ETV Bharat / city

BJP ओबीसी मोर्चा की बिहार प्रभारी बोलीं- 'OBC समाज के लिए PM मोदी ने बहुत कुछ किया'

पटना में ओबीसी मोर्चा की बैठक में बीजेपी ओबीसी मोर्चा की बिहार प्रभारी कृष्णा गौर (BJP OBC Morcha Bihar incharge Krishna Gaur) ने कहा कि केंद्र की सरकार लगातार ओबीसी समाज को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहा है.

पटना में ओबीसी मोर्चा की बैठक
पटना में ओबीसी मोर्चा की बैठक
author img

By

Published : May 8, 2022, 6:56 PM IST

पटना: राजधानी पटना में बीजेपी प्रदेश कार्यालय में ओबीसी मोर्चा की बैठक (OBC Morcha meeting in BJP state office) का आयोजन किया गया. जिसमें ओबीसी मोर्चा के बिहार प्रभारी सह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कृष्णा गौर भी मौजूद रहीं. इस दौरान बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी, बिहार सरकार के मंत्री प्रमोद कुमार भी मौजूद रहे. ओबीसी मोर्चा के बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कृष्णा गौर ने कहा कि केंद्र की सरकार लगातार ओबीसी समाज को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहा है.

ये भी पढ़ें- नीतीश-अमित शाह की मुलाकात में बनी बात- बिहार में जल्द होगा मंत्रिमंडल फेरबदल और बोर्ड, निगमों का गठन

''देश के 52% आबादी जो ओबीसी समाज की है, वह कई सालों से मुख्यधारा में नहीं जुड़ पाया था. विभिन्न योजना चलाकर उनको लाभ देने का काम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है. आजादी के अमृत वर्ष के उपलक्ष में कई योजनाएं उनके लिए चलाई गई हैं. कांग्रेस ने कभी भी अति पिछड़ा और पिछड़ा समाज को आगे बढ़ाने का काम नहीं किया. यही कारण है कि जब नरेंद्र मोदी की सरकार बनी तब जाकर ओबीसी आयोग का गठन राष्ट्रीय स्तर पर किया जा सका, जिससे ओबीसी समाज को काफी फायदा हो रहा है.''- कृष्णा गौर, ओबीसी मोर्चा के बिहार प्रभारी, बीजेपी

मंत्रिमंडल फेरबदल पर डिप्टी सीएम का बयान: वहीं, कार्यक्रम में मौजूद उपमुख्यमंत्री रेणु देवी (Deputy Chief Minister Renu Devi) से जब सवाल किया गया कि बिहार में मंत्रिमंडल में फेरबदल होगा तो उन्होंने कहा कि यह बात हमें नहीं पता है. जब उनसे कहा गया कि कुछ दिन पहले उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने इस बात पर मुहर लगाई थी तो उन्होंने कहा कि यह बात उन्हें पता हो सकती है लेकिन मुझे अभी तक बिहार के मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है.

'समाज के कल्याण के लिए करेंगे काम': बिहार सरकार के मंत्री प्रमोद कुमार (Minister Pramod Kumar) ने कहा कि ओबीसी मोर्चा के कार्यकर्ता लगातार केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा उनके लिए चलाए गए योजना को घर-घर जाकर बताने का काम करेंगे. बैठक में यह तय हुआ है कि ओबीसी मोर्चा के जितने भी कार्य करता है, वह भी समाज के कल्याण के लिए काम करेंगे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: राजधानी पटना में बीजेपी प्रदेश कार्यालय में ओबीसी मोर्चा की बैठक (OBC Morcha meeting in BJP state office) का आयोजन किया गया. जिसमें ओबीसी मोर्चा के बिहार प्रभारी सह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कृष्णा गौर भी मौजूद रहीं. इस दौरान बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी, बिहार सरकार के मंत्री प्रमोद कुमार भी मौजूद रहे. ओबीसी मोर्चा के बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कृष्णा गौर ने कहा कि केंद्र की सरकार लगातार ओबीसी समाज को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहा है.

ये भी पढ़ें- नीतीश-अमित शाह की मुलाकात में बनी बात- बिहार में जल्द होगा मंत्रिमंडल फेरबदल और बोर्ड, निगमों का गठन

''देश के 52% आबादी जो ओबीसी समाज की है, वह कई सालों से मुख्यधारा में नहीं जुड़ पाया था. विभिन्न योजना चलाकर उनको लाभ देने का काम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है. आजादी के अमृत वर्ष के उपलक्ष में कई योजनाएं उनके लिए चलाई गई हैं. कांग्रेस ने कभी भी अति पिछड़ा और पिछड़ा समाज को आगे बढ़ाने का काम नहीं किया. यही कारण है कि जब नरेंद्र मोदी की सरकार बनी तब जाकर ओबीसी आयोग का गठन राष्ट्रीय स्तर पर किया जा सका, जिससे ओबीसी समाज को काफी फायदा हो रहा है.''- कृष्णा गौर, ओबीसी मोर्चा के बिहार प्रभारी, बीजेपी

मंत्रिमंडल फेरबदल पर डिप्टी सीएम का बयान: वहीं, कार्यक्रम में मौजूद उपमुख्यमंत्री रेणु देवी (Deputy Chief Minister Renu Devi) से जब सवाल किया गया कि बिहार में मंत्रिमंडल में फेरबदल होगा तो उन्होंने कहा कि यह बात हमें नहीं पता है. जब उनसे कहा गया कि कुछ दिन पहले उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने इस बात पर मुहर लगाई थी तो उन्होंने कहा कि यह बात उन्हें पता हो सकती है लेकिन मुझे अभी तक बिहार के मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है.

'समाज के कल्याण के लिए करेंगे काम': बिहार सरकार के मंत्री प्रमोद कुमार (Minister Pramod Kumar) ने कहा कि ओबीसी मोर्चा के कार्यकर्ता लगातार केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा उनके लिए चलाए गए योजना को घर-घर जाकर बताने का काम करेंगे. बैठक में यह तय हुआ है कि ओबीसी मोर्चा के जितने भी कार्य करता है, वह भी समाज के कल्याण के लिए काम करेंगे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.