पटना: लॉकडाउन में मिली थोड़ी ढील के समय से ही पटना एयरपोर्ट से घरेलू विमान सेवा जारी है. फिलहाल पटना एयरपोर्ट से 24 जोड़ी विमान परिचालित किए जा रहे हैं. लेकिन इन सबके बीच एयरपोर्ट पर लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं, जो चिंता का विषय बना हुआ है.
सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे लोग
एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या बढ़ती चली जा रही है. यात्री विमान से उतरने के बाद कोरोना संक्रमण काल में भी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं. बिहार में बढ़ रहे मरीजों की संख्या के मद्देनजर इस दौर में ये चिंता का विषय बनते चला जा रहा है.
गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे लोग
पटना एयरपोर्ट से घरेलू विमान सेवा की शुरुआत 25 मई से की गई थी. शुरुआती दौर में यात्रियों की संख्या कम होने के कारण कई विमानों को रद्द भी किया गया था. लेकिन अब अनलॉक में यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है. एयरपोर्ट के अंदर तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया जा रहा है. लेकिन एयरपोर्ट के बाहर खुले परिसर में किसी भी तरह की गाइडलाइन का यात्री पालन करते नजर नहीं आते हैं.
लोगों की लापरवाही खतरनाक
बिहार में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. सिर्फ राजधानी में 13 सौ से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव हुए है. पटना के कई बड़े अस्पतालों में डॉक्टर सहित नर्स भी कोरोना संक्रमित हैं. मुख्यमंत्री आवास तक भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. इन हालातों में भी लोगों की लापरवाही संक्रमण को और भी बढ़ावा देगी.