ETV Bharat / city

बिहार के सरकारी स्कूलों में जारी है प्रवेशोत्सव, पहली कक्षा में लक्ष्य से कम हुआ है नामांकन

शिक्षा विभाग के मुताबिक पहली कक्षा में 2000000 बच्चों के नामांकन का लक्ष्य था. लेकिन 25 मार्च तक जो आंकड़े उपलब्ध हैं, उसके मुताबिक 1437989 बच्चों का ही एडमिशन पहली कक्षा में हो पाया है. इस वजह से शिक्षा विभाग ने पहली कक्षा में नामांकन का सिलसिला जारी रखने का फैसला किया है.

सरकारी स्कूलों
सरकारी स्कूलों
author img

By

Published : Mar 28, 2021, 12:41 PM IST

पटना: राज्य के सरकारी स्कूलों में 8 मार्च से शुरू हुआ विशेष नामांकन अभियान भले ही समाप्त हो गया हो. लेकिन पहली कक्षा में नामांकन की प्रक्रिया फिलहाल जारी है. शिक्षा विभाग ने लक्ष्य से कम नामांकन होने के कारण कक्षा 1 में एडमिशन की प्रक्रिया को जारी रखने का निर्णय लिया है.

शिक्षा विभाग के मुताबिक पहली कक्षा में 2000000 बच्चों के नामांकन का लक्ष्य था. लेकिन 25 मार्च तक जो आंकड़े उपलब्ध हैं, उसके मुताबिक 1437989 बच्चों का ही एडमिशन पहली कक्षा में हो पाया है. इसलिए शिक्षा विभाग ने पहली कक्षा में नामांकन का सिलसिला जारी रखने का फैसला किया है. प्राथमिक स्कूलों में हर साल कक्षा 1 में 20 से 25 लाख बच्चों का नामांकन होता रहा है.

ये भी पढ़ें: शोपियां मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर, जवान शहीद

बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के मुताबिक बिहार के सभी 38 जिलों में 17 दिनों के प्रवेशोत्सव में 35,92,601 बच्चों का नामांकन सरकारी स्कूलों में हुआ है. इनमें से कक्षा 6 में 6,89,626 और कक्षा 9 में 5,80,268 बच्चों का नामांकन हुआ, जबकि कक्षा 2 3 4 7 और 8 को मिलाकर 8,84,618 छात्र-छात्राओं का नामांकन किया गया है. सबसे ज्यादा एडमिशन मुजफ्फरपुर में हुआ है, जबकि महज 22 हजार 286 एडमिशन के साथ शेखपुरा सबसे नीचे है. इनके अलावा टॉप 10 में पूर्णिया, सीतामढ़ी, वैशाली, मधेपुरा, नालंदा और पटना शामिल है.

पढ़ें: करारी हार के बाद बदले तेवरों और रणनीति के साथ उतरेगी टीम इंडिया

बता दें कि यह लगातार दूसरा साल है, जब बच्चों को बिना परीक्षा के ही अगली कक्षा में प्रोन्नत कर दिया गया है. ऐसा कोरोना संक्रमण की वजह से पैदा हुए हालात के कारण किया गया है.

पटना: राज्य के सरकारी स्कूलों में 8 मार्च से शुरू हुआ विशेष नामांकन अभियान भले ही समाप्त हो गया हो. लेकिन पहली कक्षा में नामांकन की प्रक्रिया फिलहाल जारी है. शिक्षा विभाग ने लक्ष्य से कम नामांकन होने के कारण कक्षा 1 में एडमिशन की प्रक्रिया को जारी रखने का निर्णय लिया है.

शिक्षा विभाग के मुताबिक पहली कक्षा में 2000000 बच्चों के नामांकन का लक्ष्य था. लेकिन 25 मार्च तक जो आंकड़े उपलब्ध हैं, उसके मुताबिक 1437989 बच्चों का ही एडमिशन पहली कक्षा में हो पाया है. इसलिए शिक्षा विभाग ने पहली कक्षा में नामांकन का सिलसिला जारी रखने का फैसला किया है. प्राथमिक स्कूलों में हर साल कक्षा 1 में 20 से 25 लाख बच्चों का नामांकन होता रहा है.

ये भी पढ़ें: शोपियां मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर, जवान शहीद

बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के मुताबिक बिहार के सभी 38 जिलों में 17 दिनों के प्रवेशोत्सव में 35,92,601 बच्चों का नामांकन सरकारी स्कूलों में हुआ है. इनमें से कक्षा 6 में 6,89,626 और कक्षा 9 में 5,80,268 बच्चों का नामांकन हुआ, जबकि कक्षा 2 3 4 7 और 8 को मिलाकर 8,84,618 छात्र-छात्राओं का नामांकन किया गया है. सबसे ज्यादा एडमिशन मुजफ्फरपुर में हुआ है, जबकि महज 22 हजार 286 एडमिशन के साथ शेखपुरा सबसे नीचे है. इनके अलावा टॉप 10 में पूर्णिया, सीतामढ़ी, वैशाली, मधेपुरा, नालंदा और पटना शामिल है.

पढ़ें: करारी हार के बाद बदले तेवरों और रणनीति के साथ उतरेगी टीम इंडिया

बता दें कि यह लगातार दूसरा साल है, जब बच्चों को बिना परीक्षा के ही अगली कक्षा में प्रोन्नत कर दिया गया है. ऐसा कोरोना संक्रमण की वजह से पैदा हुए हालात के कारण किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.