ETV Bharat / city

बिहार के 18 जिलों में एक भी संक्रमित नहीं, स्वस्थ होने की दर 99% पहुंची - Not a single coronavirus case in 18 districts of Bihar

बिहार के कुल संक्रमितों में से 99.04 फीसदी स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या कम होकर 999 है, जिनका इलाज चल रहा है.

Not a single coronavirus case
Not a single coronavirus case
author img

By

Published : Feb 5, 2021, 8:39 AM IST

पटना: बिहार में गुरुवार को 64 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई, हालांकि 18 जिले में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिले. राज्य में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 99 प्रतिशत से ज्यादा पहुंच गई है, जबकि राज्य में फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या मात्र 999 है.

राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 73,488 नमूनों की जांच की गई, जिसमें 64 लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया.

राज्य में अब तक कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2,61,068 पहुंच गई है, इनमें से 2,58,556 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. फिलहाल राज्य में संक्रमितों की संख्या कम होकर 999 है, जिनका इलाज चल रहा है. राज्य में अब तक 1,512 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- अच्छी खबर: 9 महीने बाद बिहार में एक दिन में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 100 से कम, 20 जिलों में कोई केस नहीं

राज्य में गुरुवार को 18 जिले में एक भी नए कोविड-19 संक्रमित नहीं मिले. राज्य में जिन 20 जिलों में संक्रमितों की पहचान की गई है, उनमें 18 जिलों में पांच या उससे कम मरीजों की पहचान की गई है. पटना में 10 से ऊपर यानी 15 मरीजों की पहचान की गई है, जबकि गया में आठ मरीज मिले. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 99.04 प्रतिशत है.

बता दें कि राज्य में कोरोना संक्रमित पहले मरीज की पहचान पिछले वर्ष 22 मार्च को हुई थी. प्रारंभ में राज्य में कोरोना सैंपलों की जांच की रफ्तार काफी धीमी थी. केंद्र सरकार के सहयोग से लगातार सैंपलों की जांच की संख्या बढ़ाई गई.

पटना: बिहार में गुरुवार को 64 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई, हालांकि 18 जिले में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिले. राज्य में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 99 प्रतिशत से ज्यादा पहुंच गई है, जबकि राज्य में फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या मात्र 999 है.

राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 73,488 नमूनों की जांच की गई, जिसमें 64 लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया.

राज्य में अब तक कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2,61,068 पहुंच गई है, इनमें से 2,58,556 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. फिलहाल राज्य में संक्रमितों की संख्या कम होकर 999 है, जिनका इलाज चल रहा है. राज्य में अब तक 1,512 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- अच्छी खबर: 9 महीने बाद बिहार में एक दिन में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 100 से कम, 20 जिलों में कोई केस नहीं

राज्य में गुरुवार को 18 जिले में एक भी नए कोविड-19 संक्रमित नहीं मिले. राज्य में जिन 20 जिलों में संक्रमितों की पहचान की गई है, उनमें 18 जिलों में पांच या उससे कम मरीजों की पहचान की गई है. पटना में 10 से ऊपर यानी 15 मरीजों की पहचान की गई है, जबकि गया में आठ मरीज मिले. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 99.04 प्रतिशत है.

बता दें कि राज्य में कोरोना संक्रमित पहले मरीज की पहचान पिछले वर्ष 22 मार्च को हुई थी. प्रारंभ में राज्य में कोरोना सैंपलों की जांच की रफ्तार काफी धीमी थी. केंद्र सरकार के सहयोग से लगातार सैंपलों की जांच की संख्या बढ़ाई गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.