पटना: राजधानी में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन ठप पड़ गया है. तेज बारिश के कारण सड़कें झील में तब्दील हो गईं हैं. आलम यह है कि लोगों का जीवन नाव के सहारे चल रहा है. पटना के हर गली, मोहल्ले, सड़कों पर इस कदर पानी भर गया है कि पैदल चलने वाले तो परेशान है हीं वाहनों का भी परिचालन इससे प्रभावित हो रहा है.
3 दिनों का रेड अलर्ट
गौरतलब है कि राजधानी में मौसम विभाग ने 3 दिनों का रेड अलर्ट जारी किया है. इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को आपातकालीन बैठक बुलाई. वहीं, राजधानी पटना में हो रही लगातार बारिश को लेकर जिला प्रशासन भी काफी सतर्क दिख रहा है. इस बाबत पटना जिलाधिकारी कुमार रवि और एसएसपी गरिमा मलिक ने नगर निगम की टीम के साथ पटना कुर्जी संप हाउस से लेकर एनआईटी घाट संप हाउस तक का निरीक्षण किया.
राजेन्द्र नगर इलाके में बारिश के चलते 5 फीट से ज्यादा पानी जमा हो गया. इसी बीच एक एक रिक्शा वाला फंस गया. काफी मुश्किल के बाद वो अपने रिक्शे को वहां से बाहर निकाल पाया.
जलमग्न पटना में कॉलेज में गर्ल्स फंस गयी थीं. JCB को कॉल करके बुलाया गया. इसके सहयोग से लड़कियों को बाहर निकाला गया. राजधानी के कई इलाकों में जेसीबी से लोगों को बाहर निकाला जा रहा है.
भारी बारिश के कारण अशोक नगर इलाके में घरों के आगे तालाब जैसी स्थिति बन गई है. लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. लोगों को नाव से रेस्क्यू किया जा रहा है.
यातायात ठप
लगातार हो रही बारिश के कारण पटना की सड़कों पर बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. यही कारण है कि शहर में यातायात ठप हो गया है. लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने में परेशानी हो रही है. ऑटो सहित अन्य सवारी गाड़ियों का परिचाल बंद है. हालांकि सिटी बस चल रही है, लेकिन उसकी भी संख्या कम है.