ETV Bharat / city

Bihar Corona Update : 28 दिनों में पांच गुना बढ़े कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या - patna Latest news

बिहार में कोरोना संक्रमितों ( Bihar Corona Update ) की संख्या लगातार बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में 47 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, राज्य में 28 दिन में पांच गुना केस बढ़े हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Number of active corona patients increased five times in 28 days in bihar
Number of active corona patients increased five times in 28 days in bihar
author img

By

Published : Dec 29, 2021, 1:00 PM IST

पटना: बिहार में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ने लगी है. राज्य में पिछले 24 घंटे में 47 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले 28 दिनों में राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों ( Corona Patients In Bihar ) की संख्या पांच गुना तक बढ़ गई है. इस बीच, सरकार ने राज्य के सभी पार्क और उद्यानों को 31 जनवरी से 2 जनवरी तक बंद रखने का निर्णय लिया है.

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में एक दिसंबर को जहां कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 31 थी वहीं अब इसकी संख्या बढ़कर 155 तक पहुंच गई है. सबसे गौर करने वाली बात है कि राज्य में सबसे अधिक सक्रिय मरीजों की संख्या पटना में है. पटना में एक दिसंबर को सक्रिय मरीजों की संख्या 18 थी जबकि यहां अब सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 76 तक पहुंच गई है.

ये भी पढ़ें- जू और पार्कों को बंद रखने के सरकार के फैसले का पटनावासियों ने किया स्वागत, कहा- 'जरूरी था ये कदम'

बिहार में पिछले 24 घंटे में 47 कोरोना संक्रमित मरीजों क पुष्टि हुई है. इसमें गया में सबसे ज्यादा 17 संक्रमित पाए गए हैं, जबकि राजधानी पटना में कोरोना के 10 नए मामले सामने आए है. राज्य में सोमवार को 26 नए कोरोना संक्रमित सामने आए थे.

इस बीच, कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रेान का खौफ भी बढ़ता जा रहा है. राज्य में हालांकि अब तक ओमिक्रोन के एक भी मामले सामने अब तक नहीं आए हैं. बिहार सरकार ने हालांकि एहतियातन नव वर्ष के मौके पर राज्य के सभी पार्कों को 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक के लिए बंद करने की घोषणा कर दी है, जिससे भीड़ को इकट्ठा होने से रोका जा सके.

ये भी पढ़ें- बिहार सरकार का बड़ा फैसला: 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक सभी पार्क रहेंगे बंद

गुह विभाग ने मंगलवार की शाम इस संबंध में आदेश जारी किए हैं. आदेश में कहा गया है कि ओमिक्रोन के संक्रमण के प्रसार और नववर्ष की पूर्व संध्या तथा नए साल में होने वाले आयोजनों तथा सार्वजनिक स्थलों पर संभावित भीड को रोकने के लिए यह फैसला लिया गया है. इस संबंध में सभी जिलों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. बता दें कि आपदा प्रबंधन समूह की बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ने लगी है. राज्य में पिछले 24 घंटे में 47 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले 28 दिनों में राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों ( Corona Patients In Bihar ) की संख्या पांच गुना तक बढ़ गई है. इस बीच, सरकार ने राज्य के सभी पार्क और उद्यानों को 31 जनवरी से 2 जनवरी तक बंद रखने का निर्णय लिया है.

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में एक दिसंबर को जहां कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 31 थी वहीं अब इसकी संख्या बढ़कर 155 तक पहुंच गई है. सबसे गौर करने वाली बात है कि राज्य में सबसे अधिक सक्रिय मरीजों की संख्या पटना में है. पटना में एक दिसंबर को सक्रिय मरीजों की संख्या 18 थी जबकि यहां अब सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 76 तक पहुंच गई है.

ये भी पढ़ें- जू और पार्कों को बंद रखने के सरकार के फैसले का पटनावासियों ने किया स्वागत, कहा- 'जरूरी था ये कदम'

बिहार में पिछले 24 घंटे में 47 कोरोना संक्रमित मरीजों क पुष्टि हुई है. इसमें गया में सबसे ज्यादा 17 संक्रमित पाए गए हैं, जबकि राजधानी पटना में कोरोना के 10 नए मामले सामने आए है. राज्य में सोमवार को 26 नए कोरोना संक्रमित सामने आए थे.

इस बीच, कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रेान का खौफ भी बढ़ता जा रहा है. राज्य में हालांकि अब तक ओमिक्रोन के एक भी मामले सामने अब तक नहीं आए हैं. बिहार सरकार ने हालांकि एहतियातन नव वर्ष के मौके पर राज्य के सभी पार्कों को 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक के लिए बंद करने की घोषणा कर दी है, जिससे भीड़ को इकट्ठा होने से रोका जा सके.

ये भी पढ़ें- बिहार सरकार का बड़ा फैसला: 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक सभी पार्क रहेंगे बंद

गुह विभाग ने मंगलवार की शाम इस संबंध में आदेश जारी किए हैं. आदेश में कहा गया है कि ओमिक्रोन के संक्रमण के प्रसार और नववर्ष की पूर्व संध्या तथा नए साल में होने वाले आयोजनों तथा सार्वजनिक स्थलों पर संभावित भीड को रोकने के लिए यह फैसला लिया गया है. इस संबंध में सभी जिलों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. बता दें कि आपदा प्रबंधन समूह की बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.