ETV Bharat / city

पटना IGIMS में नए ऑपरेशन थियेटर का निर्माण जल्द, अस्पताल पर कम होगा मरीजों का दवाब - पटना लेटेस्ट न्यूज

पटना IGIMS में नए ऑपरेशन थियेटर (New OT In Patna IGIMS) के बन जाने से अस्पताल पर मरीजों का दवाब कम होगा. अस्पताल अधीक्षक ने कहा कि मरीजों और उनके परिजनों को किसी तरह की दिक्कत ना हो, इसे लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर....

पटना IGIMS
पटना IGIMS
author img

By

Published : Feb 20, 2022, 6:08 PM IST

पटनाः बिहार के अस्पतालों में चिकित्सा सुविधा बढ़ाने को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. पटना के आईजीआईएमएस में भी मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर अस्पताल प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. अस्पताल अधीक्षक मनीष मंडल (Patna IGIMS Superintendent Manish Mandal) ने ईटीवी भारत को बताया कि अस्पताल में बढ़ते मरीजों के दवाब को देखते हुए नए ऑपरेशन थियेटर का निर्माण जल्द (New Operation Theater Construction In IGIMS Patna ) कराया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- कोविड को लेकर पल्मोनरी विभाग IGIMS के नए भवन में शिफ्ट, कम हुआ संक्रमण का डर

नए ओटी निर्माण पर IGIMS अधीक्षक ने क्या कहा...

अस्पताल अधीक्षक ने कहा कि इस बाबत राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी से अस्पताल प्रशासन ने संपर्क किया है. जिसके बाद सुमो ने भी सांसद कोष से ऑपरेशन थियेटर बनाने का आश्वासन दिया है. मनीष मंडल ने कहा कि तीन मॉडल आपरेशन थिएटर और 3 सामान्य ऑपरेशन थिएटर भी होंगे.

इसे भी पढ़ें- IGIMS में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने किया पशु भवन का शिलान्यास, ऑक्सीजन प्लांट सहित गर्ल्स हॉस्टल का भी उद्घाटन

इस आपरेशन थिएटर के बन जाने से मरीजों और उनके परिजनों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. इसके साथ ही नए भवन में परिजनों के बैठने और खाने-पीने की भी सुविधा होगी. मनीष मंडल ने कहा कि अस्पताल पर मरीजों का ज्यादा दबाव है. ऑपरेशन के लिए अभी भी जगह की कमी है.

नए ऑपरेशन थियेटर निर्माण का जल्द ही शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को किसी तरह की दिक्कत ना हो, इसके लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं. ऑपरेशन थिएटर बन जाने से आईसीयू रूम में भी मरीजों की संख्या में कमी आएगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः बिहार के अस्पतालों में चिकित्सा सुविधा बढ़ाने को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. पटना के आईजीआईएमएस में भी मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर अस्पताल प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. अस्पताल अधीक्षक मनीष मंडल (Patna IGIMS Superintendent Manish Mandal) ने ईटीवी भारत को बताया कि अस्पताल में बढ़ते मरीजों के दवाब को देखते हुए नए ऑपरेशन थियेटर का निर्माण जल्द (New Operation Theater Construction In IGIMS Patna ) कराया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- कोविड को लेकर पल्मोनरी विभाग IGIMS के नए भवन में शिफ्ट, कम हुआ संक्रमण का डर

नए ओटी निर्माण पर IGIMS अधीक्षक ने क्या कहा...

अस्पताल अधीक्षक ने कहा कि इस बाबत राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी से अस्पताल प्रशासन ने संपर्क किया है. जिसके बाद सुमो ने भी सांसद कोष से ऑपरेशन थियेटर बनाने का आश्वासन दिया है. मनीष मंडल ने कहा कि तीन मॉडल आपरेशन थिएटर और 3 सामान्य ऑपरेशन थिएटर भी होंगे.

इसे भी पढ़ें- IGIMS में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने किया पशु भवन का शिलान्यास, ऑक्सीजन प्लांट सहित गर्ल्स हॉस्टल का भी उद्घाटन

इस आपरेशन थिएटर के बन जाने से मरीजों और उनके परिजनों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. इसके साथ ही नए भवन में परिजनों के बैठने और खाने-पीने की भी सुविधा होगी. मनीष मंडल ने कहा कि अस्पताल पर मरीजों का ज्यादा दबाव है. ऑपरेशन के लिए अभी भी जगह की कमी है.

नए ऑपरेशन थियेटर निर्माण का जल्द ही शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को किसी तरह की दिक्कत ना हो, इसके लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं. ऑपरेशन थिएटर बन जाने से आईसीयू रूम में भी मरीजों की संख्या में कमी आएगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.