Jun 6, 2020, 9:00 PM IST

Updated : Jun 7, 2020, 8:32 AM IST

पटना: गृह मंत्री अमित शाह के बिहार जनसंवाद कार्यक्रम के लिए पूरी तैयारी हो चुकी है. बिहार बीजेपी ने इसे सफल बनाने के लिए पूरी ताकत लगा दी है. बीजेपी मंत्रियों की माने तो यह देश की पहली वर्चुअल रैली होगी. लोगों को जोड़ने के लिए टीवी और एलईडी स्क्रीन बड़े पैमाने पर लगाई जा रही है. पार्टी के बूथ लेवल तक के कार्यकर्ताओं को फेसबुक और यूट्यूब लिंक भी भेजा जा रहा है.

जनसंवाद से चुनाव का करेगी शंखनाद
गृह मंत्री अमित शाह के जनसंवाद कार्यक्रम पर पूरे बिहार की नजर है, क्योंकि इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव है और कोरोना महामारी के बीच नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा हो चुका है. इस दौरान अमित शाह सरकार के एक साल की उपलब्धियों के बारे में भी बताएंगे.

पहली वर्चुअल रैली के लिए झोंकी पूरी ताकत
सियासी हलकों में अमित शाह के जनसंवाद कार्यक्रम को बीजेपी के लिए चुनाव तैयारी का शंखनाद माना जा रहा है. देश में पहली वर्चुअल रैली को सफल बनाने के लिए पार्टी के शीर्ष नेता से लेकर कार्यकर्ता तक ने पूरी ताकत झोंकी है. बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मंत्री प्रेम कुमार का कहना है कि गृह मंत्री अमित शाह का जनसंवाद कार्यक्रम देश की पहली वर्चुअल रैली होगी.

देखें पूरी रिपोर्ट

डिजिटल रैली पर विरोधी दल की भी नजर
अमित शाह के डिजिटल रैली पर बिहार विरोधी दल की भी नजर है. बिहार में सबसे बड़े विरोधी दल आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं और लोगों से जनसंवाद कार्यक्रम के समानांतर थाली पीटने के लिए कहा है. तेजस्वी यादव के थाली पीटने की घोषणा पर बीजेपी मंत्री विनोद नारायण झा का कहना है तेजस्वी यादव अभी सीख रहे हैं हम लोग रैली करेंगे तो वह थाली पिटेंगे, ये उम्र उनके सीखने की उम्र है.

200 से अधिक स्थानों पर टीवी और एलइडी स्क्रीन
अमित शाह के जनसंवाद कार्यक्रम की तैयारी प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम के बाद से ही बिहार में शुरू हो गई. बिहार बीजेपी के दिग्गज नेता इसे सफल बनाने के लिये लगातार बैठक कर रहे हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 200 स्थानों पर टीवी और एलइडी स्क्रीन लगाने की तैयारी है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आम लोगों को अधिक से अधिक जोड़ने की कोशिश हो रही है और इसके लिए कई माध्यमों से मदद ली जा रही है. वहीं, पार्टी के प्रदेश और जिला से लेकर मंडल और बूथ स्तर तक के नेता गृह मंत्री अमित शाह के जनसंवाद कार्यक्रम को सुन सकें इसके लिए उन्हें फेसबुक और यूट्यूब लिंक भी भेजा जा रहा है.

पटना: गृह मंत्री अमित शाह के बिहार जनसंवाद कार्यक्रम के लिए पूरी तैयारी हो चुकी है. बिहार बीजेपी ने इसे सफल बनाने के लिए पूरी ताकत लगा दी है. बीजेपी मंत्रियों की माने तो यह देश की पहली वर्चुअल रैली होगी. लोगों को जोड़ने के लिए टीवी और एलईडी स्क्रीन बड़े पैमाने पर लगाई जा रही है. पार्टी के बूथ लेवल तक के कार्यकर्ताओं को फेसबुक और यूट्यूब लिंक भी भेजा जा रहा है.

जनसंवाद से चुनाव का करेगी शंखनाद
गृह मंत्री अमित शाह के जनसंवाद कार्यक्रम पर पूरे बिहार की नजर है, क्योंकि इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव है और कोरोना महामारी के बीच नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा हो चुका है. इस दौरान अमित शाह सरकार के एक साल की उपलब्धियों के बारे में भी बताएंगे.

पहली वर्चुअल रैली के लिए झोंकी पूरी ताकत
सियासी हलकों में अमित शाह के जनसंवाद कार्यक्रम को बीजेपी के लिए चुनाव तैयारी का शंखनाद माना जा रहा है. देश में पहली वर्चुअल रैली को सफल बनाने के लिए पार्टी के शीर्ष नेता से लेकर कार्यकर्ता तक ने पूरी ताकत झोंकी है. बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मंत्री प्रेम कुमार का कहना है कि गृह मंत्री अमित शाह का जनसंवाद कार्यक्रम देश की पहली वर्चुअल रैली होगी.

देखें पूरी रिपोर्ट

डिजिटल रैली पर विरोधी दल की भी नजर
अमित शाह के डिजिटल रैली पर बिहार विरोधी दल की भी नजर है. बिहार में सबसे बड़े विरोधी दल आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं और लोगों से जनसंवाद कार्यक्रम के समानांतर थाली पीटने के लिए कहा है. तेजस्वी यादव के थाली पीटने की घोषणा पर बीजेपी मंत्री विनोद नारायण झा का कहना है तेजस्वी यादव अभी सीख रहे हैं हम लोग रैली करेंगे तो वह थाली पिटेंगे, ये उम्र उनके सीखने की उम्र है.

200 से अधिक स्थानों पर टीवी और एलइडी स्क्रीन
अमित शाह के जनसंवाद कार्यक्रम की तैयारी प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम के बाद से ही बिहार में शुरू हो गई. बिहार बीजेपी के दिग्गज नेता इसे सफल बनाने के लिये लगातार बैठक कर रहे हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 200 स्थानों पर टीवी और एलइडी स्क्रीन लगाने की तैयारी है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आम लोगों को अधिक से अधिक जोड़ने की कोशिश हो रही है और इसके लिए कई माध्यमों से मदद ली जा रही है. वहीं, पार्टी के प्रदेश और जिला से लेकर मंडल और बूथ स्तर तक के नेता गृह मंत्री अमित शाह के जनसंवाद कार्यक्रम को सुन सकें इसके लिए उन्हें फेसबुक और यूट्यूब लिंक भी भेजा जा रहा है.

Last Updated : Jun 7, 2020, 8:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.