ETV Bharat / city

पटना: मुहर्रम को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर - etv bihar news

पटना में मोहर्रम को लेकर पुलिस अलर्ट (Police Alert Regarding Muharram in Patna) मोड पर है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चौक-चौराहों के साथ-साथ संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों में पुलिस के जवान तैनात किए जाएंगे. इसके आलवा सोशल साइट और सोशल मीडिया पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 3, 2022, 8:31 PM IST

पटना: राजधानी पटना में 9 अगस्त को आयोजित होने वाले मुहर्रम को लेकर पटना पुलिस काफी सतर्क (Patna Police Alert About Muharram) नजर आ रही है. इसी कड़ी में मुहर्रम से जुड़ी हुई सुरक्षा मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी टाउन अशोक कुमार सिंह (DSP Town Ashok Kumar Singh) ने बताया कि इस वर्ष मुहर्रम पर्व को लेकर पटना पुलिस की टीम ने अपनी पैनी निगाह सोशल साइट पर भी बना कर रखी है. तो वहीं दूसरी ओर सभी संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी.

ये भी पढ़ें- कटिहार में मुहर्रम के दौरान हिंसक भीड़ का गाड़ी सवार पर हमला

मुहर्रम को लेकर पटना पुलिस सतर्क : दरअसल मुहर्रम को लेकर पटना के सभी थानों में शांति समिति की बैठक आहूत करने के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. इसी कड़ी में इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी टाउन अशोक कुमार सिंह ने बताया है कि वरीय पुलिस पदाधिकारियों के आदेश के बाद पटना के सभी थानों में शांति समिति की बैठक की जा रही है और पटना पुलिस की टीम मुहर्रम पर्व की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद है.

'इस पर्व के दौरान सभी उपद्रवी और असामाजिक तत्वों पर पटना पुलिस की विशेष निगाह है. अगर इस पर्व के दौरान किसी भी तरह के उपद्रवी और सामाजिक तत्व उपद्रव करने की कोशिश करते हैं. उन्हें सीआरपीसी अधिनियम के तहत दंडित करने से पुलिसकर्मी पीछे नहीं हटेंगे और इस पूरे मामले को लेकर एसडीएम के पास प्रतिवेदन भी दिया जा रहा है. पूर्व की भांति इस वर्ष भी मुहर्रम पर्व के दौरान पटना के हर चौक-चौराहों पर पटना पुलिस की टीम को तैनात करने के साथ-साथ संवेदनशील और अति संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त मात्रा में फोर्स का डेप्लॉयमेंट किया जाएगा. पटना पुलिस की टीम इस पर्व को लेकर पूरी तरह से चौकस के साथ-साथ अलर्ट मोड पर है.' - अशोक कुमार सिंह, डीएसपी टाउन

सोशल साइट पर पटना पुलिस की पैनी नजर : डीएसपी टाउन अशोक कुमार सिंह ने बताया कि हाल के दिनों में सोशल साइट पर कुछ उपद्रवी तत्व दो पक्षों के बारे में अनाप-शनाप लिख रहे हैं. ऐसे में मोहर्रम पर्व को देखते हुए पटना पुलिस की टीम ने सोशल साइट पर भी अपनी पैनी निगाह बना रखी है. सोशल साइट या सोशल मीडिया पर दो समुदाय के आपसी सौहार्द और प्रेम को बिगाड़ने वाला किसी तरह के आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले लोगों पर भी पटना पुलिस की टीम कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगी. ऐसे लोगों से पुलिस ने सख्ती से निपटने की तैयारी कर रखी है.

पटना: राजधानी पटना में 9 अगस्त को आयोजित होने वाले मुहर्रम को लेकर पटना पुलिस काफी सतर्क (Patna Police Alert About Muharram) नजर आ रही है. इसी कड़ी में मुहर्रम से जुड़ी हुई सुरक्षा मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी टाउन अशोक कुमार सिंह (DSP Town Ashok Kumar Singh) ने बताया कि इस वर्ष मुहर्रम पर्व को लेकर पटना पुलिस की टीम ने अपनी पैनी निगाह सोशल साइट पर भी बना कर रखी है. तो वहीं दूसरी ओर सभी संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी.

ये भी पढ़ें- कटिहार में मुहर्रम के दौरान हिंसक भीड़ का गाड़ी सवार पर हमला

मुहर्रम को लेकर पटना पुलिस सतर्क : दरअसल मुहर्रम को लेकर पटना के सभी थानों में शांति समिति की बैठक आहूत करने के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. इसी कड़ी में इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी टाउन अशोक कुमार सिंह ने बताया है कि वरीय पुलिस पदाधिकारियों के आदेश के बाद पटना के सभी थानों में शांति समिति की बैठक की जा रही है और पटना पुलिस की टीम मुहर्रम पर्व की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद है.

'इस पर्व के दौरान सभी उपद्रवी और असामाजिक तत्वों पर पटना पुलिस की विशेष निगाह है. अगर इस पर्व के दौरान किसी भी तरह के उपद्रवी और सामाजिक तत्व उपद्रव करने की कोशिश करते हैं. उन्हें सीआरपीसी अधिनियम के तहत दंडित करने से पुलिसकर्मी पीछे नहीं हटेंगे और इस पूरे मामले को लेकर एसडीएम के पास प्रतिवेदन भी दिया जा रहा है. पूर्व की भांति इस वर्ष भी मुहर्रम पर्व के दौरान पटना के हर चौक-चौराहों पर पटना पुलिस की टीम को तैनात करने के साथ-साथ संवेदनशील और अति संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त मात्रा में फोर्स का डेप्लॉयमेंट किया जाएगा. पटना पुलिस की टीम इस पर्व को लेकर पूरी तरह से चौकस के साथ-साथ अलर्ट मोड पर है.' - अशोक कुमार सिंह, डीएसपी टाउन

सोशल साइट पर पटना पुलिस की पैनी नजर : डीएसपी टाउन अशोक कुमार सिंह ने बताया कि हाल के दिनों में सोशल साइट पर कुछ उपद्रवी तत्व दो पक्षों के बारे में अनाप-शनाप लिख रहे हैं. ऐसे में मोहर्रम पर्व को देखते हुए पटना पुलिस की टीम ने सोशल साइट पर भी अपनी पैनी निगाह बना रखी है. सोशल साइट या सोशल मीडिया पर दो समुदाय के आपसी सौहार्द और प्रेम को बिगाड़ने वाला किसी तरह के आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले लोगों पर भी पटना पुलिस की टीम कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगी. ऐसे लोगों से पुलिस ने सख्ती से निपटने की तैयारी कर रखी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.