ETV Bharat / city

Bihar Budget 2022: विपक्ष का दिखेगा आक्रामक रुख, महागठबंधन की बैठक में रणनीति पर हुई चर्चा - नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

बिहार विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो चुका है. यह सत्र 31 मार्च तक चलेगा. 28 फरवरी को उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद बिहार सरकार का बजट पेश करेंगे. इसे लेकर सत्तापक्ष की ओर से जोरदार तैयारी की गयी है. इधर विपक्ष भी सरकार को सदन में घेरने की तैयारी में जुट गया है. इसे लेकर महागठबंधन के नेताओं की एक बैठक हुई.

Bihar Assembly
Bihar Assembly
author img

By

Published : Feb 26, 2022, 8:50 AM IST

पटना: बिहार विधानसभा का बजट सत्र (Bihar Assembly budget session 2022) शुरू हो गया है. 31 मार्च तक चलने वाले इस महत्वपूर्ण सत्र में विपक्ष आक्रामक रुख के साथ सत्तापक्ष को घेरने की तैयारी में है. इसे लेकर विधानसभा स्थित नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) के कार्यालय में महागठबंधन के घटक दलों के नेताओं की बैठक हुई. इसमें बजट सत्र के दौरान की रणनीति पर चर्चा (strategy discussed in mahagathbandhan meeting) हुई. राष्ट्रीय जनता दल और महागठबंधन में सहयोगी वामदलों के प्रमुख नेताओं ने विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी पर चर्चा की.

हालांकि इस बैठक में कांग्रेस के नेता मौजूद नहीं थे. विधान परिषद चुनाव में कांग्रेस महागठबंधन से अलग होकर चुनाव लड़ रही है. हालांकि बजट सत्र में राजद, कांग्रेस और वाम दल एक साथ मिलकर सत्ता पक्ष को घेरते नजर आ सकते हैं. सीपीआई-एमएल नेता महबूब आलम ने ईटीवी भारत को बताया कि राजद और वाम नेता मिलकर राज्य सरकार की असफलताओं को प्रमुखता से बजट सत्र में उठाएंगे. इसे लेकर सभी दलों के विधायकों को पूरी तैयारी करने के लिए कहा गया है.

ये भी पढ़ें: NDA विधानमंडल दल की बैठक खत्म, अफसरशाही पर विधायकों ने जतायी नाराजगी

बजट सत्र में सत्ता पक्ष के खिलाफ विपक्ष आक्रामक रुख के साथ विभिन्न मुद्दों को उठाएगा. जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ सालों में हुए विभिन्न घोटालों, जातीय जनगणना और बेरोजगारी का मुद्दा विपक्ष के एजेंडे में सबसे ऊपर है. महबूब आलम ने बताया कि इस बात पर भी चर्चा हुई है कि कांग्रेस के साथ मिलकर हम लोग जनता के मुद्दों से जुड़े सवाल प्रमुखता से पूरे सत्र में उठाएंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ भी बातचीत चल रही है. उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में हम लोग एक साथ मिलकर बजट सत्र की रणनीति पर आगे बढ़ें. जानकारी के मुताबिक 2 मार्च को महागठबंधन के नेताओं की संयुक्त बैठक संभावित है. इससे पहले 28 फरवरी को राजद विधायक दल की बैठक हो सकती है.

बता दें कि बिहार विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो गया. विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा (Bihar Assembly Speaker Vijay Sinha) ने शुक्रवार को सदन को संबोधित किया. सदन के संबोधन के बाद राज्यपाल फागू चौहान (Governor Fagu Chauhan) ने सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित किया. उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने इसके बाद आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट सदन में पेश किया. वहीं शोक प्रस्ताव के बाद सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित हो गई.

26 और 27 फरवरी को शनिवार और रविवार होने के कारण बैठक नहीं होगी. 28 फरवरी से सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू होगी. शून्यकाल और ध्यानाकर्षण भी होगा. 28 फरवरी को उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद बिहार सरकार का बजट पेश करेंगे. राज्यपाल के अभिभाषण पर भी चर्चा होगी. 1 मार्च को महाशिवरात्रि होने के कारण बैठक नहीं होगी. 2 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी और सरकार का उत्तर भी होगा. 3 मार्च और 4 मार्च को बिहार बजट पर चर्चा होगी.

5 मार्च और 6 मार्च शनिवार और रविवार होने के कारण बैठक नहीं होगी. 7 मार्च को तृतीय अनुपूरक आय-व्यय पर चर्चा की जाएगी. 8 मार्च, 9 मार्च, 10 मार्च और 11 मार्च को भी विभिन्न विभागों के बजट पर चर्चा होगी और सरकार सदन से पास करायेगी. 12 मार्च और 13 मार्च को शनिवार और रविवार है. इसलिए बैठक नहीं होगी.
14 मार्च, 15 मार्च, 16 मार्च और 17 मार्च को भी विभिन्न विभागों के बजट पर चर्चा होगी और चर्चा के बाद सरकार सदन से उसे पास कराएगी. 18 मार्च को होली की छुट्टी रहेगी. 19 और 20 मार्च शनिवार रविवार है, इसलिए बैठक नहीं होगी.

ये भी पढ़ें: बिहार आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट 2021-22ः वित्त मंत्री बोले- संकट काल में भी प्रदेश की 2.5 फीसदी विकास दर

21 मार्च को विभागीय बजट पर चर्चा होगी और सरकार फिर सदन से पास कराएगी. 22 मार्च बिहार दिवस के कारण सदन की कार्यवाही नहीं होगी. 23 मार्च, 24 मार्च और 25 मार्च को भी विभागीय बजट पर चर्चा होगी और फिर उसे पास कराया जाएगा. 26 मार्च और 27 मार्च शनिवार व रविवार होने के कारण बैठक नहीं होगी. 28 मार्च को राजकीय विधेयक पेश होगा और अन्य राजकीय कार्य किए जाएंगे. 29 मार्च को गैर सरकारी संकल्प सदन में लाए जाएंगे उस पर चर्चा होगी. 30 मार्च को राजकीय विधेयक और राजकीय कार्य किए जाएंगे. 31 मार्च को गैर सरकारी संकल्प पर चर्चा होगी.

बजट सत्र में कुल 22 बैठकें होंगी. विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा की ओर से सदन की कार्यवाही सुचारू तरीके से संचालित किए जाने को लेकर कई स्तर पर तैयारी की गई है. पहली बार विधायकों के पीए को भी ट्रेनिंग दी गयी है. साथ ही सरकार के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर रणनीति तैयार की गई है. सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार विधानसभा का बजट सत्र (Bihar Assembly budget session 2022) शुरू हो गया है. 31 मार्च तक चलने वाले इस महत्वपूर्ण सत्र में विपक्ष आक्रामक रुख के साथ सत्तापक्ष को घेरने की तैयारी में है. इसे लेकर विधानसभा स्थित नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) के कार्यालय में महागठबंधन के घटक दलों के नेताओं की बैठक हुई. इसमें बजट सत्र के दौरान की रणनीति पर चर्चा (strategy discussed in mahagathbandhan meeting) हुई. राष्ट्रीय जनता दल और महागठबंधन में सहयोगी वामदलों के प्रमुख नेताओं ने विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी पर चर्चा की.

हालांकि इस बैठक में कांग्रेस के नेता मौजूद नहीं थे. विधान परिषद चुनाव में कांग्रेस महागठबंधन से अलग होकर चुनाव लड़ रही है. हालांकि बजट सत्र में राजद, कांग्रेस और वाम दल एक साथ मिलकर सत्ता पक्ष को घेरते नजर आ सकते हैं. सीपीआई-एमएल नेता महबूब आलम ने ईटीवी भारत को बताया कि राजद और वाम नेता मिलकर राज्य सरकार की असफलताओं को प्रमुखता से बजट सत्र में उठाएंगे. इसे लेकर सभी दलों के विधायकों को पूरी तैयारी करने के लिए कहा गया है.

ये भी पढ़ें: NDA विधानमंडल दल की बैठक खत्म, अफसरशाही पर विधायकों ने जतायी नाराजगी

बजट सत्र में सत्ता पक्ष के खिलाफ विपक्ष आक्रामक रुख के साथ विभिन्न मुद्दों को उठाएगा. जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ सालों में हुए विभिन्न घोटालों, जातीय जनगणना और बेरोजगारी का मुद्दा विपक्ष के एजेंडे में सबसे ऊपर है. महबूब आलम ने बताया कि इस बात पर भी चर्चा हुई है कि कांग्रेस के साथ मिलकर हम लोग जनता के मुद्दों से जुड़े सवाल प्रमुखता से पूरे सत्र में उठाएंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ भी बातचीत चल रही है. उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में हम लोग एक साथ मिलकर बजट सत्र की रणनीति पर आगे बढ़ें. जानकारी के मुताबिक 2 मार्च को महागठबंधन के नेताओं की संयुक्त बैठक संभावित है. इससे पहले 28 फरवरी को राजद विधायक दल की बैठक हो सकती है.

बता दें कि बिहार विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो गया. विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा (Bihar Assembly Speaker Vijay Sinha) ने शुक्रवार को सदन को संबोधित किया. सदन के संबोधन के बाद राज्यपाल फागू चौहान (Governor Fagu Chauhan) ने सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित किया. उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने इसके बाद आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट सदन में पेश किया. वहीं शोक प्रस्ताव के बाद सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित हो गई.

26 और 27 फरवरी को शनिवार और रविवार होने के कारण बैठक नहीं होगी. 28 फरवरी से सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू होगी. शून्यकाल और ध्यानाकर्षण भी होगा. 28 फरवरी को उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद बिहार सरकार का बजट पेश करेंगे. राज्यपाल के अभिभाषण पर भी चर्चा होगी. 1 मार्च को महाशिवरात्रि होने के कारण बैठक नहीं होगी. 2 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी और सरकार का उत्तर भी होगा. 3 मार्च और 4 मार्च को बिहार बजट पर चर्चा होगी.

5 मार्च और 6 मार्च शनिवार और रविवार होने के कारण बैठक नहीं होगी. 7 मार्च को तृतीय अनुपूरक आय-व्यय पर चर्चा की जाएगी. 8 मार्च, 9 मार्च, 10 मार्च और 11 मार्च को भी विभिन्न विभागों के बजट पर चर्चा होगी और सरकार सदन से पास करायेगी. 12 मार्च और 13 मार्च को शनिवार और रविवार है. इसलिए बैठक नहीं होगी.
14 मार्च, 15 मार्च, 16 मार्च और 17 मार्च को भी विभिन्न विभागों के बजट पर चर्चा होगी और चर्चा के बाद सरकार सदन से उसे पास कराएगी. 18 मार्च को होली की छुट्टी रहेगी. 19 और 20 मार्च शनिवार रविवार है, इसलिए बैठक नहीं होगी.

ये भी पढ़ें: बिहार आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट 2021-22ः वित्त मंत्री बोले- संकट काल में भी प्रदेश की 2.5 फीसदी विकास दर

21 मार्च को विभागीय बजट पर चर्चा होगी और सरकार फिर सदन से पास कराएगी. 22 मार्च बिहार दिवस के कारण सदन की कार्यवाही नहीं होगी. 23 मार्च, 24 मार्च और 25 मार्च को भी विभागीय बजट पर चर्चा होगी और फिर उसे पास कराया जाएगा. 26 मार्च और 27 मार्च शनिवार व रविवार होने के कारण बैठक नहीं होगी. 28 मार्च को राजकीय विधेयक पेश होगा और अन्य राजकीय कार्य किए जाएंगे. 29 मार्च को गैर सरकारी संकल्प सदन में लाए जाएंगे उस पर चर्चा होगी. 30 मार्च को राजकीय विधेयक और राजकीय कार्य किए जाएंगे. 31 मार्च को गैर सरकारी संकल्प पर चर्चा होगी.

बजट सत्र में कुल 22 बैठकें होंगी. विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा की ओर से सदन की कार्यवाही सुचारू तरीके से संचालित किए जाने को लेकर कई स्तर पर तैयारी की गई है. पहली बार विधायकों के पीए को भी ट्रेनिंग दी गयी है. साथ ही सरकार के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर रणनीति तैयार की गई है. सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.