पटना: कोरोना वायरस से चाइना में अब तक लगभग 11 सौ से अधिक लोगों की मौत की सूचना आई है. भारत में कोरोना वायरस के अब तक 3 मरीज पाए गए हैं. इस बाबत केंद्र सरकार ने बिहार को एक नया अलर्ट भेजा है.
एयरपोर्ट पर विशेष निगरानी
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि पटना और गया एयरपोर्ट पर विशेष निगरानी की जा रही है. गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर चेकिंग बढ़ा दी गई है. अब तक सिर्फ चाइना और हांगकांग से आने वाले यात्रियों को सर्विलांस पर रखा जाता था. लेकिन अब दक्षिण कोरिया, जापान, सिंगापुर और थाईलैंड के यात्रियों को भी सर्विलांस पर रखा जाएगा. संजय कुमार ने बताया कि गया एयरपोर्ट अथॉरिटी के डायरेक्टर को इसकी जानकारी दी गई है. स्वास्थ विभाग लगातार गया एयरपोर्ट अथॉरिटी के संपर्क में है.
नेपाल से सटे इलाके में भी निगरानी
संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि नेपाल में भी कोरोना वायरस का मरीज मिला था. इसलिए नेपाल के सटे तमाम बिहार के क्षेत्र में विशेष निगरानी की जा रही है. उन्होंने बिहार की जनता से अपील करते हुए कहा कि प्रेदश की जनता को घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि सतर्क रहने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें- कैबिनेट मीटिंग में 19 एजेंडों पर लगी मुहर, बाढ़ में हुए नुकसान के लिए 432 करोड़