पटना: पीएमसीएच के मरीज अब देख सकेंगे कि उनका इलाज कौन से डॉक्टर करने वाले हैं. अस्पताल प्रबंधन की तरफ से इमरजेंसी वॉर्ड के बाहर डिजिटल बोर्ड लगाया जाएगा. जिस पर मरीजों को अपने डॉक्टर की पूरी जानकारी मिलेगी.
मरीजों को मिलेगी पूरी जानकारी
पटना मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विद्यापति चौधरी ने बताया कि इमरजेंसी वॉर्ड में डिस्प्ले बोर्ड लगाया जाएगा. इसमें ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों का नाम, इलाज कर रहे डॉक्टर का नाम और उनके शिफ्ट की पूरी जानकारी दिखाई जाएगी.
-
बिहार से बांग्लादेशी आतंकी गिरफ्तार, कोलकाता STF ने गया से दबोचा#Jamaat #Terrorist #Gaya #BiharPolice https://t.co/aZTEf1hSFH
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 26, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">बिहार से बांग्लादेशी आतंकी गिरफ्तार, कोलकाता STF ने गया से दबोचा#Jamaat #Terrorist #Gaya #BiharPolice https://t.co/aZTEf1hSFH
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 26, 2019बिहार से बांग्लादेशी आतंकी गिरफ्तार, कोलकाता STF ने गया से दबोचा#Jamaat #Terrorist #Gaya #BiharPolice https://t.co/aZTEf1hSFH
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 26, 2019
बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त करने के आदेश
इस डिजिटल बोर्ड के माध्यम से मरीजों को अपने डॉक्टर का नाम और उनकी शिफ्ट के बारे में जानने में आसानी होगी. इसके साथ ही अस्पताल के प्राचार्य ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के आदेशानुसार पीएमसीएच में स्वास्थ्य सेवा और अन्य बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त करने को लेकर सभी विभागाध्यक्ष को निर्देश दे दिया गया है.