ETV Bharat / city

कोरोना को लेकर PM मोदी का मुख्यमंत्रियों से संवाद, CM नीतीश भी शामिल - ETV bharat Bihar Latest News

प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना को लेकर लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. पीएम ने कहा है कि मास्क लगाना, नियमित अंतराल पर हाथ धोते रहना और बचाव के लिए जो भी जरूरी उपाय हैं, आप उनका पालन करते रहें.

PM MODI
PM MODI
author img

By

Published : Apr 27, 2022, 9:06 AM IST

Updated : Apr 27, 2022, 1:22 PM IST

पटना: देश में एक बार फिर से कोरोना के मामले (Corona in India) बढ़ रहे हैं. बिहार सरकार भी इसको लेकर अलर्ट है. संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से संवाद कर रहे हैं. पीएम मोदी देश में कोविड-19 की स्थिति पर मुख्यमंत्रियों से संवाद कर रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसमें हिस्सा ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 'बिहार में हीट वेव के कारण जरूरी हुआ तो बंद हो सकता है स्कूल', शिक्षा मंत्री का बयान

इस संवाद के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने देश में कोरोना के हालातों पर प्रजेंटेशन दिया. प्रधानमंत्री ने देश में एक बार फिर से बढ़ते कोविड-19 संक्रमण के मामलों के मद्देनजर देशवासियों से सतर्क रहने, मास्क पहनने, उचित दूरी का पालन करने और लगातार हाथ धोने जैसे बचाव के सभी उपायों का पालन करने का आग्रह किया है.

कोरोना से रहें सतर्क: आकाशवाणी के मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' की ताजा कड़ी में प्रधानमंत्री ने कहा था कि आने वाले दिनों में ईद, अक्षय तृतीया, भगवान परशुराम की जयंती और वैशाख बुद्ध पूर्णिमा का त्योहार मनाया जाएगा. उन्होंने कहा, 'ये सभी त्योहार संयम, पवित्रता, दान और सद्भाव पर बल देते हैं और आप सभी को मैं इसकी अग्रिम शुभकामनाएं देता हूं. प्रधानमंत्री ने कहा कि इन पर्वों को खूब उल्लास और सौहार्द के साथ मनाइए, लेकिन इन सबके बीच सभी को कोरोना से भी सतर्क रहना है.

ये भी पढ़ें: कोरोना की ताजा स्थिति पर मुख्यमंत्रियों संग संवाद करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री की सावधानी बरतने की अपील: पीएम ने कहा, 'मास्क लगाना, नियमित अंतराल पर हाथ धोते रहना और बचाव के लिए जो भी जरुरी उपाय हैं, आप उनका पालन करते रहें.' बता दें कि मंगलवार को एक दिन में देश में कोविड-19 के 2,483 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,30,62,569 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 15,636 रह गई है.

बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत के 1399 मामले दर्ज किए गए. इनमें असम में संक्रमण से मौत के मामलों के पुन: मिलान के बाद 1,347 मामले और केरल में मौत के 47 मामलों के अलावा पंजाब में संक्रमण से मौत के चार और दिल्ली में एक मामला सामने आया. नए मामलों के बाद देश में संक्रमण से कुल मृतक संख्या बढ़कर 5,23,622 हो गई है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 1,204 मामले

जून में पीक पर कोरोना की चौथी लहर!: जानकारों का कहना है कि जून में कोरोना की चौथी लहर पीक पर होगी और इसका असर अक्टूबर तक बना रहेगा. चौथी लहर में कोरोना को ओमीक्रोन वैरिएंट BA.2 का प्रकोप रहेगा. आईआईटी कानपुर ने डेटा और रिपोर्ट साझा किया है. रिपोर्ट के मुताबिक जून के अंत में कोरोना की चौथी लहर शुरू होगी. कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण आईआईटी एक्सपर्ट का यह अनुमान सही साबित हो सकता है. चौथी लहर सितंबर और अक्टूबर तक जारी रहेगी.

IIT कानपुर की रिपोर्ट: आईआईटी कानपुर की ओर से पहले की गई तीन भविष्यवाणियां सही साबित हुई हैं. चौथी लहर के बारे में जारी रिपोर्ट साइंटिफिक डेटा पर आधारित है, इसलिए इसे खारिज नहीं किया जा सकता है. चौथी लहर में कोरोना के केस की संख्या कम होंगी, ऐसा दावा नहीं किया जा सकता है. कोरोना के नए वैरिएंट की जांच चल रही है. अभी इसे ओमीक्रोन की सबलाइनेज माना जा रहा है. एक-दो दिन में वैरिएंट से जुड़ी जानकारी सामने आ जाएगी.

डॉक्टर से लें सलाह: अगले दो सप्ताह में कोविड के मामलों में तेजी दिखने लगेगी. जिन लोगों को बुखार, खांसी और सर्दी के लक्षण दिखें तो तुरंत टेस्ट कराकर डॉक्टर की सलाह लें. बता दें कि दिल्ली और मुंबई समेत कई राज्यों में कोरोना के BA.2.12 म्यूटेंट से लोग प्रभावित होने लगे हैं. दिल्ली-एनसीआर में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. इस कारण सभी राज्यों ने फिर से कोविड प्रोटोकॉल को लागू कर दिया है.

ये भी पढ़ें: जून के अंत में पीक पर होगी कोरोना की चौथी लहर, सितंबर तक दिखेगा असर

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: देश में एक बार फिर से कोरोना के मामले (Corona in India) बढ़ रहे हैं. बिहार सरकार भी इसको लेकर अलर्ट है. संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से संवाद कर रहे हैं. पीएम मोदी देश में कोविड-19 की स्थिति पर मुख्यमंत्रियों से संवाद कर रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसमें हिस्सा ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 'बिहार में हीट वेव के कारण जरूरी हुआ तो बंद हो सकता है स्कूल', शिक्षा मंत्री का बयान

इस संवाद के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने देश में कोरोना के हालातों पर प्रजेंटेशन दिया. प्रधानमंत्री ने देश में एक बार फिर से बढ़ते कोविड-19 संक्रमण के मामलों के मद्देनजर देशवासियों से सतर्क रहने, मास्क पहनने, उचित दूरी का पालन करने और लगातार हाथ धोने जैसे बचाव के सभी उपायों का पालन करने का आग्रह किया है.

कोरोना से रहें सतर्क: आकाशवाणी के मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' की ताजा कड़ी में प्रधानमंत्री ने कहा था कि आने वाले दिनों में ईद, अक्षय तृतीया, भगवान परशुराम की जयंती और वैशाख बुद्ध पूर्णिमा का त्योहार मनाया जाएगा. उन्होंने कहा, 'ये सभी त्योहार संयम, पवित्रता, दान और सद्भाव पर बल देते हैं और आप सभी को मैं इसकी अग्रिम शुभकामनाएं देता हूं. प्रधानमंत्री ने कहा कि इन पर्वों को खूब उल्लास और सौहार्द के साथ मनाइए, लेकिन इन सबके बीच सभी को कोरोना से भी सतर्क रहना है.

ये भी पढ़ें: कोरोना की ताजा स्थिति पर मुख्यमंत्रियों संग संवाद करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री की सावधानी बरतने की अपील: पीएम ने कहा, 'मास्क लगाना, नियमित अंतराल पर हाथ धोते रहना और बचाव के लिए जो भी जरुरी उपाय हैं, आप उनका पालन करते रहें.' बता दें कि मंगलवार को एक दिन में देश में कोविड-19 के 2,483 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,30,62,569 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 15,636 रह गई है.

बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत के 1399 मामले दर्ज किए गए. इनमें असम में संक्रमण से मौत के मामलों के पुन: मिलान के बाद 1,347 मामले और केरल में मौत के 47 मामलों के अलावा पंजाब में संक्रमण से मौत के चार और दिल्ली में एक मामला सामने आया. नए मामलों के बाद देश में संक्रमण से कुल मृतक संख्या बढ़कर 5,23,622 हो गई है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 1,204 मामले

जून में पीक पर कोरोना की चौथी लहर!: जानकारों का कहना है कि जून में कोरोना की चौथी लहर पीक पर होगी और इसका असर अक्टूबर तक बना रहेगा. चौथी लहर में कोरोना को ओमीक्रोन वैरिएंट BA.2 का प्रकोप रहेगा. आईआईटी कानपुर ने डेटा और रिपोर्ट साझा किया है. रिपोर्ट के मुताबिक जून के अंत में कोरोना की चौथी लहर शुरू होगी. कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण आईआईटी एक्सपर्ट का यह अनुमान सही साबित हो सकता है. चौथी लहर सितंबर और अक्टूबर तक जारी रहेगी.

IIT कानपुर की रिपोर्ट: आईआईटी कानपुर की ओर से पहले की गई तीन भविष्यवाणियां सही साबित हुई हैं. चौथी लहर के बारे में जारी रिपोर्ट साइंटिफिक डेटा पर आधारित है, इसलिए इसे खारिज नहीं किया जा सकता है. चौथी लहर में कोरोना के केस की संख्या कम होंगी, ऐसा दावा नहीं किया जा सकता है. कोरोना के नए वैरिएंट की जांच चल रही है. अभी इसे ओमीक्रोन की सबलाइनेज माना जा रहा है. एक-दो दिन में वैरिएंट से जुड़ी जानकारी सामने आ जाएगी.

डॉक्टर से लें सलाह: अगले दो सप्ताह में कोविड के मामलों में तेजी दिखने लगेगी. जिन लोगों को बुखार, खांसी और सर्दी के लक्षण दिखें तो तुरंत टेस्ट कराकर डॉक्टर की सलाह लें. बता दें कि दिल्ली और मुंबई समेत कई राज्यों में कोरोना के BA.2.12 म्यूटेंट से लोग प्रभावित होने लगे हैं. दिल्ली-एनसीआर में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. इस कारण सभी राज्यों ने फिर से कोविड प्रोटोकॉल को लागू कर दिया है.

ये भी पढ़ें: जून के अंत में पीक पर होगी कोरोना की चौथी लहर, सितंबर तक दिखेगा असर

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Apr 27, 2022, 1:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.