ETV Bharat / city

नीतीश का RJD को जवाब: चुनाव कराना EC का काम, किसी का कोई हस्तक्षेप नहीं - etv bihar jharkhand

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा कि मेरे बारे में कौन क्या बोलता है, इससे कोई मतलब नहीं है. इन चीजों पर ध्यान नहीं देते हैं. जिसको जो बोलना है, बोलते रहे. मेरा तो मानना है कि जनता ही मालिक है और वो जो भी फैसला लेगी, हमें मंजूर होगा.

Nitish Kumar
Nitish Kumar
author img

By

Published : Nov 1, 2021, 4:49 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने तारापुर और कुशेश्वरस्थान उपचुनाव (Tarapur and Kusheshwarsthan By-elections) में गड़बड़ी के आरजेडी (RJD) के आरोपों को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि चुनाव कराना इलेक्शन कमीशन का काम है, जिसे पूरी ईमानदारी से किया जाता है. इसमें हमलोगों का कोई हस्तक्षेप नहीं रहता है.

ये भी पढ़ें: तेजस्वी ने जारी किया VIDEO, बड़ा आरोप- 'वोट के लिए शराब और साड़ी बंटवा रहे हैं नीतीश कुमार'

जनता दरबार कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि देश में कहीं भी चुनाव कराना तो इलेक्शन कमीशन का काम है. भला उसमें किसी का कोई हस्तक्षेप रहता है क्या? जिसको कोई शिकायत रहती है तो वो अपनी बात कहते हैं, उसके आधार पर आयोग की ओर से कार्रवाई भी होती है.

नीतीश कुमार का बयान

नीतीश कुमार ने कहा कि कौन क्या बोलता है, उससे हमलोगों को कोई मतलब नहीं है. हम इन चीजों पर ध्यान भी नहीं देते हैं. जिसको जो बोलना है, बोलते रहे, मुझे कोई मतलब नहीं है. मेरा तो मानना है कि जनता ही मालिक है और वो जो भी फैसला लेगी, हमें मंजूर होगा.

ये भी पढ़ें: RJD ने उपचुनाव में गड़बड़ी के लगाए आरोप, तो BJP बोली- हार देखकर बौखलाहट में विपक्ष

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि उपचुनाव में एनडीए की जीत होगी. बाकी हमलोगों ने पूरी ईमानदारी के साथ हर जगह, हर क्षेत्र में विकास किया है, अब जनता ही तय करेगी कि उसने क्या फैसला लिया है. सीएम ने कहा कि 2 नवंबर को ही तो मतगणना है, जो भी रिजल्ट हो. जनता मालिक है, हमलोग तो कुछ बोलते नहीं हैं लेकिन बाकी लोग कुछ भी बोलते रहते हैं.

"अब क्या करना है. इनसब में हमको कुछ बोलना है. जनता मालिक है. पहले क्या बोल रहे थे. हमलोग पहले कुछ बोल रहे थे. अब चुनाव हो गया है, तब क्या बोल रहे हैं. ये इनलोगों की इच्छा है. हमलोगों पर कुछ अनाप-शनाप बोलेंगे तो पब्लिसिटी मिलती है. इसलिए बोलते रहता है. इ तो जनता मालिक है ना"- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

ये भी पढ़ें: नागमणि का दावा, 'उनके समर्थन की वजह से तारापुर में RJD की जीत तय'

दरअसल नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने नीतीश सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा था कि उपचुनाव में अधिकारियों पर एक पार्टी के पक्ष में मतदान कराने का दबाव बनाया जा रहा है. साथ ही कहा है कि नीतीश कुमार वोट के लिए साड़ी और शराब बंटवा रहे हैं. इतना ही नहीं तेजस्वी ने आरोप लगाया कि उपचुनाव जीतने के लिए आलम ये हो गया है कि महिलाओं को साड़ी और रात के अंधेरे में लोगों को शराब बांटी जा रही है. थाना प्रभारी फोन करके माफिया से शराब मंगवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम बिना प्रूफ के कोई बात नहीं करते हैं. मेरे पास प्रूफ के लिए फोटो और वीडियो है, कि किस गाड़ी से पैसे बांटे जा रहे हैं.

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने तारापुर और कुशेश्वरस्थान उपचुनाव (Tarapur and Kusheshwarsthan By-elections) में गड़बड़ी के आरजेडी (RJD) के आरोपों को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि चुनाव कराना इलेक्शन कमीशन का काम है, जिसे पूरी ईमानदारी से किया जाता है. इसमें हमलोगों का कोई हस्तक्षेप नहीं रहता है.

ये भी पढ़ें: तेजस्वी ने जारी किया VIDEO, बड़ा आरोप- 'वोट के लिए शराब और साड़ी बंटवा रहे हैं नीतीश कुमार'

जनता दरबार कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि देश में कहीं भी चुनाव कराना तो इलेक्शन कमीशन का काम है. भला उसमें किसी का कोई हस्तक्षेप रहता है क्या? जिसको कोई शिकायत रहती है तो वो अपनी बात कहते हैं, उसके आधार पर आयोग की ओर से कार्रवाई भी होती है.

नीतीश कुमार का बयान

नीतीश कुमार ने कहा कि कौन क्या बोलता है, उससे हमलोगों को कोई मतलब नहीं है. हम इन चीजों पर ध्यान भी नहीं देते हैं. जिसको जो बोलना है, बोलते रहे, मुझे कोई मतलब नहीं है. मेरा तो मानना है कि जनता ही मालिक है और वो जो भी फैसला लेगी, हमें मंजूर होगा.

ये भी पढ़ें: RJD ने उपचुनाव में गड़बड़ी के लगाए आरोप, तो BJP बोली- हार देखकर बौखलाहट में विपक्ष

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि उपचुनाव में एनडीए की जीत होगी. बाकी हमलोगों ने पूरी ईमानदारी के साथ हर जगह, हर क्षेत्र में विकास किया है, अब जनता ही तय करेगी कि उसने क्या फैसला लिया है. सीएम ने कहा कि 2 नवंबर को ही तो मतगणना है, जो भी रिजल्ट हो. जनता मालिक है, हमलोग तो कुछ बोलते नहीं हैं लेकिन बाकी लोग कुछ भी बोलते रहते हैं.

"अब क्या करना है. इनसब में हमको कुछ बोलना है. जनता मालिक है. पहले क्या बोल रहे थे. हमलोग पहले कुछ बोल रहे थे. अब चुनाव हो गया है, तब क्या बोल रहे हैं. ये इनलोगों की इच्छा है. हमलोगों पर कुछ अनाप-शनाप बोलेंगे तो पब्लिसिटी मिलती है. इसलिए बोलते रहता है. इ तो जनता मालिक है ना"- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

ये भी पढ़ें: नागमणि का दावा, 'उनके समर्थन की वजह से तारापुर में RJD की जीत तय'

दरअसल नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने नीतीश सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा था कि उपचुनाव में अधिकारियों पर एक पार्टी के पक्ष में मतदान कराने का दबाव बनाया जा रहा है. साथ ही कहा है कि नीतीश कुमार वोट के लिए साड़ी और शराब बंटवा रहे हैं. इतना ही नहीं तेजस्वी ने आरोप लगाया कि उपचुनाव जीतने के लिए आलम ये हो गया है कि महिलाओं को साड़ी और रात के अंधेरे में लोगों को शराब बांटी जा रही है. थाना प्रभारी फोन करके माफिया से शराब मंगवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम बिना प्रूफ के कोई बात नहीं करते हैं. मेरे पास प्रूफ के लिए फोटो और वीडियो है, कि किस गाड़ी से पैसे बांटे जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.