ETV Bharat / city

सुशांत सिंह मामले में महाराष्ट्र के गृह मंत्री के बयान से बिहार में सियासी उबाल, CBI जांच की मांग तेज

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद मुंबई पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया और जांच प्रक्रिया शुरू की. 40 दिन बीत जाने के बाद भी वो किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई. इस वजह से बिहार में राजनीतिक दलों में खासी नाराजगी देखी जा रही है.

CBI investigation in Sushant Singh Rajput Case
CBI investigation in Sushant Singh Rajput Case
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 1:46 PM IST

पटना: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. मामले में रोजना नए खुलासे हो रहे हैं. चौतरफा सीबीआई जांच की मांग भी उठ रही है. मुंबई पुलिस के ढुलमुल रवैये और महाराष्ट्र के गृह मंत्री के बयान के बाद से बिहार की राजनीतिक पार्टियों में उबाल है.

'मुंबई पुलिस पर भरोसा नहीं'
सुशांत की मौत के बाद मुंबई पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया और जांच प्रक्रिया शुरू की. 40 दिन बीत जाने के बाद भी मुंबई पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है. इन सबके बीच महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने सीबीआई जांच से इनकार कर दिया है. महाराष्ट्र सरकार के फैसले से बिहार के राजनीतिक दल खासे नाराज हैं. रालोसपा ने भी महाराष्ट्र सरकार के फैसले पर सवाल खड़े किए हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'मुंबई पुलिस की माफियाओं से सांठगांठ'
मुंबई पुलिस के रवैये पर बीजेपी ने सीधा हमला बोला है. पार्टी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि मुंबई पुलिस दोषियों को बचा रही है. उनकी कार्यशैली से साफ जाहिर होता है कि आरोपियों के साथ उनकी सांठगांठ है. महाराष्ट्र के गृह मंत्री के बयान पर भी पार्टी ने नाराजगी जाहिर की है.

इसे भी पढ़ें- पटना: बाढ़ के मुश्किल हालात में NDRF ने बचाई 2 बच्चों की जान

'सीबीआई जांच जरूरी'
जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि 40 दिन बीत जाने के बाद भी मुंबई पुलिस की जांच प्रक्रिया अधूरी है. उनकी पुलिस के रवैये की वजह से सुशांत के परिजनों ने पटना में एफआईआर दर्ज कराई है. पूरे मामले की जांच सीबीआई से होगी तभी दूध का दूध और पानी का पानी होगा.

सीबीआई जांच के बगैर परिजनों को न्याय नहीं
शक्ति सिंह गोहिल ने भी सीबीआई जांच की संभावना से इनकार किया था. हालांकि उनकी सहयोगी रालोसपा पार्टी के स्टैंड से नाराज है. रालोसपा का कहना है पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. पार्टी प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा है कि मुंबई पुलिस की जांच संदेह के घेरे में है. सीबीआई जांच के बगैर परिजनों को न्याय नहीं मिल सकता.

पटना: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. मामले में रोजना नए खुलासे हो रहे हैं. चौतरफा सीबीआई जांच की मांग भी उठ रही है. मुंबई पुलिस के ढुलमुल रवैये और महाराष्ट्र के गृह मंत्री के बयान के बाद से बिहार की राजनीतिक पार्टियों में उबाल है.

'मुंबई पुलिस पर भरोसा नहीं'
सुशांत की मौत के बाद मुंबई पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया और जांच प्रक्रिया शुरू की. 40 दिन बीत जाने के बाद भी मुंबई पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है. इन सबके बीच महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने सीबीआई जांच से इनकार कर दिया है. महाराष्ट्र सरकार के फैसले से बिहार के राजनीतिक दल खासे नाराज हैं. रालोसपा ने भी महाराष्ट्र सरकार के फैसले पर सवाल खड़े किए हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'मुंबई पुलिस की माफियाओं से सांठगांठ'
मुंबई पुलिस के रवैये पर बीजेपी ने सीधा हमला बोला है. पार्टी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि मुंबई पुलिस दोषियों को बचा रही है. उनकी कार्यशैली से साफ जाहिर होता है कि आरोपियों के साथ उनकी सांठगांठ है. महाराष्ट्र के गृह मंत्री के बयान पर भी पार्टी ने नाराजगी जाहिर की है.

इसे भी पढ़ें- पटना: बाढ़ के मुश्किल हालात में NDRF ने बचाई 2 बच्चों की जान

'सीबीआई जांच जरूरी'
जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि 40 दिन बीत जाने के बाद भी मुंबई पुलिस की जांच प्रक्रिया अधूरी है. उनकी पुलिस के रवैये की वजह से सुशांत के परिजनों ने पटना में एफआईआर दर्ज कराई है. पूरे मामले की जांच सीबीआई से होगी तभी दूध का दूध और पानी का पानी होगा.

सीबीआई जांच के बगैर परिजनों को न्याय नहीं
शक्ति सिंह गोहिल ने भी सीबीआई जांच की संभावना से इनकार किया था. हालांकि उनकी सहयोगी रालोसपा पार्टी के स्टैंड से नाराज है. रालोसपा का कहना है पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. पार्टी प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा है कि मुंबई पुलिस की जांच संदेह के घेरे में है. सीबीआई जांच के बगैर परिजनों को न्याय नहीं मिल सकता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.