ETV Bharat / city

50 रुपये मजदूरी बढ़ने से सफाईकर्मी असंतुष्ट, पटना के कारगिल चौक पर किया प्रदर्शन - sweeper Protest In Patna

50 रुपये मजदूरी बढ़ने से असंतुष्ट सफाईकर्मियों ने पटना के कारगिल चौक पर प्रदर्शन (sweeper Protest In Patna) किया. कर्मियों ने आदेश की प्रतिलिपी को जलाकर वेतन वृद्धि में सुधार की मांग की है.

प्रदर्शन करते सफाईकर्मी
प्रदर्शन करते सफाईकर्मी
author img

By

Published : Feb 15, 2022, 7:26 PM IST

पटना: लंबे समय तक वेतन वृद्धि की मांग और कार्य बहिष्कार करने के बाद पटना नगर निगम (Patna Municipal Corporation) के 4300 सफाई कर्मियों का वेतन बढ़ाया गया. कर्मियों के दैनिक वेतन में 50 रुपये की वृद्धि की गई, लेकिन इससे सफाई कर्मचारी खुश (Sanitation workers dissatisfied with Sallery Increment) नहीं हैं. इस फैसले से निराश कर्मचारियों ने मंगलवार को पटना के कारगिल चौक पर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया.

इसे भी पढ़ें- हाल-ए-मसौढ़ी: सफाई पर करोड़ों खर्च फिर भी बजबजा रहीं 'गलियां'.. एक साल से लोग जलजमाव से परेशान

नगर निगम संयुक्त कर्मचारी समन्वय समिति के तत्वाधान में सैकड़ों सफाई कर्मियों ने प्रदर्शन के दौरान वेतन वृद्धि के आदेश की प्रतिलिपी भी जलाई. नगर निगम के अधिकारियों पर कई आरोप लगाए और जमकर नारेबाजी की और वेतन वृद्धि में सुधार की मांग की.

इसे भी पढ़ें- पटना हाईकोर्ट का नगर निगम के कर्मियों को निर्देश, तत्काल खत्म करें हड़ताल

नगर निगम समन्वय समिति के प्रवक्ता विनोद कुमार ने कहा कि अगर नगर निगम के महापौर और अधिकारी वेतन वृद्धि में सुधार नहीं करते हैं तो उग्र और बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा. उन्होंने कामकाज ठप करने की चेतावनी दी. उनका कहना है कि अगर काम का उचित मानदेय नहीं मिलेगा तो फिर काम का सफाईकर्मियों को क्या फायदा होगा.

बता दें कि बीते दिनों पटना नगर निगम में कार्यरत 4300 दैनिक सफाई मजदूरों की दैनिक मजदूरी में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. सशक्त स्थायी समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया था. आदेश के मुताबिक 400 रुपये की दैनिक मजदूरी पाने वाले कुशल सफाई कर्मियों की सैलरी 450 रुपये कर दी गई, वहीं अति कुशल सफाई कर्मियों को 425 से बढ़ाकर 475 रुपये कर दिए गए. लेकिन, निगम का यह फैसला सफाईकर्मियों को मंजूर नहीं है. लिहाजा, उन्होंने इससें सुधार करने की मांग की है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


पटना: लंबे समय तक वेतन वृद्धि की मांग और कार्य बहिष्कार करने के बाद पटना नगर निगम (Patna Municipal Corporation) के 4300 सफाई कर्मियों का वेतन बढ़ाया गया. कर्मियों के दैनिक वेतन में 50 रुपये की वृद्धि की गई, लेकिन इससे सफाई कर्मचारी खुश (Sanitation workers dissatisfied with Sallery Increment) नहीं हैं. इस फैसले से निराश कर्मचारियों ने मंगलवार को पटना के कारगिल चौक पर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया.

इसे भी पढ़ें- हाल-ए-मसौढ़ी: सफाई पर करोड़ों खर्च फिर भी बजबजा रहीं 'गलियां'.. एक साल से लोग जलजमाव से परेशान

नगर निगम संयुक्त कर्मचारी समन्वय समिति के तत्वाधान में सैकड़ों सफाई कर्मियों ने प्रदर्शन के दौरान वेतन वृद्धि के आदेश की प्रतिलिपी भी जलाई. नगर निगम के अधिकारियों पर कई आरोप लगाए और जमकर नारेबाजी की और वेतन वृद्धि में सुधार की मांग की.

इसे भी पढ़ें- पटना हाईकोर्ट का नगर निगम के कर्मियों को निर्देश, तत्काल खत्म करें हड़ताल

नगर निगम समन्वय समिति के प्रवक्ता विनोद कुमार ने कहा कि अगर नगर निगम के महापौर और अधिकारी वेतन वृद्धि में सुधार नहीं करते हैं तो उग्र और बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा. उन्होंने कामकाज ठप करने की चेतावनी दी. उनका कहना है कि अगर काम का उचित मानदेय नहीं मिलेगा तो फिर काम का सफाईकर्मियों को क्या फायदा होगा.

बता दें कि बीते दिनों पटना नगर निगम में कार्यरत 4300 दैनिक सफाई मजदूरों की दैनिक मजदूरी में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. सशक्त स्थायी समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया था. आदेश के मुताबिक 400 रुपये की दैनिक मजदूरी पाने वाले कुशल सफाई कर्मियों की सैलरी 450 रुपये कर दी गई, वहीं अति कुशल सफाई कर्मियों को 425 से बढ़ाकर 475 रुपये कर दिए गए. लेकिन, निगम का यह फैसला सफाईकर्मियों को मंजूर नहीं है. लिहाजा, उन्होंने इससें सुधार करने की मांग की है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.