पटना: राजधानी की सिटी एसएसपी ने एक अनूठी पहल की शुरुआत की है. पटना में हाल के दिनों में बढ़ रही मॉब लिंचिंग की घटनाओं को देखते हुए. सोमवार को एसएसपी गरिमा मलिक ने राजेंद्र नगर स्लम एरिया में सिटी एसपी के साथ मॉब लिंचिंग के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने लोगों से कानून को हाथ में न लेने की अपील की.
नजदीकी थाने को दें सूचना
एसएसपी ने लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें किसी भी प्रकार का संदेह होता है तो पास के थाने में तुरंत सूचना दें. अफवाहों पर ध्यान मत दें. उन्होंने कहा कि अगर कोई संदिग्ध दिखता है तो स्थानीय पुलिस को सूचना दें या उसे पुलिस के हवाले करें. कानून को कतई अपने हाथ में मत लें.
![Patna ssp ips garima malik](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4051452_patnassp.jpg)
पुलिस की छवि हो रही खराब
एसएसपी ने बताया कि बीते दिनों बच्चा चोरी के संदेह में पटना में मॉब लिंचिंग की घटनाएं बड़ी तेजी से बढ़ी और कोई भी घटना सत्यापित नहीं हो पाई. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं से पुलिस की छवि खराब होती है और समाज में भी गलत संदेश जाता है. इस को देखते हुए यह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. समय-समय पर अन्य क्षेत्रों में भी यह अभियान चलाया जाएगा.