ETV Bharat / city

डॉक्टर को लूटकर भाग रहे लूटेरे को लोगों ने पकड़ा, की जमकर पिटाई

पकड़े गए आरोपी आकाश के पास से एक लोडेड पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, एक चाकू और मोबाइल बरामद किया गया. फिलहाल, पुलिस दोनों फरार लूटेरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

patna
patna
author img

By

Published : Feb 7, 2020, 1:20 PM IST

पटना: आलमगंज थाना क्षेत्र में अपराधी लगातार लूट की घटना को अंजमा दे रहे हैं. ताजा मामला इलाके के अगमकुआं आरओबी के पास की है, आज सुबह तीन अपराधियों ने पीजी डॉक्टरों के साथ लूटपाट की. लेकिन, डॉक्टरों के साथ लूटपाट अपराधियों को महंगा पड़ गया. भागने के क्रम में आरोपी आकाश भीड़ के हाथ लग गया. जिसके बाद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी.

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, NMCH के पास बाइक सवार हथियारबंद 3 लुटेरों ने पिस्टल की नोंक पर 2 डॉक्टरों से बैग, मोबाइल, रुपये से भरा पर्स और सोने की चेन लूटकर भाग रहे थे. इसी दौरान दोनों डॉक्टर लुटेरों से भिड़ गए. शोर मचाने पर लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने एक लुटेरे की जमकर पिटाई की. डॉक्टरों की पहचान अमन और सुवीर के रूप में हुई. वहीं, पकड़े गए आरोपी की पहचान मीना बाजार स्थित डोमखाना का रहने वाले आकाश के रूप में हुई. वहीं, मौका देख बाकी 2 लुटेरे फरार हो गए.

पेश है रिपोर्ट

मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल लुटेरे और दोनों घायल डॉक्टरों को इलाज के लिए NMCH में भर्ती कराया. तीनों को अस्पताल में भर्ती कराकर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई. पकड़े गए आरोपी आकाश के पास से एक लोडेड पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, एक चाकू और मोबाइल बरामद किया गया. फिलहाल, पुलिस दोनों फरार लूटेरों की
गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

यह भी पढ़ें- औरंगाबाद में 485 बोतल शराब के साथ 4 गिरफ्तार

पटना: आलमगंज थाना क्षेत्र में अपराधी लगातार लूट की घटना को अंजमा दे रहे हैं. ताजा मामला इलाके के अगमकुआं आरओबी के पास की है, आज सुबह तीन अपराधियों ने पीजी डॉक्टरों के साथ लूटपाट की. लेकिन, डॉक्टरों के साथ लूटपाट अपराधियों को महंगा पड़ गया. भागने के क्रम में आरोपी आकाश भीड़ के हाथ लग गया. जिसके बाद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी.

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, NMCH के पास बाइक सवार हथियारबंद 3 लुटेरों ने पिस्टल की नोंक पर 2 डॉक्टरों से बैग, मोबाइल, रुपये से भरा पर्स और सोने की चेन लूटकर भाग रहे थे. इसी दौरान दोनों डॉक्टर लुटेरों से भिड़ गए. शोर मचाने पर लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने एक लुटेरे की जमकर पिटाई की. डॉक्टरों की पहचान अमन और सुवीर के रूप में हुई. वहीं, पकड़े गए आरोपी की पहचान मीना बाजार स्थित डोमखाना का रहने वाले आकाश के रूप में हुई. वहीं, मौका देख बाकी 2 लुटेरे फरार हो गए.

पेश है रिपोर्ट

मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल लुटेरे और दोनों घायल डॉक्टरों को इलाज के लिए NMCH में भर्ती कराया. तीनों को अस्पताल में भर्ती कराकर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई. पकड़े गए आरोपी आकाश के पास से एक लोडेड पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, एक चाकू और मोबाइल बरामद किया गया. फिलहाल, पुलिस दोनों फरार लूटेरों की
गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

यह भी पढ़ें- औरंगाबाद में 485 बोतल शराब के साथ 4 गिरफ्तार

Intro:आलमगंज थाना क्षेत्र के अगमकुआँ आरओबी के पास अपराधी लगातार लूट को अंजाम देते रहे है आज भी सुबह अपराधियो ने पीजी डॉक्टरो के साथ लूट-पाट किया जँहा डॉक्टरो से लूटपाट करना महंगा पर गया और भीड़ के हत्थे चढ़ गया जँहा आरोपी आकाश की जमकर पिटाई कर दिया आकाश के पाश से पिस्टल,कारतूस,चाकू और मोबाइल बरामद कर पुलिस मामले की जाँच कर रही है।Body:स्टोरी:-पीजी छात्र और अपराधी के बीच भिड़न्त।
रिपोर्ट:-पटनासिटी से अरुण कुमार।
दिनाँक :-07-02-2020.
एंकर :-पटना सिटी,आलमगंज थाना क्षेत्र के NMCH के पास आरोवी पर बाइक सवार हथियार बन्द तीन लुटेरो ने पिस्टल के नोक पर दोनो डॉक्टरों से बैग ,मोबाइल ,रुपये से भरा पर्स और सोने के चैन की लूट कि ।बही लूट पाट कर भाग रहे लुटरों ने डॉक्टर के हाथ से सोने की अंगूठी निकालने की कोशिश की । जहाँ दोनो डॉक्टर लुटेरो से भिड़ गए । लुटेरो ने डॉक्टर को चाकू से बार कर घायल किया। बही शोर मचाने पर दो लुटेरा भाग निकले पर एक लुटेरा भीड़ के हत्थे चढ़ गया। बही लोगों ने लुटेरा की जम कर पिटाई । सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने घायल लुटेरा और दोनो घायल डॉक्टरो को इलाज के लिए NMCH में भर्ती कराया और पूरे मामले की छान बीन की। पुलिस ने घायल लुटेरा के पास से एक लोडेड पिस्टल,बड़ा चाकू और मोबाइल बरामद किया। घायल लुटेरो की पहचान मीना बाजार स्थित डोमखाना का रहने वाला आकाश के रूप में किया है।फिलहाल पुलिस दोनों फरार लुटेरो को गिरफ्तार के लिए छापेमारी कर रही है।बताया जाता है कि डॉ0 अमन और डॉ0 सुवीर दोनों राँची से लौटे थे और आरोवी के रास्ते NMCH जा रहे थे उसी दौरान बाइक से आये तीन हथियार बंद लुटेरो ने घटना का अंजाम दिया।
बाइट:-1, नीरज कुमार ( आलम गंज थाना के दरोगा) 2,डॉ0 अमन बघेरा(पीड़ित डॉक्टर )Conclusion:अपराधियो के साथ पीजी डॉक्टरो का भिड़न्त उस बक्त हुआ जब बे राँची से लौटकर नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुँच रहे थे डॉ अमन और डॉ सुवीर दोनो लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत है।दोनो को अकेला पाकर तीन की संख्या में आये अपराधियो ने हथियार के बल पर लूटने का प्रयास करते रहे जब दोनों विरोध किया तो उनसे मारपीट भी हुई लेकिन दोनों ने हिम्मत नही हारा और अपराधियों का डटकर मुकाबला किया और एक अपराधी को पकड़ने में कामयाब भी हुआ।पुलिस अपराधी को हिरासत में लेकर मामले की जाँच कर रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.