बांका: बिहार के बांका में एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने जहर खा लिया. इस घटना में पति-पत्नी और एक बेटे की मौत हो गई, जबकि बाकी लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है. सभी को गंभीर हालत में भागलपुर रेफर किया गया है. परिजनों के मुताबिक कर्ज से परेशान होकर दंपती ने ये कदम उठाया है.
पति-पत्नी समेत 5 लोगों ने खाया जहर: घटना जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के बलुआ गांव की है. जहां आर्थिक तंगी और कर्ज से परेशान होकर एक ही परिवार के पांच लोगों ने सामूहिक आत्महत्या का प्रयास किया है. इन सभी ने खाने में जहर मिलाकर खा लिया. जिस वजह से पति-पत्नी और एक बेटे की मौत हो गई है. वहीं बच्चों का गंभीर हालत में भागलपुर में इलाज चल रहा है. मृतक की पहचान कन्हैया महतो, उसकी पत्नी गीता देवी और बेटे धीरज कुमार के रूप में हुई है, जबकि बेटी सविता कुमारी और राकेश कुमार की हालत नाजुक बनी हुई है.
कर्ज के कारण उठाया ये कदम: घटना को लेकर मृतक की बेटी सविता कुमारी ने बताया कि मेरे पिता पर बहुत ज्यादा कर्ज हो गया था. किस्त वाले लगातार परेशान कर रहे थे. इसी बात को लेकर पिताजी और मां बहुत परेशान रहते थे. कल पहले मेरे दोनों भाइयों को और फिर मुझे खिलाने के बाद मां और पिताजी ने भी अनाज में डालने वाली टिकिया खा लिया. जिस वजह से मां और पिताजी की मौत हो गई.
"मेरे पिता पर बहुत ज्यादा कर्जा हो गया था. किस्त वाले लगातार परेशान कर रहे थे. इसी बात को लेकर पिताजी और मां ने कहा कि मेरा नाम सब जगह खराब हो गया है, मैं अब जी नहीं सकता. पहले मेरे दोनों भाइयों फिर मुझे और फिर खुद मां-पिताजी ने अनाज में डालने वाली टिकिया खा लिया. हालांकि मेरे छोटे भाई राकेश कुमार ने मुंह में लेने के बाद टिकिया उगल दिया."- सविता कुमारी, मृतक की बेटी
क्या बोले परिजन?: वहीं, कन्हैया महतो की भाभी वीणा देवी ने बताया कि कर्ज से परेशान होकर मेरे देवर, गोतनी (देवरानी) और बच्चों ने 2:00 बजे रात में जहर खा लिया. मुझे छोटे देवर ने सूचना दी. जिसके बाद सभी लोगों को आनन फानन मे रेफरल अस्पताल अमरपुर में भर्ती कराया गया.
पति-पत्नी की मौत, बच्चों की हालत गंभीर: अमरपुर रेफरल अस्पताल में मौजूद डॉक्टर ज्योति भारती ने प्राथमिक इलाज कर चार लोगों की गंभीर अवस्था को देखकर भागलपुर रेफर कर दिया. हालांकि भागलपुर जाने के क्रम में कन्हैया महतो की रास्ते में ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गीता देवी ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं बाद में धीरज की भी मौत हो गई.
क्या बोले थानाध्यक्ष?: इस घटना को लेकर अमरपुर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि सूचना मिली थी कि सुभानपुर बलुआ गांव में कर्ज से परेशान एक ही परिवार के पांच लोगों ने जहर खा लिया था. सभी को फौरन अस्पताल पहुंचाया गया. अबतक तीन लोगों की मौत की सूचना मिली है. इस मामले में जांच कर आगे की कार्यवाही की जाएगी.
"घटना की सूचना मिलने के बाद हमने तुरंत 112 की टीम को घटनास्थल पर भेजा. पुलिस ने सभी को रेफरल अस्पताल अमरपुर पहुंचाया. जहां से बेहतर इलाज के लिए उनको भागलपुर रेफर कर दिया. रास्ते में पति की मौत हो गई, वहीं कुछ देर के बाद इलाज के दौरान पत्नी की भी मौत की सूचना मिली है."- पंकज कुमार झा, थानाध्यक्ष, अमरपुर
ये भी पढ़ें: घरेलू विवाद में महिला ने उठाया खौफनाक कदम, 5 साल के बेटे के साथ ट्रेन की पटरी पर सो गयी, गाड़ी आई और फिर