पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) आज पटना लौट आये. प्रधानमंत्री से हुई बातचीत को लेकर वे अत्यंत आश्वस्त दिखे. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री से हमारी मुलाकात हुई. प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने उन्हें जातीय जनगणना (Caste Census) के बारे में कहा. पूरे प्रतिनिधिमंडल से उन्होंने बात की. मोटे तौर पर ऐसा लगता है कि प्रधानमंत्री ने भी हमलोगों की बातों को समझा है. उन्होंने जातीय जनगणना की आवश्यकता को माना है. हमें उम्मीद है कि जातीय जनगणना जरूर होगी.
ये भी पढ़ें: ETV BHARAT से बोले तेजस्वी यादव- उम्मीद है जातीय जनगणना कराएगा केंद्र
मुख्यमंत्री ने कहा कि सिर्फ बिहार ही नहीं, कई राज्य इसकी मांग करते रहे हैं. बिहार विधानसभा में हम लोगों ने दो-दो बार प्रस्ताव पास कर केंद्र को भेजा है. बिहार के सभी दल इस मुद्दे पर एक हैं. साथ ही उन्होंने कहा की आज भी जो लाभ आरक्षण या अन्य चीजों का लाभ देश में मिल रहा है, वह 1931 में हुए जातीय जनगणना को आधार बनाकर ही किया जा रहा है. हमें लगता है कि देश में एक बार जरूर जातीय जनगणना कराया जाये. इससे सब कुछ सामने आ जायेगा.
ये भी पढ़ें: सियासी तौर पर नीतीश के नजदीक आ रहे हैं? तेजस्वी बोले- नहीं... नहीं... हमलोग साथ हैं
वहीं, जब उनसे पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) और बिहार की कुछ सड़कों के निजीकरण को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने साफ-साफ कहा कि इस मामले में मुझे कोई जानकारी नहीं है. आप लोग तो जानते हैं कि पटना एयरपोर्ट के विस्तार को लेकर राज्य सरकार ने क्या-क्या किया है.
ये भी पढ़ें: जातीय जनगणना पर ETV BHARAT से बोले नीतीश कुमार- केंद्र से नहीं मिली अनुमति तो बिहार के संदर्भ में विचार करेंगे