ETV Bharat / city

JDU प्रवक्ता का लालू पर तंज, कहा- 'विस्मयकारी है आपकी औकात, संपत्ति सृजन और मुकदमे में हैं बेमिसाल' - Neeraj Kumar Targets RJD Supremo Lalu Yadav

जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव पर निशाना साधते (Neeraj Kumar Targets RJD Supremo Lalu Yadav) हुए कहा कि आपकी तो औकात विस्मयकारी है. आपकी संपत्ति का औकात भी बेमिसाल है. पढ़ें पूरी खबर..

जदयू का लालू यादव पर तंज
जदयू का लालू यादव पर तंज
author img

By

Published : Feb 10, 2022, 10:53 PM IST

पटना: जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार (JDU Chief Spokesperson Neeraj Kumar) ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव (RJD Chief Lalu Prasad Yadav) पर तंज कसते हुए कहा है कि आपकी तो औकात विस्मयकारी है. स्वाभाविक है बड़ी औकात है. आपकी संपत्ति की औकात तो बेमिसाल है. मुकदमे की औकात भी बेमिसाल और ऐसे दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं जो खुद तो चुनाव लड़ नहीं सकते परिवार के लोग जो नेतृत्व में हैं, 420 के आरोपी हैं. स्वाभाविक है यह औकात बड़े होने का पर्याय है. मौका मिला तो दलितों, पिछड़ों, अति पिछड़ों, सामान्य वर्ग और अल्पसंख्यकों के नरसंहार का पर्याय बनें.

ये भी पढ़ें- लालू यादव ने कहा- 'मैं तीन चुनाव में चूक गया, लेकिन तेजस्वी के नेतृत्व में सबने कमाल कर दिया'

उन्होंने लालू यादव पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि- 'दलित और पिछड़ा, अति पिछड़ा सम्मान की जिंदगी जी रहे हैं तो सीएम नीतीश कुमार की कार्यशैली के कारण. बिहार के लोगों को न्याय के साथ विकास मंजूर है. और आप का मुकाबला बेमिसाल से है. क्योंकि आप पर संपत्ति सृजन के श्रृंखला का गंभीर आरोप है.' - नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जदयू

गौरतलब है कि चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD President Lalu Prasad Yadav) लंबे समय से सक्रिय राजनीति से दूर हैं. विधानसभा उपचुनाव में उन्होंने जरूर प्रचार किया, लेकिन इससे पहले विधानसभा चुनाव में वो कोई बड़ी भूमिका नहीं निभा सके. अब दोबारा पटना आकर उन्होंने बड़ा बयान दिया है कि अगर कोर्ट परमिशन देगा तो फिर से 2024 में चुनाव लड़ेंगे.

लालू यादव के इस बयान के बाद बिहार में सियासी (Lalu Yadav Returning In Active Politics) बयानबाजी भी शुरू हो गई. क्योंकि लालू का सक्रिय राजनीति में आना एनडीए के लिए बड़ी चुनौती बन सकती है. राजनीतिक जानकार भी मानते हैं कि अगर लालू चुनाव नहीं भी लड़ें तो बिहार की सियासत में उनका दोबारा सक्रिय होना, एक बड़े बदलाव का संकेत होगा.

ये भी पढ़ें- शिवानंद तिवारी को रास नहीं आई PM से CM नीतीश की तारीफ.. तो JDU ने कहा- खुद वंशवाद के प्रतीक

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार (JDU Chief Spokesperson Neeraj Kumar) ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव (RJD Chief Lalu Prasad Yadav) पर तंज कसते हुए कहा है कि आपकी तो औकात विस्मयकारी है. स्वाभाविक है बड़ी औकात है. आपकी संपत्ति की औकात तो बेमिसाल है. मुकदमे की औकात भी बेमिसाल और ऐसे दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं जो खुद तो चुनाव लड़ नहीं सकते परिवार के लोग जो नेतृत्व में हैं, 420 के आरोपी हैं. स्वाभाविक है यह औकात बड़े होने का पर्याय है. मौका मिला तो दलितों, पिछड़ों, अति पिछड़ों, सामान्य वर्ग और अल्पसंख्यकों के नरसंहार का पर्याय बनें.

ये भी पढ़ें- लालू यादव ने कहा- 'मैं तीन चुनाव में चूक गया, लेकिन तेजस्वी के नेतृत्व में सबने कमाल कर दिया'

उन्होंने लालू यादव पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि- 'दलित और पिछड़ा, अति पिछड़ा सम्मान की जिंदगी जी रहे हैं तो सीएम नीतीश कुमार की कार्यशैली के कारण. बिहार के लोगों को न्याय के साथ विकास मंजूर है. और आप का मुकाबला बेमिसाल से है. क्योंकि आप पर संपत्ति सृजन के श्रृंखला का गंभीर आरोप है.' - नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जदयू

गौरतलब है कि चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD President Lalu Prasad Yadav) लंबे समय से सक्रिय राजनीति से दूर हैं. विधानसभा उपचुनाव में उन्होंने जरूर प्रचार किया, लेकिन इससे पहले विधानसभा चुनाव में वो कोई बड़ी भूमिका नहीं निभा सके. अब दोबारा पटना आकर उन्होंने बड़ा बयान दिया है कि अगर कोर्ट परमिशन देगा तो फिर से 2024 में चुनाव लड़ेंगे.

लालू यादव के इस बयान के बाद बिहार में सियासी (Lalu Yadav Returning In Active Politics) बयानबाजी भी शुरू हो गई. क्योंकि लालू का सक्रिय राजनीति में आना एनडीए के लिए बड़ी चुनौती बन सकती है. राजनीतिक जानकार भी मानते हैं कि अगर लालू चुनाव नहीं भी लड़ें तो बिहार की सियासत में उनका दोबारा सक्रिय होना, एक बड़े बदलाव का संकेत होगा.

ये भी पढ़ें- शिवानंद तिवारी को रास नहीं आई PM से CM नीतीश की तारीफ.. तो JDU ने कहा- खुद वंशवाद के प्रतीक

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.