ETV Bharat / city

पटना के मसौढ़ी में पैक्स चुनाव, कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी - ईटीवी भारत न्यूज

मसौढ़ी में पैक्स चुनाव का मतदान में सुरक्षा के मद्देनजर मतदान का समय सुबह सात बजे से लेकर शाम 4:30 बजे तक रखा गया है. सभी मतदान केंद्रों पर पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है. सभी स्थानों पर सुरक्षा चाक चौबंद है.

पटना
पटना
author img

By

Published : Sep 27, 2022, 11:09 AM IST

पटना (मसौढ़ी): राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में पैक्स चुनाव 2022 (PACS election 2022 in Masaurhi) हो रहा है. आज कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा है. सुबह से ही मतदाता लंबी लाइन लगाकर वोट कर रहे हैं. महिला मतदाता में भी इसको लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.


ये भी पढ़ें : पैक्स चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के समर्थक भिड़े, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

कड़ी सुरक्षा के बीच पर मतदान: जानकारी के अनुसार भैसवां पैक्स चुनाव को लेकर मतदाताओं में गजब का उत्साह दिख रहा है. सुबह से ही लोग लंबी लाइन लगाकर अपने मतदान करते नजर आ रहे हैं. उत्साह के पीछे यह भी कारण है कि पिछले कई सालों से लोग पैक्स चुनाव को लेकर लंबा इंतजार कर रहे थे, कई बार चुनाव किसी कारणों से टाला जा रहा था लेकिन इस बार मतदान हो रहा है. इसको लेकर मतदाताओं में खुशी का माहौल है. लोग उत्साहित नजर रहे हैं. वहीं चुनाव को लेकर यहां पर 2 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां 1236 मतदाता हैं. सभी बूथ अतिसंवेदनशील हैं नक्सल बूथ होने के कारण कड़ी सुरक्षा के बीच यहां पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से किया जा रहा है.

दो सगे भाइयों के बीच चुनावी दंगल: कड़ी सुरक्षा के बीच दो सगे भाइयों के चुनावी दंगल और वोटर साइलेंट मोड में यह पूरा चुनाव काफी दिलचस्प और रोमांचक हो गया है, क्योंकि हर मतदाता चुप्पी साधे हुए है. एक तरफ जहां लाल बिहारी प्रसाद यादव हैं तो दूसरी तरफ राज किशोर प्रसाद हैं. दोनों के बीच वोटर साइलेंट मोड में है. हर कोई अपने-अपने हिसाब से अपने उम्मीदवार का चयन कर रहे हैं. इस बीच महिला मतदाताओं के बीच भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.

शाम 4:30 बजे तक चलेगा मतदान: मसौढ़ी प्रखंड के भैंसवां पंचायत में पैक्स चुनाव को लेकर कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है. सुबह 7:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक यह मतदान होगा. उसके बाद 6:00 बजे शाम के बाद मतगणना होनी है, जो रात 10:00 बजे तक होगी. उसके बाद जीते हुए उम्मीदवार को प्रमाण पत्र दिया जाएगा.

पढ़ें: कैमूर के बिउरी पंचायत में पैक्स चुनाव का मतदान सम्पन्न, गोविंद सिंह बने अध्यक्ष

पटना (मसौढ़ी): राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में पैक्स चुनाव 2022 (PACS election 2022 in Masaurhi) हो रहा है. आज कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा है. सुबह से ही मतदाता लंबी लाइन लगाकर वोट कर रहे हैं. महिला मतदाता में भी इसको लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.


ये भी पढ़ें : पैक्स चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के समर्थक भिड़े, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

कड़ी सुरक्षा के बीच पर मतदान: जानकारी के अनुसार भैसवां पैक्स चुनाव को लेकर मतदाताओं में गजब का उत्साह दिख रहा है. सुबह से ही लोग लंबी लाइन लगाकर अपने मतदान करते नजर आ रहे हैं. उत्साह के पीछे यह भी कारण है कि पिछले कई सालों से लोग पैक्स चुनाव को लेकर लंबा इंतजार कर रहे थे, कई बार चुनाव किसी कारणों से टाला जा रहा था लेकिन इस बार मतदान हो रहा है. इसको लेकर मतदाताओं में खुशी का माहौल है. लोग उत्साहित नजर रहे हैं. वहीं चुनाव को लेकर यहां पर 2 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां 1236 मतदाता हैं. सभी बूथ अतिसंवेदनशील हैं नक्सल बूथ होने के कारण कड़ी सुरक्षा के बीच यहां पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से किया जा रहा है.

दो सगे भाइयों के बीच चुनावी दंगल: कड़ी सुरक्षा के बीच दो सगे भाइयों के चुनावी दंगल और वोटर साइलेंट मोड में यह पूरा चुनाव काफी दिलचस्प और रोमांचक हो गया है, क्योंकि हर मतदाता चुप्पी साधे हुए है. एक तरफ जहां लाल बिहारी प्रसाद यादव हैं तो दूसरी तरफ राज किशोर प्रसाद हैं. दोनों के बीच वोटर साइलेंट मोड में है. हर कोई अपने-अपने हिसाब से अपने उम्मीदवार का चयन कर रहे हैं. इस बीच महिला मतदाताओं के बीच भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.

शाम 4:30 बजे तक चलेगा मतदान: मसौढ़ी प्रखंड के भैंसवां पंचायत में पैक्स चुनाव को लेकर कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है. सुबह 7:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक यह मतदान होगा. उसके बाद 6:00 बजे शाम के बाद मतगणना होनी है, जो रात 10:00 बजे तक होगी. उसके बाद जीते हुए उम्मीदवार को प्रमाण पत्र दिया जाएगा.

पढ़ें: कैमूर के बिउरी पंचायत में पैक्स चुनाव का मतदान सम्पन्न, गोविंद सिंह बने अध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.