पटनाः भारतीय जनता पार्टी (Bharatiye janta Party) की नेता मेनका गांधी(Maneka Gandhi) पर वेटेनरी डॉक्टर को अपशब्द कहने का आरोप लगा है. इस मामले को लेकर देशभर के वेटनरी डॉक्टरो(Veterinary Doctors) में आक्रोश का माहौल है. डॉक्टरों ने इसे लेकर आज ब्लैक डे मनाया है.
बताया जाता है कि मेनका ने फोन पर पशु चिकित्सक के संग अभद्रता भरा वर्ताव(Abusive behavior) करते हुए उन्हें अपशबद कहा है. इसका एक तथाकथित ऑडियो भी वायरल (Maneka Gandhi Viral Audio) हो रहा है. इसके विरोध में आज बिहार में भी वेटनरी डॉक्टरो ने काली पट्टी बांधकर काम किया.
इसे भी पढ़ेंः राजस्थान : लापता बाघ व वनकर्मियों की शराब पार्टी को लेकर मेनका गांधी ने लिखा CM गहलोत को पत्र
पटना के वेटेनरी डॉक्टरों ने जताया विरोध
बीजेपी नेता के इस व्यवहार के विरोध में पटना के वेटेनरी कॉलेज(Veterinary College of Patna)और पशु स्वास्थ्य उत्पादन संस्थान (animal health production institute) के वेटेनरी डॉक्टरों ने आज अपना विरोध दर्ज कराया है. डॉक्टरों ने हाथ में काली पट्टी बांध कर काम किया. मेनका गांधी के व्यवहार को लेकर डॉक्टरों का कहना है कि जो ऑडियो सामने आया है, उसमें वेटेनरी डॉक्टर के साथ मेनका गांधी का दुर्व्यवहार कर रही हैं.
डॉक्टरों ने केन्द्र और राज्य की सरकार से उनपर कार्रवाई करने की मांग की है. डॉक्टरों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार उनपर कार्रवाई नहीं करती है तो बिहार वेटेनरी डॉक्टर एसोशिएसन अपने आंदोलन को और तेज करेगा.
क्या है मामला?
भारतीय जनता पार्टी की नेता मेनका गांधी पर वेटेनरी डॉक्टर को अपशबद कहने का आरोप लगा है. उनका एक कथित ऑडियो वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस ऑडियो में मेनका कुत्तों का इलाज करने वाले एक पशु चिकित्सक पर भड़की हुई हैं. इस दौरान वो उसके लिए अपशब्दों का भी इस्तेमाल करती सुनाई दे रही हैं.
वायरल ऑडियो का मामला सीतापुर का है. यहां के एक वेटनरी डॉक्टर से बात करते हुए मेनका गांधी उसके लाइसेंस को रद्द करने की धमकी देती हुई सुनाई देती हैं. वो डॉक्टर से पुछती हैं कि उनके घर में कोई पढ़ा-लिखा है भी या नहीं. बताया जाता है कि जिस डॉक्टर से वो बात कर रही थीं उसके पास 6 महीने का अनुभव था.
इसे भी पढ़ेंः सांसद मेनका गांधी की फर्जी फेसबुक ID बनाकर नौकरी का ऑफर, एक गिरफ्तार
इंडियन वेटरनरी एसोसिएशन ने पीएम को लिखा पत्र
मेनका गांधी के इस तथा कथित ऑडियो को लेकर इंडियन वेटरनरी एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. पत्र में एसोसिएशन ने पीएम से मेनका गांधी पर कार्रवाई करने की मांग की है. एसोसिएशन ने आरोप लगाया है कि मेनका गांधी अक्सर पशु चिकित्सकों को धमकाती हैं और उनके साथ अभद्रता करती हैं.
आज मनाया जा रहा है ब्लैक डे
मेनका गाधी के अभद्र व्यवहार को लेकर आज देशभर के वेटेनरी डॉक्टर ब्लैक डे मना रहे हैं. वहीं ट्वीटर पर भी इसको लेकर मेनका के विरोध में कैंपेन चल रहा है. वेटेनरी डॉक्टर #BoycottManekaGandhi के साथ उनके खिलाफ पोस्ट कर अपना विरोध जता रहे हैं.
नोट : ईटीवी भारत मेनका गांधी के कथिक वायरल ऑडियों की पुष्टी नहीं करता है.