ETV Bharat / city

धनरुआ पंचायत चुनाव के लिए नामकंन शुरू, पर्चा दाखिले के लिए बनाए गए 12 काउंटर

मसौढी अनुमंडल के तीनों प्रखंड के निर्वाचन क्षेत्र के लिए गुरुवार से अनुमंडल कार्यालय में नामांकन दाखिल की प्रक्रिया शुरू हो गई. एसडीओ सह निर्वाचित पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि उम्मीदवार की सहायता के लिए हेल्प डेस्क बनाया गया है.

धनरुआ में पंचायत चुनाव के लिए नामकंन प्रक्रिया शुरु
धनरुआ में पंचायत चुनाव के लिए नामकंन प्रक्रिया शुरु
author img

By

Published : Sep 30, 2021, 11:56 AM IST

पटना: राजधानी पटना के धनरूआ में बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Elecation) के लिए नामांकन दाखिल प्रक्रिया शुरु हो गई है. धनरूआ प्रखंड (Dhanrua Block in Patna) में 24 अक्टूबर को पंचायत चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. गुरुवार से प्रखंड मुख्यालय में नामांकन शुरू हो गया है. नामांकन प्रक्रिया की तैयारी का एडीएम (जनरल) विनायक मिश्रा, मसौढ़ी एसडीओ अनिल कुमार सिन्हा (SDO Anil Kumar Sinha) ने जायजा लिया. प्रत्याशियों के नामांकन के लिए 12 अलग-अलग कांउटर बनाए गए हैं.

ये भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनाव: काले, हरे, नीले व लाल रंग में होंगे EVM में प्रत्याशियों के नाम

नामांकन के लिए 6 पदों के लिए 12 अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं. इनमें मुखिया के लिए स्वर्ण जयंती भवन में दो कांउटर, पंचायत समिति के लिए आत्मा भवन में दो काउंटर, सरपंच के लिए कल्याण भवन में दो कांउटर, पंच के लिए मनरेगा भवन में दो कांउटर एवं वार्ड सदस्य के लिए सीडीपीओ कार्यालय और जनप्रतिनिधि भवन में कुल 4 काउंटर बनाए गए हैं.

'नामांकन की पूरी प्रक्रिया पर नजर रखने की जगह पर सीसीटीवी लगाए गए हैं. नामांकन पत्रों की समीक्षा एवं चुनाव चिन्ह का वितरण 9 अक्टूबर को किया जाएगा. मतगणना 26 एवं 27 अक्टूबर को टीचर ट्रेनिंग कॉलेज मसौढ़ी में किया जाएगा.' : अनिल कुमार सिन्हा, एसडीओ

ये भी पढ़ें- भागलपुर: बदलाव के मूड में हैं तेलौधा पंचायत के लोग, कहा- हमें सभी जनप्रतिनिधियों ने ठगा

आपको बता दें कि पंचायत चुनाव के लिए 8 अक्टूबर, 20 अक्टूबर, 24 अक्टूबर, 3 नवंबर, 15 नवंबर, 24 नवंबर, 29 नवंबर, 8 दिसंबर और 12 दिसंबर को मतदान होना है. मुखिया के 8072 पद, ग्राम पंचायत सदस्य के 113307 पद, पंचायत समिति सदस्य के 11104 पद, जिला परिषद सदस्य के 1160, ग्राम कचहरी सरपंच के लिए 8072 और पंच के लिए 113307 पदों पर चुनाव है. कुल 255022 पदों के लिए वोट डाले जाएंगे.

वहीं 24 सितंबर पहले चरण के मतदान के बाद परिणाम घोषित हो चुके हैं. 29 सितंबर को दूसरे चरण का चुनाव है जिसके बाद चुनाव की मतगणना होगी. आपको बता दें कि पहले चरण में कुल 15328 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया था. 858 पदों पर प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचन हुआ था.

ये भी पढ़ें- सुपौल: 39 बूथों पर रात 8 बजे तक जारी रहा मतदान, बारिश थमने के बाद कतार में लगे थे लोग

ये भी पढ़ें- बिहटा एवं दुल्हिनबाजार प्रखंड में नामांकन जारी, तीसरे दिन 737 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा

पटना: राजधानी पटना के धनरूआ में बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Elecation) के लिए नामांकन दाखिल प्रक्रिया शुरु हो गई है. धनरूआ प्रखंड (Dhanrua Block in Patna) में 24 अक्टूबर को पंचायत चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. गुरुवार से प्रखंड मुख्यालय में नामांकन शुरू हो गया है. नामांकन प्रक्रिया की तैयारी का एडीएम (जनरल) विनायक मिश्रा, मसौढ़ी एसडीओ अनिल कुमार सिन्हा (SDO Anil Kumar Sinha) ने जायजा लिया. प्रत्याशियों के नामांकन के लिए 12 अलग-अलग कांउटर बनाए गए हैं.

ये भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनाव: काले, हरे, नीले व लाल रंग में होंगे EVM में प्रत्याशियों के नाम

नामांकन के लिए 6 पदों के लिए 12 अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं. इनमें मुखिया के लिए स्वर्ण जयंती भवन में दो कांउटर, पंचायत समिति के लिए आत्मा भवन में दो काउंटर, सरपंच के लिए कल्याण भवन में दो कांउटर, पंच के लिए मनरेगा भवन में दो कांउटर एवं वार्ड सदस्य के लिए सीडीपीओ कार्यालय और जनप्रतिनिधि भवन में कुल 4 काउंटर बनाए गए हैं.

'नामांकन की पूरी प्रक्रिया पर नजर रखने की जगह पर सीसीटीवी लगाए गए हैं. नामांकन पत्रों की समीक्षा एवं चुनाव चिन्ह का वितरण 9 अक्टूबर को किया जाएगा. मतगणना 26 एवं 27 अक्टूबर को टीचर ट्रेनिंग कॉलेज मसौढ़ी में किया जाएगा.' : अनिल कुमार सिन्हा, एसडीओ

ये भी पढ़ें- भागलपुर: बदलाव के मूड में हैं तेलौधा पंचायत के लोग, कहा- हमें सभी जनप्रतिनिधियों ने ठगा

आपको बता दें कि पंचायत चुनाव के लिए 8 अक्टूबर, 20 अक्टूबर, 24 अक्टूबर, 3 नवंबर, 15 नवंबर, 24 नवंबर, 29 नवंबर, 8 दिसंबर और 12 दिसंबर को मतदान होना है. मुखिया के 8072 पद, ग्राम पंचायत सदस्य के 113307 पद, पंचायत समिति सदस्य के 11104 पद, जिला परिषद सदस्य के 1160, ग्राम कचहरी सरपंच के लिए 8072 और पंच के लिए 113307 पदों पर चुनाव है. कुल 255022 पदों के लिए वोट डाले जाएंगे.

वहीं 24 सितंबर पहले चरण के मतदान के बाद परिणाम घोषित हो चुके हैं. 29 सितंबर को दूसरे चरण का चुनाव है जिसके बाद चुनाव की मतगणना होगी. आपको बता दें कि पहले चरण में कुल 15328 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया था. 858 पदों पर प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचन हुआ था.

ये भी पढ़ें- सुपौल: 39 बूथों पर रात 8 बजे तक जारी रहा मतदान, बारिश थमने के बाद कतार में लगे थे लोग

ये भी पढ़ें- बिहटा एवं दुल्हिनबाजार प्रखंड में नामांकन जारी, तीसरे दिन 737 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.