पटना: पटना जंक्शन पर ऑक्सीजन सिलेंडर के ब्लास्ट होने के कारण कृषि विभाग के एक गार्ड हरेंद्र कुमार की मौत हो गई है. घटना के बाद मौका-ए-वारदात पर मास के लोथड़े और खून के छींटे बिखरे पड़े दिखे. घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले के अनुसंधान में जुट गई है.
दरअसल, कृषि विभाग के अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार पटना में पोस्टेड हैं और अपनी मां के दमा के इलाज के लिए पूरे परिवार के साथ सिमुलतला जा रहे थे. वे हमेशा अपनी बीमार मां के साथ ऑक्सीजन सिलेंडर रखा करते थे. घर से निकलते समय पटना जंक्शन तक छोड़ने के लिए कृषि विभाग का गार्ड हरेंद्र भी उनके साथ हो लिया.
अस्पताल में गार्ड की हो गई मौत
पटना जंक्शन पहुंचते ही हरेंद्र ने कृषि विभाग की गाड़ी से ऑक्सीजन सिलेंडर निकालना शुरू किया. दूसरा सिलेंडर निकालते ही ब्लास्ट हो गया. इसमें हरेंद्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया. आनन-फानन में मौके पर मौजूद रेलवे अधिकारियों ने केंद्रीय सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में हरेंद्र को भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई.