ETV Bharat / city

दीपावली के बाद जहरीली हुई पटना की हवा, आंखों में जलन और बढ़ी धुंध, एयर क्वालिटी इंडेक्स पहुंचा 390 के पार - बिहार न्यूज

त्योहारों के मौसम में राजधानी पटना समेत तमाम इलाकों में आबो-हवा बिगड़ने लगी है. पटना में एयर क्वालिटी इंडेक्स कई जगहों पर 398 तक जा पहुंचा है, जो काफी हानिकारक है. पढ़ें पूरी खबर..

pollution
pollution
author img

By

Published : Nov 5, 2021, 1:20 PM IST

पटनाः दीपावली में खुशियों के लिए गुरुवार को जमकर आतिशबाजी हुई. इसने राजधानी पटना के एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index)को एक दिन में ही 293 से 393 पहुंचा दिया. इससे जहरीली हवा में लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है. पटना, मुजफ्फरपुर, गया और भागलपुर में पटाखे नहीं बेचने के निर्णय के बाद भी जमकर इसकी बिक्री होना होना प्रदूषण का मुख्य कारण माना जा रहा है.

इन्हें भी पढ़ें- पटना: एक बार फिर लॉकडाउन से हवा की गुणवत्ता में सुधार, एयर क्वालिटी इंडेक्स पहुंची 35

दीपावली के बाद सीधे एक सौ अंक एयर क्वालिटी इंडेक्स का इजाफा हुआ है. ज्ञात हो कि राजधानी पटना में शुक्रवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 393 तक पहुंच गया. जबकि एक दिन पहले गुरुवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 293 था. ज्ञात हो कि 22 मार्च 2020 से कोरोना संक्रमण को लेकर जब देश भर में पूर्ण लॉकडाउन शुरू हुआ तो पटना के हवा के गुणवत्ता में काफी सुधार हुआ था. उस समय पटना में एयर क्वालिटी इंडेक्स गिरकर 35 हो गया था.

देखें वीडियो..

एयर क्वालिटी इंडेक्स का मानक

अच्छा (Good) 0-50

संतोषजनक (Satisfactory) 51-100

औसत (Moderate) 101-200

खराब (Poor) 201-300

बहुत खराब (Very Poor) 301-400

राजधानी पटना में दीपावली के दौरान लोगों ने जमकर आतिशबाजी की और उसका असर आज पटना के हवा पर देखने को मिल रहा है. इसकारण लोग जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हैं. ईटीवी भारत लगातार राजधानी पटना के एयर क्वालिटी इंडेक्स के बारे में लोगों को जानकारी दे रही है. दीपावली खत्म होने के बाद जिस तरह की स्थिति राजधानी पटना का बनी है, उसने हवा को जहरीला बना दिया. बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए कई उपाय जरूर किए हैं, लेकिन बावजूद एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब हो रहा है. इससे राजधानी पटना की हवा प्रदूषित होती चली जा रही है.

इन्हें भी पढ़ें- आज रिलीज हो रहा LOVE SONG 'तुम मेरे दिल में रहते हो'.. भागलपुर की जिम्मी आएंगी नजर

पटनाः दीपावली में खुशियों के लिए गुरुवार को जमकर आतिशबाजी हुई. इसने राजधानी पटना के एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index)को एक दिन में ही 293 से 393 पहुंचा दिया. इससे जहरीली हवा में लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है. पटना, मुजफ्फरपुर, गया और भागलपुर में पटाखे नहीं बेचने के निर्णय के बाद भी जमकर इसकी बिक्री होना होना प्रदूषण का मुख्य कारण माना जा रहा है.

इन्हें भी पढ़ें- पटना: एक बार फिर लॉकडाउन से हवा की गुणवत्ता में सुधार, एयर क्वालिटी इंडेक्स पहुंची 35

दीपावली के बाद सीधे एक सौ अंक एयर क्वालिटी इंडेक्स का इजाफा हुआ है. ज्ञात हो कि राजधानी पटना में शुक्रवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 393 तक पहुंच गया. जबकि एक दिन पहले गुरुवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 293 था. ज्ञात हो कि 22 मार्च 2020 से कोरोना संक्रमण को लेकर जब देश भर में पूर्ण लॉकडाउन शुरू हुआ तो पटना के हवा के गुणवत्ता में काफी सुधार हुआ था. उस समय पटना में एयर क्वालिटी इंडेक्स गिरकर 35 हो गया था.

देखें वीडियो..

एयर क्वालिटी इंडेक्स का मानक

अच्छा (Good) 0-50

संतोषजनक (Satisfactory) 51-100

औसत (Moderate) 101-200

खराब (Poor) 201-300

बहुत खराब (Very Poor) 301-400

राजधानी पटना में दीपावली के दौरान लोगों ने जमकर आतिशबाजी की और उसका असर आज पटना के हवा पर देखने को मिल रहा है. इसकारण लोग जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हैं. ईटीवी भारत लगातार राजधानी पटना के एयर क्वालिटी इंडेक्स के बारे में लोगों को जानकारी दे रही है. दीपावली खत्म होने के बाद जिस तरह की स्थिति राजधानी पटना का बनी है, उसने हवा को जहरीला बना दिया. बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए कई उपाय जरूर किए हैं, लेकिन बावजूद एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब हो रहा है. इससे राजधानी पटना की हवा प्रदूषित होती चली जा रही है.

इन्हें भी पढ़ें- आज रिलीज हो रहा LOVE SONG 'तुम मेरे दिल में रहते हो'.. भागलपुर की जिम्मी आएंगी नजर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.