नई दिल्ली/पटना: कोरोना वायरस के मद्देनजर पीएम मोदी ने पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की. शनिवार को लॉकडाउन का 11वां दिन रहा. लॉक डाउन के कारण दिल्ली में बिहार के कई मजदूर फंसे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश पर बिहार सरकार ने दिल्ली में श्रमिकों के लिए दस केंद्रों पर भोजन की व्यवस्था की है. यहां दोपहर का भोजन दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक और रात के भोजन की व्यवस्था शाम 7 बजे से 9 बजे तक की गयी है.
सरकार ने बिहार फाउंडेशन की देखरेख में इन केंद्रों पर भोजन का प्रबंध किया है:
- बदरपुर-मीठापुर चौक, पुलिस चौकी के पास, गोल चक्कर पर, परशुराम मंदिर के सामने दिल्ली-110044
- सोनिया विहार- E3/47 गली न 3, चौथा पुस्ता, दिल्ली-110090
- पालम कॉलोनी- F ब्लॉक, शास्त्री पार्क, राज नगर-2, न्यू दिल्ली-110007
- आया नगर- C-1 ब्लॉक, फेज़-4, कलिंगा स्कूल, H ब्लॉक, हेरिटेज पब्लिक स्कूल के पास, ज़िला-महरौली- 110047
- किराड़ी- T ब्लॉक G ब्लॉक प्रेम नगर, नई दिल्ली 110086
- शकरपुर- B-56, साउथ गणेश नगर
- शकरपुर- काली मंदिर, गणेश नगर काम्प्लेक्स
- बुराड़ी- हाउस न 707, G-3, B- ब्लॉक, जनता विहार, मुकुंदपुर Extn, पार्ट 1
- बुराड़ी- हाउस न.4, गली न.29, बंगाली कॉलोनी
- गोविंदपुरी- गली न.1308/2, गोविन्दपुरी, नई दिल्ली, 110019
पिछले तीन दिनों में हजारों लोगों ने किया भोजन
शनिवार को 5 हजार 391 लोगों ने दोपहर के भोजन की व्यवस्था का लाभ उठाया. दोपहर एवं रात्रि के भोजन से शुक्रवार को 9 हजार 178 लोग और इससे पहले गुरुवार को 6 हजार 375 लोग लाभान्वित हुए. सबसे अच्छी बात ये है कि इन राहत वितरण केंद्रों पर सामाजिक दूरी और स्वच्छता के मापदंडों का पूरा पालन किया जा रहा है.