पटना : राज्य में पुलिस में सिपाही के 8415 पदों के लिए रविवार के दिन परीक्षा चल रही है. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई है. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरु हो चुकी है, जो 12 बजे खत्म होगी. वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगी.
ये भी पढ़ें : डॉक्टर की लापरवाही से प्रसव के दौरान महिला की मौत, प्राथमिकी दर्ज
सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में परीक्षा शुरू होने के 20 मिनट पहले प्रवेश कर जाना अनिवार्य है. बताते चलें कि बिहार पुलिस में सिपाही के लिए 8415 पदों के लिए होने वाली लिखित परीक्षा 14 मार्च और 21 मार्च को आयोजित की जा रही है और इसमें 11 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं. राजधानी पटना की बात करें तो यहां 21 मार्च के दिन सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा नहीं है क्योंकि उस दिन बीपीएससी की परीक्षा है.
ये भी पढ़ें : पटना: पंचायतों को सशक्त बनाने को लेकर विधानमंडल से करीब 10 हजार करोड़ के बजट की मंजूरी
सिपाही भर्ती के लिए होने वाले लिखित परीक्षा में पटना में 43 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं और यहां 24 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा सेंटर में प्रवेश करने के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन करना अनिवार्य है. जिला प्रशासन ने सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की है.