पटनाः भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह (Bhojpuri Actior Singer Pawan Singh) की आवाज और अंदाज का कोई जोड़ नहीं है. लिहाजा उनके प्रशंसक उन्हें अब पावर स्टार के नाम से जानते हैं. अभी चूंकि होली का मौसम है तो पवन सिंह होली गानों की शूटिंग में जोर-शोर से लगे हुए हैं. वहीं, आज शिवरात्रि के मौके पर भगवान भोलेनाथ का एक गाना 'ॐ नमः शिवाय' खूब वायरल (Pawan Singh Om Namah Shivay Bhojpuri Song) हो रहा है.
इसे भी पढ़ें- शिव भक्ती में लीन भक्तों में सिर पर तुड़वाए नारियल
आपको बता दें कि यह गाना नया नहीं बल्कि पिछले साल का है, जो मां अम्मा फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर अपलोड है. गाने में पवन सिंह भगवान भोलेनाथ की भक्ति में डूबे हुए नजर आ रहे हैं. कभी ट्रेडिशनल लुक तो कभी भोलेनाथ के अवतार में वे दिख रहे हैं. वीडियो में एक जगह अपनी शरीब पर धुनी रमाए.. हाथों में डमरु लिए झूमते नजर आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-पवन सिंह का वो Bhojpuri Holi Song.. 'सखी बुढ़वा भतार, सेजिया के नाशे..' आज भी पुराना नहीं हुआ
वीडियो में वे कुर्ता-पायजामा में नजर आ रहे हैं. अभिनेत्री और अन्य सहयोगी भी झूमते नजर आ रहे हैं. सभी भोलेनाथ का दरबार पूजा सामग्री लेकर पहुंच रहे हैं. आपको बता दें कि इस गाने को पवन सिंह और अल्का झा ने गाया है. इसके लिरिक्स रौशन सिंह विश्वास ने लिखे हैं और प्रियांशू सिंह इसके म्यूजिक डायरेक्टर हैं. कोरियोग्राफर एम के गुप्ता जॉय हैं. एडिटर विकाश पवार हैं. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 5 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP