पटना: कोरोनाकाल में सफल बिहार विधानसभा चुनाव के सफल मतदान के बाद आगामी 10 नवंबर को मतगणना होनी है. इसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं. खासकर सुरक्षा को लेकर कड़े प्रबंध किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती रहेगी.
राजधानी पटना समेत बिहार के 38 जिलों में मतगणना सेंटर पुलिस छावनी में तब्दील रहेगा. पुलिस मुख्यालय की मानें तो मतगणना स्थल पर तीन स्तर पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. 19 कंपनी पारा मिलिट्री फोर्स लगाई गई है. चुनाव परिणाम के बाद असामाजिक तत्व कोई गड़बड़ी न कर सके इसका खास ख्याल रखा जा रहा है.
पटना में पुलिस मुस्तैद
पटना के एसके पुरी थाना क्षेत्र के एएन कॉलेज में पटना जिला के 14 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना होनी है. मतगणना कार्य पूरी तरह से पारदर्शी हो इसके लिए सीसीटीवी कैमरे के साथ 500 पुलिस बल को तैनात किया गया है. पुलिस मुख्यालय ने बताया कि मतगणना केंद्र के बाहर सुरक्षा और विधि व्यवस्था बनाए रखें की पूरी तैयारी कर ली गई है. साथ ही सुरक्षा कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि मतगणना के दिन बड़े वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बाधित रहेगा. साथ ही पुलिस मुख्यालय ने आईजी रेंज के अधिकारी संजय सिंह को निर्देश दिया कि विशेष सुरक्षा व्यवस्था का गठन किया जाए.
सुबह 7 बजे से शुरू होगी मतगणना
पुलिस मुख्यालय की मानें तो राजधानी पटना समेत नक्सली प्रभावित क्षेत्रों और दियारा क्षेत्रों में मतगणना सेंटर पर अतिरिक्त पैरामिलिट्री फोर्स और बिहार पुलिस के जवान की तैनाती की गई है. मतगणना सेंटर के आसपास करीब आधा किलोमीटर के परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. मतगणना कर्मियों और मीडिया सहित प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं को सभी सुरक्षा जांच से गुजरना होगा. कल सुबह 7 बजे से मतगणना कार्य प्रारंभ होगा. सुबह 5 बजे से ही पुलिसकर्मियों की तैनाती मतगणना सेंटर के आसपास प्रारंभ हो जाएगी, जो देर रात तक मतगणना सेंटर के इर्द-गिर्द रहेगी.