ETV Bharat / city

नगर निगम चुनाव स्थगित होने के बाद सड़क पर उतरी BJP, मुख्यमंत्री का पुतला फूंका - मुख्यमंत्री का पुतला फूंका

पटना हाई कोर्ट के आदेश के बाद बिहार में नगर निकाय चुनाव स्थगित हो गया है. इसे लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है. विपक्ष को बैठे-बिठाए एक मुद्दा मिल गया है. आज गुरुवार काे बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ता और नेता सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका (BJP Burnt CM Nitish Effigy).

मुख्यमंत्री का फूंका पुतला
मुख्यमंत्री का फूंका पुतला
author img

By

Published : Oct 6, 2022, 5:42 PM IST

पटना: पटना हाई कोर्ट के आदेश के बाद बिहार में नगर निकाय चुनाव स्थगित हो गया है. इसे लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है. आज गुरुवार काे बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ता और नेता सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका (BJP burnt effigy of Chief Minister). बीजेपी के विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि लोगों को बताना है किस तरह से नीतीश कुमार पिछड़ा और अति पिछड़ा समाज के विरोधी हैं.

इसे भी पढ़ेंः 'EBC पर सुप्रीम कोर्ट जाकर समय न बर्बाद करें नीतीश, SC के आदेश पर तुरंत आयोग गठित करें'

चुनाव में आरक्षण के नियम का पालन नहींः अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि पूरे बिहार में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका गया है. घर-घर जाकर लोगों को यह बताया जाएगा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी जिद पर बिहार में सरकार चला रहे हैं. चुनाव में आरक्षण के नियम का पालन नहीं कर रहे हैं. नगर निकाय चुनाव में उन्होंने अति पिछड़ा समाज को आरक्षण नहीं दिया और काेर्ट ने इस पर रोक लगा दी है (Court stays municipal elections).

मुख्यमंत्री की नीयत में खोटः बीजेपी विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री की नीयत में खोट है और यही कारण है कि वह कोई भी काम ऐसा नहीं करते जिससे कि पिछड़ा और अति पिछड़ा समाज के लोगों को फायदा हो. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा पिछड़ा और अति पिछड़ा समाज को आगे बढ़ाने का काम करती है उसके उलट नीतीश कुमार मनमानी कर राज्य स्तरीय जो चुनाव होते हैं उसमें आरक्षण के रोस्टर को ही पूरी तरह से खत्म करना चाहते हैं.

इसे भी पढ़ेंः बिहार सरकार गैर कानूनी रूप से काम कर रही है, नीतीश कुमार के नीयत में खोट- रविशंकर प्रसाद

"घर-घर जाकर लोगों को यह बताने का काम करेंगे कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी जिद पर बिहार में सरकार चला रहे हैं. चुनाव में आरक्षण के नियम का पालन नहीं कर रहे हैं, यही कारण है कि नगर निकाय के चुनाव में उन्होंने अति पिछड़ा समाज को आरक्षण नहीं दिया और काेर्ट ने इस पर रोक लगा दी है"- अरुण कुमार सिन्हा, विधायक

विपक्ष को बैठे-बिठाए मुद्दा मिल गया: बीजेपी लगातार नीतीश कुमार को अति पिछड़ा विरोधी बता रही है और बीजेपी के नेताओं का कहना है कि जिस तरह से सुप्रीम कोर्ट ने कमेटी बनाने की बात की थी. कहीं न कहीं नीतीश कुमार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अवहेलना किया है यही कारण रहा कि पटना हाई कोर्ट अंततः नगर निकाय के चुनाव को स्थगित कर दिया है.

पटना: पटना हाई कोर्ट के आदेश के बाद बिहार में नगर निकाय चुनाव स्थगित हो गया है. इसे लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है. आज गुरुवार काे बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ता और नेता सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका (BJP burnt effigy of Chief Minister). बीजेपी के विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि लोगों को बताना है किस तरह से नीतीश कुमार पिछड़ा और अति पिछड़ा समाज के विरोधी हैं.

इसे भी पढ़ेंः 'EBC पर सुप्रीम कोर्ट जाकर समय न बर्बाद करें नीतीश, SC के आदेश पर तुरंत आयोग गठित करें'

चुनाव में आरक्षण के नियम का पालन नहींः अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि पूरे बिहार में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका गया है. घर-घर जाकर लोगों को यह बताया जाएगा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी जिद पर बिहार में सरकार चला रहे हैं. चुनाव में आरक्षण के नियम का पालन नहीं कर रहे हैं. नगर निकाय चुनाव में उन्होंने अति पिछड़ा समाज को आरक्षण नहीं दिया और काेर्ट ने इस पर रोक लगा दी है (Court stays municipal elections).

मुख्यमंत्री की नीयत में खोटः बीजेपी विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री की नीयत में खोट है और यही कारण है कि वह कोई भी काम ऐसा नहीं करते जिससे कि पिछड़ा और अति पिछड़ा समाज के लोगों को फायदा हो. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा पिछड़ा और अति पिछड़ा समाज को आगे बढ़ाने का काम करती है उसके उलट नीतीश कुमार मनमानी कर राज्य स्तरीय जो चुनाव होते हैं उसमें आरक्षण के रोस्टर को ही पूरी तरह से खत्म करना चाहते हैं.

इसे भी पढ़ेंः बिहार सरकार गैर कानूनी रूप से काम कर रही है, नीतीश कुमार के नीयत में खोट- रविशंकर प्रसाद

"घर-घर जाकर लोगों को यह बताने का काम करेंगे कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी जिद पर बिहार में सरकार चला रहे हैं. चुनाव में आरक्षण के नियम का पालन नहीं कर रहे हैं, यही कारण है कि नगर निकाय के चुनाव में उन्होंने अति पिछड़ा समाज को आरक्षण नहीं दिया और काेर्ट ने इस पर रोक लगा दी है"- अरुण कुमार सिन्हा, विधायक

विपक्ष को बैठे-बिठाए मुद्दा मिल गया: बीजेपी लगातार नीतीश कुमार को अति पिछड़ा विरोधी बता रही है और बीजेपी के नेताओं का कहना है कि जिस तरह से सुप्रीम कोर्ट ने कमेटी बनाने की बात की थी. कहीं न कहीं नीतीश कुमार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अवहेलना किया है यही कारण रहा कि पटना हाई कोर्ट अंततः नगर निकाय के चुनाव को स्थगित कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.