पटनाः नया साल शुरू होते ही जनता की जेब पर सरकार की तिरछी नजर है. सरकार ने एक बार फिर पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ा दी है. बीती रात से पेट्रोल और डीजल के बढ़े हुए दर लागू हो गए हैं. कीमत बढ़ने के बाद पटना में पेट्रोल 80.08 तो डीजल 73.10 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
जनता है त्रस्त
पेट्रोल पंप पर गाड़ी में तेल भराने आए लोगों ने कहा कि सरकार महंगाई पर लगाम नहीं लगा पा रही है. महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है. पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इससे आम जनता त्रस्त है. सरकार को बढ़ती महंगाई पर लगाम लगाना चाहिए. पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने से सभी चीजों के दाम बढ़ जाते हैं.
ये भी पढ़ेंः नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : मोतिहारी में मासूम बच्चों ने छेड़ी मुहिम, देखें खास रिपोर्ट
पेट्रोल और डीजल के नए दर
बता दें कि शुक्रवार आधी रात से पहले पटना में पेट्रोल की कीमत 79.90 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 71 रुपये प्रति लीटर थी. पेट्रोल की कीमत में 18 पैसे की बढ़ोतरी की गई है. जो कि अब 80.08 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं, डीजल की कीमत में 2.10 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. जो कि अब 73.10 रुपये प्रति लीटर हो गया है.