पटना: आलमगंज थाना क्षेत्र में अपराधी लगातार लूट की घटना को अंजमा दे रहे हैं. ताजा मामला इलाके के अगमकुआं आरओबी के पास की है, आज सुबह तीन अपराधियों ने पीजी डॉक्टरों के साथ लूटपाट की. लेकिन, डॉक्टरों के साथ लूटपाट अपराधियों को महंगा पड़ गया. भागने के क्रम में आरोपी आकाश भीड़ के हाथ लग गया. जिसके बाद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, NMCH के पास बाइक सवार हथियारबंद 3 लुटेरों ने पिस्टल की नोंक पर 2 डॉक्टरों से बैग, मोबाइल, रुपये से भरा पर्स और सोने की चेन लूटकर भाग रहे थे. इसी दौरान दोनों डॉक्टर लुटेरों से भिड़ गए. शोर मचाने पर लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने एक लुटेरे की जमकर पिटाई की. डॉक्टरों की पहचान अमन और सुवीर के रूप में हुई. वहीं, पकड़े गए आरोपी की पहचान मीना बाजार स्थित डोमखाना का रहने वाले आकाश के रूप में हुई. वहीं, मौका देख बाकी 2 लुटेरे फरार हो गए.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल लुटेरे और दोनों घायल डॉक्टरों को इलाज के लिए NMCH में भर्ती कराया. तीनों को अस्पताल में भर्ती कराकर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई. पकड़े गए आरोपी आकाश के पास से एक लोडेड पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, एक चाकू और मोबाइल बरामद किया गया. फिलहाल, पुलिस दोनों फरार लूटेरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
यह भी पढ़ें- औरंगाबाद में 485 बोतल शराब के साथ 4 गिरफ्तार