ETV Bharat / city

CM नीतीश ने R ब्लॉक दीघा अटल पथ का किया उद्घाटन, जानें इसकी खासियत

author img

By

Published : Jan 15, 2021, 7:19 AM IST

Updated : Jan 15, 2021, 2:26 PM IST

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आर ब्लॉक दीघा रोड का विधिवत उद्घाटन किया. इसे बनाने में 300 करोड़ रुपए से अधिक खर्च हुए. आर ब्लॉक दीघा रोड बनाने में देश-विदेश की आधुनिक तकनीक का प्रयोग किया गया है. लोगों की सुरक्षा का भी खास ख्याल रखा गया है. यह बिहार का पहला मॉडल रोड है.

r block
r block

पटना: रेलवे की जमीन को लेकर बिहार सरकार ने फोरलेन और सिक्स लेन आर ब्लॉक दीघा रोड का निर्माण किया है. रिकॉर्ड समय में इसका निर्माण किया गया. इसे बनाने में 300 करोड़ रुपए से अधिक खर्च हुए. आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका विधिवत उद्घाटन किया. आर ब्लॉक दीघा रोड बनाने में देश-विदेश की आधुनिक तकनीक का प्रयोग किया गया है. लोगों की सुरक्षा का भी खास खयाल रखा गया है. रोड पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी.

7 किलोमीटर से अधिक लंबा यह सड़क कई सुविधाओं से लैस है. सड़क किनारे रहने वाले लोगों को गाड़ियों की आवाज से परेशानी न हो इसके लिए साउंडप्रूफ व्यवस्था की गई है. वहीं, कई तरह के सुरक्षात्मक उपाय भी किए गए हैं.

उद्घाटन के बाद सीएम नीतीश का बयान.

पटना का लाइफ लाइन बनेगा आर ब्लॉक दीघा रोड

बिहार रोड स्टेट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के मुख्य महाप्रबंधक संजय कुमार ने कहा कि दुनिया की सबसे बेहतर तकनीक का प्रयोग आर ब्लॉक दीघा पथ बनाने में किया गया है. राजधानी के लोगों ने इस पथ का इस्तेमाल शुरू कर दिया है. लोगों का कहना है कि यह पटना का लाइफ लाइन बनेगा. जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगा और समय की भी बचत होगी.

देखें रिपोर्ट.

"एक मॉडल रोड में जो भी सुविधाएं हो सकती हैं सारी सुविधाएं हमलोगों ने दिया है. ट्वायलेट ब्लॉक, फूट ओवर ब्रिज, पैदल चलने के लिए अलग से फुटपाथ और कुछ इलाके में अलग से सर्विस रोड बनाया गया है."- संजय कुमार, मुख्य महाप्रबंधक, बिहार रोड स्टेट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन

आर ब्लॉक दीघा रोड की विशेषता:-

  • 2019 से इसका निर्माण शुरू हुआ. कोरोना काल में भी तेजी से काम किया गया.
  • छह जगह बस स्टॉप बनाए गए हैं
  • आर ब्लॉक जीरो प्वाइंट पर खूबसूरत पार्क बनाया गया है, जिसमें झरना भी है.
  • एलईडी स्क्रीन लगाए गए हैं.
  • 5.14 मीटर चौड़ाई वाले तीन फ्लाईओवर बनाए गए हैं.
    r block digha road
    फ्लाई ओवर जाने के लिए लगा बोर्ड.
  • 6.4 मीटर का हिस्सा मेट्रो के लिए सुरक्षित रखा गया.
  • एक सोलर ग्रिड भी प्रस्तावित है.
  • 2 मीटर चौड़ा फुटपाथ का निर्माण किया गया है.
  • 8.21 मीटर सिक्स लेन की चौड़ाई है.
  • आर ब्लॉक और दीघा में शौचालय की व्यवस्था की गई है.
  • सात जगह सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है.

पटना: रेलवे की जमीन को लेकर बिहार सरकार ने फोरलेन और सिक्स लेन आर ब्लॉक दीघा रोड का निर्माण किया है. रिकॉर्ड समय में इसका निर्माण किया गया. इसे बनाने में 300 करोड़ रुपए से अधिक खर्च हुए. आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका विधिवत उद्घाटन किया. आर ब्लॉक दीघा रोड बनाने में देश-विदेश की आधुनिक तकनीक का प्रयोग किया गया है. लोगों की सुरक्षा का भी खास खयाल रखा गया है. रोड पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी.

7 किलोमीटर से अधिक लंबा यह सड़क कई सुविधाओं से लैस है. सड़क किनारे रहने वाले लोगों को गाड़ियों की आवाज से परेशानी न हो इसके लिए साउंडप्रूफ व्यवस्था की गई है. वहीं, कई तरह के सुरक्षात्मक उपाय भी किए गए हैं.

उद्घाटन के बाद सीएम नीतीश का बयान.

पटना का लाइफ लाइन बनेगा आर ब्लॉक दीघा रोड

बिहार रोड स्टेट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के मुख्य महाप्रबंधक संजय कुमार ने कहा कि दुनिया की सबसे बेहतर तकनीक का प्रयोग आर ब्लॉक दीघा पथ बनाने में किया गया है. राजधानी के लोगों ने इस पथ का इस्तेमाल शुरू कर दिया है. लोगों का कहना है कि यह पटना का लाइफ लाइन बनेगा. जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगा और समय की भी बचत होगी.

देखें रिपोर्ट.

"एक मॉडल रोड में जो भी सुविधाएं हो सकती हैं सारी सुविधाएं हमलोगों ने दिया है. ट्वायलेट ब्लॉक, फूट ओवर ब्रिज, पैदल चलने के लिए अलग से फुटपाथ और कुछ इलाके में अलग से सर्विस रोड बनाया गया है."- संजय कुमार, मुख्य महाप्रबंधक, बिहार रोड स्टेट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन

आर ब्लॉक दीघा रोड की विशेषता:-

  • 2019 से इसका निर्माण शुरू हुआ. कोरोना काल में भी तेजी से काम किया गया.
  • छह जगह बस स्टॉप बनाए गए हैं
  • आर ब्लॉक जीरो प्वाइंट पर खूबसूरत पार्क बनाया गया है, जिसमें झरना भी है.
  • एलईडी स्क्रीन लगाए गए हैं.
  • 5.14 मीटर चौड़ाई वाले तीन फ्लाईओवर बनाए गए हैं.
    r block digha road
    फ्लाई ओवर जाने के लिए लगा बोर्ड.
  • 6.4 मीटर का हिस्सा मेट्रो के लिए सुरक्षित रखा गया.
  • एक सोलर ग्रिड भी प्रस्तावित है.
  • 2 मीटर चौड़ा फुटपाथ का निर्माण किया गया है.
  • 8.21 मीटर सिक्स लेन की चौड़ाई है.
  • आर ब्लॉक और दीघा में शौचालय की व्यवस्था की गई है.
  • सात जगह सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है.
Last Updated : Jan 15, 2021, 2:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.