ETV Bharat / city

JDU का पोस्टर के जरिए हमला, 'नीतीश विकास के जनक, तो लालू को संपत्ति अर्जित करने की सनक' - poster war in bihar

पहले पोस्टर में नीतीश कुमार को 'विकास का जनक', तो लालू यादव को 'संपति अर्जन करने की सनक' के साथ दिखाया गया है. वहीं, दूसरे पोस्टर में नीतीश को 'विकास करने वाला रथी' और लालू को 'भ्रष्टाचार का सारथी' बताया गया है.

poster
poster
author img

By

Published : Jan 30, 2020, 12:35 PM IST

पटना: आरजेडी और जेडीयू के बीच पोस्टर वॉर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. पटना की सड़कों पर लगातार नए-नए स्लोगन के साथ दोनों दल एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं. गुरुवार को भी जेडीयू ने पटना के इनकम टैक्स गोलंबर पर 2 छोटे-छोटे पोस्टर लगाकर लालू यादव पर निशाना साधा.

जेडीयू का नया पोस्टर
जेडीयू ने 2 नए पोस्टर जारी किए हैं. पहले पोस्टर में नीतीश कुमार को 'विकास का जनक', तो लालू यादव को 'संपत्ति अर्जन करने की सनक' के साथ दिखाया गया है. वहीं, दूसरे पोस्टर में नीतीश को 'विकास करने वाला रथी' और लालू को 'भ्रष्टाचार का सारथी' बताया गया है.

पेश है रिपोर्ट

कार्यकाल पर हमला जारी
दरअसल, जेडीयू ने पोस्टर के जरिए आरजेडी के कार्यकाल पर हमला बोलना शुरू किया. उसके बाद आरजेडी की तरफ से भी पोस्टर के जरिए जवाब दिया जाने लगा. इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने भी शिक्षा को लेकर यात्रा की और अब तेजस्वी एक बार फिर बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर निकलने वाले हैं. यात्राओं का दौर जारी है. इधर पोस्टर के जरिए एक-दूसरे पर हमला बोलने की सियासत भी लगातार जारी है.

poster
राजद की ओर से जारी पोस्टर

यह भी पढ़ें- चुनावी साल में पोस्टर और यात्रा के इर्द-गिर्द नजर आ रही बिहार की सियासत

पटना: आरजेडी और जेडीयू के बीच पोस्टर वॉर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. पटना की सड़कों पर लगातार नए-नए स्लोगन के साथ दोनों दल एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं. गुरुवार को भी जेडीयू ने पटना के इनकम टैक्स गोलंबर पर 2 छोटे-छोटे पोस्टर लगाकर लालू यादव पर निशाना साधा.

जेडीयू का नया पोस्टर
जेडीयू ने 2 नए पोस्टर जारी किए हैं. पहले पोस्टर में नीतीश कुमार को 'विकास का जनक', तो लालू यादव को 'संपत्ति अर्जन करने की सनक' के साथ दिखाया गया है. वहीं, दूसरे पोस्टर में नीतीश को 'विकास करने वाला रथी' और लालू को 'भ्रष्टाचार का सारथी' बताया गया है.

पेश है रिपोर्ट

कार्यकाल पर हमला जारी
दरअसल, जेडीयू ने पोस्टर के जरिए आरजेडी के कार्यकाल पर हमला बोलना शुरू किया. उसके बाद आरजेडी की तरफ से भी पोस्टर के जरिए जवाब दिया जाने लगा. इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने भी शिक्षा को लेकर यात्रा की और अब तेजस्वी एक बार फिर बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर निकलने वाले हैं. यात्राओं का दौर जारी है. इधर पोस्टर के जरिए एक-दूसरे पर हमला बोलने की सियासत भी लगातार जारी है.

poster
राजद की ओर से जारी पोस्टर

यह भी पढ़ें- चुनावी साल में पोस्टर और यात्रा के इर्द-गिर्द नजर आ रही बिहार की सियासत

Intro:एंकर राजद और ज द यू के बीच पोस्टर वार रुकने का नाम नही ले रहा है लगातार पटना की सड़कों पर नए नए स्लोगन के साथ राजद और जदयू एक दूसरे को नीचे दिखाने का सिलसिला जारी है आज भी ज द यू ने पटना के इनकम टैक्स गोलंबर पर दो छोटे छोटे पोस्टर लगाकर लालू यादव पर निशाना साधा है पहली पोस्टर में नीतीश को विकास का जनक बताया है तो लालू को संपति अर्जन करने की सनक के साथ दिखाया है


Body: दूसरी पोस्टर में भी कमोबेश वही चीजें दिखाई गई है दूसरी पोस्टर में जहां नीतीश कुमार को विकास करनेवाला रथी बताया गया है वहीं लालू यादव का तस्वीर लगा उसे भ्रस्टाचार का सारथी बताया है लगातार ज द यू ने दूसरे दिन लालू और उसके परिवार पर निशाना साधा है फिलहाल राजद खेमा दो दिन से चुप्पी साध रखा है वैसे राजद नेता बयानों के जरिये इसका जवाब जरूर देते रहे हैं


Conclusion: अब देखना दिलचस्प होगा कि राजद द्वारा अगला पोस्टर किस तरह का जारी किया जाएगा या पोस्टरवार थमेगी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.