ETV Bharat / city

इंडिया-पाक वर्ल्ड T-20 मैच को लेकर उत्साहित हैं क्रिकेट प्रेमी, घरों में टीवी से चिपके लोग - पटना न्यूज

भारत और पाक क्रिकेट इतिहास साल 1952 में इन दोनों के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच से हुई थी. इसके बाद से ये दोनों देश वनडे और टी-20 में भी कई बार आमने-सामने आ चुके हैं. ऐसे में खास बात ये है कि भारत ने टेस्ट, वनडे और टी-20, तीनों ही फॉर्मेट के पहले मैच की भिड़ंत में पाक को मात दी है.

इंडिया-पाक T-20 मैच को लेकर लोगों में उत्साह
इंडिया-पाक T-20 मैच को लेकर लोगों में उत्साह
author img

By

Published : Oct 24, 2021, 4:58 PM IST

पटना: टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में भारत और पाकिस्तान (India-Pak) के बीच होने वाले आज के महा मुकाबले को लेकर लोगों का उत्साह चरम पर है और लोग बेसब्री से मैच शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. शाम में मैच के समय एक भी पल मैच मिस ना हो इसके लिए लोग शाम का काम सुबह में ही करके निपटा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- आज 'महामुकाबला' : इतिहास गवाह है...जब-जब भिड़ा, तब-तब पिटा पाक

शाम के लिए सब्जी लोग सुबह ही खरीद लिए है. एक तो रविवार ऊपर से भारत और पाकिस्तान का क्रिकेट मैच ऐसे में लोग इस मैच का पूरा आनंद उठाने के लिए बेताब हैं. शाम के समय अन्य लोगों से मिलने का कार्यक्रम लोगों ने कैंसिल कर दिया है और सभी का इरादा शाम 7:00 बजे से ही घर में टीवी से चिपक कर बैठने का है. तब तक जब तक की मैच खत्म ना हो.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- भारत-पाक महामुकाबला: ईशान बढ़ाएंगे शान.. धड़कनें तेज.. बस कुछ घंटे बाकी

युवक सनी कुमार ने बताया कि वह दुकान चलाते हैं और शाम होने के पहले ही वक्त दुकान बंद कर घर निकल जाएंगे. मैच का पूरा आनंद लेंगे. उन्होंने बताया कि घर में जितने भी जरूरी काम है उसे निपटा लिए हैं. शाम का सब्जी को सुबह ही खरीद लाए हैं ताकि मैच देखने के समय उन्हें कोई डिस्टरबेंस ना हो.

'किसी काम के लिए बाहर जाना नहीं पड़े. बिहार का भी एक लड़का इशान किशन वर्ल्ड कप टीम में है और काफी अच्छी फॉर्म में है. ईशान किशन के कारण मैच देखने का रोमांच और अधिक बढ़ गया है. मैच शुरू होने का उन्हें बेसब्री से इंतजार है.' : सनी कुमार, क्रिकेट प्रेमी

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप : इंडिया vs पाकिस्तान टी-20 मैच पर आपत्तियां, योग गुरु रामदेव ने भी दिया बयान

युवक राहुल कुमार ने बताया कि शाम को पूरा समय उन्हें टीवी पर मैच देखना है. मैच शुरू होने का उन्हें सुबह से ही इंतजार है. सभी काम जल्दी-जल्दी निपटा रहे हैं और काम खत्म कर जल्दी घर जाना है. घर जाकर मैच का पूरा आनंद लेना है. बहुत लंबे समय के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच कोई मैच हो रहा है. भारत-पाकिस्तान का मैच का एक अलग रोमांच होता है और इस रोमांच के शुरू होने का उन्हें इंतजार है.

युवक गौरव कुमार ने कहा कि- 'मैच शुरू होने का उन्हें सुबह से इंतजार है और वह यही प्रतीक्षा में है कि मैच जल्द शुरू हो. मैच में भारत को जीतते हुए देखें. वर्ल्ड कप में भारत पाकिस्तान से हमेशा अनबीटेबल रहा है और यह रिकॉर्ड इस बार भी कायम रहे यह दुआ करते हैं.'

ये भी पढ़ें- टी20 विश्व कप के महा मुकाबले में क्या होगी पाकिस्तान को चित करने की भारतीय रणनीति
युवक रितेश कुमार ने कहा कि- 'भारत और पाकिस्तान के मैच का एक अलग रोमांच होता है और संडे का दिन है. इस वजह से इस रोमांच का पूरा लुफ्त लेना है. शाम 7:00 बजे से वह टीवी के सामने बैठ जाएंगे और पूरा मैच देखेंगे.

बता दें कि टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) का आज सबसे अहम मुकाबला होने जा रहा है. भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच होने इस मैच को लेकर आम से लेकर खास तक को बेसब्री से इंतजार है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: भारत से हर टी-20 विश्वकप मुकाबला हारने पर बाबर आजम ने कहा- रिकॉर्ड बनते हैं टूटने के लिए

भारत और पाक के बीच क्रिकेट का मुकाबला, खेल इतिहास के सबसे रोमांचक मुकाबलों में से एक होता है. ये दोनों टीमें दुनिया में जहां भी भिड़ीं हैं, लोगों की नजरें मुकाबले पर टिक जाती हैं. भारत-पाक की प्रतिद्वंद्विता का इतिहास करीब सात दशक पुराना है, लेकिन आज भी दोनों का मुकाबला उतना ही रोमांचक और उतना ही दिल की धड़कने बढ़ाने वाला है.

इन दोनों के बीच आखिरी टी-20 मैच मार्च 2016 में टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान कोलकाता में खेला गया था. इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया था. भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक खेले गए 8 टी-20 मैचों में से भारत ने 6, जबकि पाकिस्तान ने एक मैच जीता है. एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला है.

ये भी पढ़ें- पुरुष मुक्केबाजी विश्व चैंपियनशिप: नए चेहरों वाली भारतीय टीम की नजरें अच्छे प्रदर्शन पर

ये भी पढ़ें- T20 World cup 2021, SL vs BAN: श्रीलंका ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का एलना

पटना: टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में भारत और पाकिस्तान (India-Pak) के बीच होने वाले आज के महा मुकाबले को लेकर लोगों का उत्साह चरम पर है और लोग बेसब्री से मैच शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. शाम में मैच के समय एक भी पल मैच मिस ना हो इसके लिए लोग शाम का काम सुबह में ही करके निपटा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- आज 'महामुकाबला' : इतिहास गवाह है...जब-जब भिड़ा, तब-तब पिटा पाक

शाम के लिए सब्जी लोग सुबह ही खरीद लिए है. एक तो रविवार ऊपर से भारत और पाकिस्तान का क्रिकेट मैच ऐसे में लोग इस मैच का पूरा आनंद उठाने के लिए बेताब हैं. शाम के समय अन्य लोगों से मिलने का कार्यक्रम लोगों ने कैंसिल कर दिया है और सभी का इरादा शाम 7:00 बजे से ही घर में टीवी से चिपक कर बैठने का है. तब तक जब तक की मैच खत्म ना हो.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- भारत-पाक महामुकाबला: ईशान बढ़ाएंगे शान.. धड़कनें तेज.. बस कुछ घंटे बाकी

युवक सनी कुमार ने बताया कि वह दुकान चलाते हैं और शाम होने के पहले ही वक्त दुकान बंद कर घर निकल जाएंगे. मैच का पूरा आनंद लेंगे. उन्होंने बताया कि घर में जितने भी जरूरी काम है उसे निपटा लिए हैं. शाम का सब्जी को सुबह ही खरीद लाए हैं ताकि मैच देखने के समय उन्हें कोई डिस्टरबेंस ना हो.

'किसी काम के लिए बाहर जाना नहीं पड़े. बिहार का भी एक लड़का इशान किशन वर्ल्ड कप टीम में है और काफी अच्छी फॉर्म में है. ईशान किशन के कारण मैच देखने का रोमांच और अधिक बढ़ गया है. मैच शुरू होने का उन्हें बेसब्री से इंतजार है.' : सनी कुमार, क्रिकेट प्रेमी

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप : इंडिया vs पाकिस्तान टी-20 मैच पर आपत्तियां, योग गुरु रामदेव ने भी दिया बयान

युवक राहुल कुमार ने बताया कि शाम को पूरा समय उन्हें टीवी पर मैच देखना है. मैच शुरू होने का उन्हें सुबह से ही इंतजार है. सभी काम जल्दी-जल्दी निपटा रहे हैं और काम खत्म कर जल्दी घर जाना है. घर जाकर मैच का पूरा आनंद लेना है. बहुत लंबे समय के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच कोई मैच हो रहा है. भारत-पाकिस्तान का मैच का एक अलग रोमांच होता है और इस रोमांच के शुरू होने का उन्हें इंतजार है.

युवक गौरव कुमार ने कहा कि- 'मैच शुरू होने का उन्हें सुबह से इंतजार है और वह यही प्रतीक्षा में है कि मैच जल्द शुरू हो. मैच में भारत को जीतते हुए देखें. वर्ल्ड कप में भारत पाकिस्तान से हमेशा अनबीटेबल रहा है और यह रिकॉर्ड इस बार भी कायम रहे यह दुआ करते हैं.'

ये भी पढ़ें- टी20 विश्व कप के महा मुकाबले में क्या होगी पाकिस्तान को चित करने की भारतीय रणनीति
युवक रितेश कुमार ने कहा कि- 'भारत और पाकिस्तान के मैच का एक अलग रोमांच होता है और संडे का दिन है. इस वजह से इस रोमांच का पूरा लुफ्त लेना है. शाम 7:00 बजे से वह टीवी के सामने बैठ जाएंगे और पूरा मैच देखेंगे.

बता दें कि टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) का आज सबसे अहम मुकाबला होने जा रहा है. भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच होने इस मैच को लेकर आम से लेकर खास तक को बेसब्री से इंतजार है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: भारत से हर टी-20 विश्वकप मुकाबला हारने पर बाबर आजम ने कहा- रिकॉर्ड बनते हैं टूटने के लिए

भारत और पाक के बीच क्रिकेट का मुकाबला, खेल इतिहास के सबसे रोमांचक मुकाबलों में से एक होता है. ये दोनों टीमें दुनिया में जहां भी भिड़ीं हैं, लोगों की नजरें मुकाबले पर टिक जाती हैं. भारत-पाक की प्रतिद्वंद्विता का इतिहास करीब सात दशक पुराना है, लेकिन आज भी दोनों का मुकाबला उतना ही रोमांचक और उतना ही दिल की धड़कने बढ़ाने वाला है.

इन दोनों के बीच आखिरी टी-20 मैच मार्च 2016 में टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान कोलकाता में खेला गया था. इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया था. भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक खेले गए 8 टी-20 मैचों में से भारत ने 6, जबकि पाकिस्तान ने एक मैच जीता है. एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला है.

ये भी पढ़ें- पुरुष मुक्केबाजी विश्व चैंपियनशिप: नए चेहरों वाली भारतीय टीम की नजरें अच्छे प्रदर्शन पर

ये भी पढ़ें- T20 World cup 2021, SL vs BAN: श्रीलंका ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का एलना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.