ETV Bharat / city

ढाई घंटे तक बंद रहा पटना एयरपोर्ट का रनवे, कई विमानों को किया गया डायवर्ट

author img

By

Published : Sep 18, 2019, 7:00 PM IST

अग्निशमन वाहन के फंसे रहने के कारण कई विमानों को रनवे पर उतरने की अनुमति नहीं दी गई. वाहन को रनवे से हटने के बाद परिचालन सामान्य हो पाया. हालांकि विमानों के देर से आने का सिलसिला जारी है.

पटना एयरपोर्ट

पटना: जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बुधवार को करीब ढाई घंटे के लिए रनवे को पूरी तरह से बंद रखा गया. इस दौरान न किसी विमान ने टेकऑफ किया और न ही लैंड किया. साथ ही चार विमानों को भी डायवर्ट किया गया.

patna
डायवर्ट की गई फ्लाइट

फंसा था अग्निशमन वाहन
दरअसल, देर रात हुई जोरदार बारिश के कारण रनवे पर अग्निशमन वाहन बुरी तरह से फंस गया था. जिसे कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से निकाला गया. अग्निशमन वाहन के फंसे रहने के कारण कई विमानों को रनवे पर उतरने की अनुमति नहीं दी गई. वाहन को रनवे से हटने के बाद परिचालन सामान्य हो पाया. हालांकि विमानों के देर से आने का सिलसिला जारी है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

डायवर्ट की गई फ्लाइट:

  • बेंगलुरु से आ रही फ्लाइट करीब आधे घंटे तक एयरपोर्ट पर हवा में चक्कर लगाती रही.
  • एटीसी ने विमान को रांची एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट किया.
  • दिल्ली और मुंबई से आने वाले विमानों को रांची और लखनऊ डाइवर्ट किया गया.

पटना: जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बुधवार को करीब ढाई घंटे के लिए रनवे को पूरी तरह से बंद रखा गया. इस दौरान न किसी विमान ने टेकऑफ किया और न ही लैंड किया. साथ ही चार विमानों को भी डायवर्ट किया गया.

patna
डायवर्ट की गई फ्लाइट

फंसा था अग्निशमन वाहन
दरअसल, देर रात हुई जोरदार बारिश के कारण रनवे पर अग्निशमन वाहन बुरी तरह से फंस गया था. जिसे कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से निकाला गया. अग्निशमन वाहन के फंसे रहने के कारण कई विमानों को रनवे पर उतरने की अनुमति नहीं दी गई. वाहन को रनवे से हटने के बाद परिचालन सामान्य हो पाया. हालांकि विमानों के देर से आने का सिलसिला जारी है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

डायवर्ट की गई फ्लाइट:

  • बेंगलुरु से आ रही फ्लाइट करीब आधे घंटे तक एयरपोर्ट पर हवा में चक्कर लगाती रही.
  • एटीसी ने विमान को रांची एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट किया.
  • दिल्ली और मुंबई से आने वाले विमानों को रांची और लखनऊ डाइवर्ट किया गया.
Intro:एंकर जय प्रकाश नारायण अंतर रास्ट्रीय एयरपोर्ट पटना में आज कुछ देर के लिए रनवे को पूरी तरह से बंद रखा गया और 4 विमान को डाइवर्ट कर दिया गया क्योंकि रनवे पर ही अग्निशामक सेवा वाली बाहन फंस गया था आपको बता दे कि कल रात राजधानी में भारी बारिश के कारण एयरपोर्ट के पश्चिमी किनारे में रखा गया अग्निशामक वाहन कीचड़ में फंस गया घ जिसे निकालने की कोसिस की जा रही थी


Body: निकालने के क्रम में अग्निशामक बाहन रनवे पर ही आकर फंस गया जिससे कई विमान को रनवे पर उतारने की अनुमति नही दी गयी बाद में एयरपोर्ट से बाहर से क्रेन मंगाया गया और अग्निशामक वाहन को रनवे से हटाया गया इससे पहले दिल्ली और मुंबई से आनेवाले बिमान को रांची और लखनऊ डाइवर्ट किया गया है


Conclusion: अग्निशामक बाहन को रनवे से हटने के बाद परिचालन सामान्य हो पाया है लेकिन विमानों का देर से आने का सिलसिला जारी है। पी टी सी कुन्दन कुमार पटना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.