पटना: साल की पहली कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिवालय में की है. बिहार सरकार के दोनों उप मुख्यमंत्री के साथ पांच मंत्रियों के कोरोना पॉजिटिव होने के बीच में यह कैबिनेट की बैठक (CM Nitish Kumar Cabinet Meeting) हुई है. बिहार कैबिनेट की बैठक में 6 एजेंडों पर मुहर लगी है.
ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: बिहार के दोनों उप मुख्यमंत्री के साथ-साथ 4 मंत्री हुए कोरोना पॉजिटिव
कैबिनेट की बैठक से बाहर निकलते हुए उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि ''कैबिनेट की बैठक में कई एजेंडों पर मुहर लगी है. जो लोग पॉजिटिव थे, उन्हें वर्चुअल जोड़ा गया. केवल निगेटिव रिपोर्ट वाले ही कैबिनेट की बैठक में शामिल होने सचिवालय पहुंचे. तीन मंत्री कोरोना पॉजिटिव हुए हैं, जिसमें दोनों उपमुख्यमंत्री भी शामिल हैं.''
बता दें कि खान भूतत्व मंत्री सचिवालय पहुंचने के बाद अचानक बाहर निकल गए थे, उनके भी पॉजिटिव होने की चर्चा है. हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई है. जो कोरोना पॉजिटिव है, वो भी कैबिनेट की बैठक में वर्चुअली शामिल हुए.
ये भी पढ़ें- आज भी JDU कार्यालय में कोरोना टेस्ट, मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष समेत कई लोगों की नहीं हुई थी जांच
कैबिनेट की बैठक में बिहार नगर पालिका अधिनियम-2007 के आलोक में एक नए नगर निकाय का गठन और तीन नगर निकायों का क्षेत्र विस्तार की स्वीकृति दी गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पिता स्वतंत्रता सेनानी, स्वर्गीय कविराज राम लखन सिंह के साथ शहीद नाथुन प्रसाद यादव, शीलभद्र याजी, मोगल सिंह एवं डूमर प्रसाद सिंह के सम्मान में नगर परिषद क्षेत्र बख्तियारपुर में स्थापित प्रतिमा स्थल पर प्रत्येक वर्ष 17 जनवरी को राजकीय समारोह आयोजित किए जाने की स्वीकृति दी गई है.
कोरोना संक्रमण से मृत व्यक्ति के आश्रितों को 4 लाख अनुग्रह अनुदान की राशि भुगतान के लिए वित्तीय वर्ष 2021-22 में 105 करोड़ रुपए अग्रिम की स्वीकृति दी गई. 50 हजार की दर से कोरोना से मृत व्यक्ति के परिजनों को अनुग्रह अनुदान देने के लिए 20 करोड़ की स्वीकृति दी गई है.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP