पटनाः कोरोना के नये वेरिएंट (Corona new variant ) ने फिर से भारत में खतरे की घंटी बजा दी है. नये वेरिएंट को लेकर पटना जिला प्रशासन सतर्क नजर आ रहा है. पटना जिला प्रशासन इस पूरे मामले पर नजर रख रही है. विभागीय स्तर पर भी इस वैरीएंट के रोकथाम के लिए नई रणनीति फिर से बनाई जा रही है. इस पर पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह बोले अभी पैनिक की स्थिति नहीं है. लेकिन सतर्क जरूरी है. प्रभावित देशों से आने वाले लोग सामने आयें और जांच करायें.
इन्हें भी पढ़ें- बिहार के विश्वविद्यालयों में भ्रष्टाचार पर नीतीश सरकार और राजभवन में बढ़ सकता है टकाराव
डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि नये वेरिएंट की रोकथाम के लिए पटना जिला प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है. विदेशों से आने वाले लोगों की जो सूची प्राप्त हुई है, उन लोगों की खोजबीन तेज की जाएगी. साथ ही उनकी जांच की जाएगी. जिलाधिकारी ने विदेशों से आने वाले लोगों से अनुरोध किया है कि वह विदेशों से पटना आने की जानकारी पूर्व में ही पटना जिला प्रशासन को मुहैया करवा दें ताकि मुकम्मल कदम उठाया जा सके.
ये भी पढ़ें: नीति आयोग की रिपोर्ट पर विपक्ष ने सरकार को दिखाया आइना, अर्थशास्त्रियों का सुझाव- नीति में बदलाव की जरूरत
नोट: ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप