ETV Bharat / city

ललन सिंह के स्वागत में उमड़ी भीड़ विपक्ष के लिए अच्छा संकेत नहीं- नीरज कुमार - patna news

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पटना पहुंचे ललन सिंह के स्वागत समारोह में नीरज कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई. ललन सिंह के पूरे कार्यक्रम को पार्टी के सोशल साइट्स पर भी लाइव किया गया.

ललन सिंह के बहाने नीरज कुमार ने विपक्ष पर साधा निशाना
ललन सिंह के बहाने नीरज कुमार ने विपक्ष पर साधा निशाना
author img

By

Published : Aug 6, 2021, 10:58 PM IST

पटना: जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President of JDU) बनने के बाद पटना पहुंचे ललन सिंह (Lalan Singh) का पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया. पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) से जडीयू कार्यालय (JDU Office) भव्य स्वागत कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने में जेडीयू मुख्य प्रवक्ता (JDU Chief Spokesperson) नीरज कुमार (Neeraj Kumar) की प्रमुख भूमिका रही. ललन सिंह के स्वागत में उमड़ी पार्टी कार्यकर्ताओं की भीड़ से उत्साहित नीरज कुमार ने कहा कि यह विपक्ष के लिए अच्छे संकेत नहीं है.

ये भी पढ़ें- ललन सिंह के अध्यक्ष बनते ही JDU नेताओं के बदले सुर, PM उम्मीदवारी के बहाने राष्ट्रीय स्तर पर शुरू की गोलबंदी

'ललन सिंह मुख्यमंत्री के हाथ को मजबूत करेंगे और केवल बिहार में ही नहीं बिहार से बाहर भी पार्टी की मजबूती के लिए काम करेंगे.' : नीरज कुमार, जेडीयू मुख्य प्रवक्ता

'ललन सिंह के स्वागत में पार्टी के साथियों के साथ नए कार्यकर्ता भी पहुंचे. पार्टी के बुजुर्ग नेताओं ने भी आशीर्वाद दिया है. इस प्रकार से पार्टी के कार्यकर्ता और नेता ललन सिंह के स्वागत समारोह में पहुंचे हैं. यह हमारे लिए तो गौरव की बात है लेकिन दूसरे के लिए चिंता की बात हो सकती है.' : नीरज कुमार, जेडीयू मुख्य प्रवक्ता

ये भी पढ़ें- जेडीयू अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पटना आ रहे ललन सिंह, 'ग्रैंड वेलकम' की है तैयारी

उपेंद्र कुशवाहा के नहीं पहुंचने पर जदयू मुख्य प्रवक्ता ने सफाई देते हुए कहा कि नवादा में पहले से उनका कार्यक्रम तय था और जनता दल यूनाइटेड है. 'जदयू में केवल एक ही आदमी का दिमाग चलता है और वह हैं नीतीश कुमार.' : नीरज कुमार, जेडीयू मुख्य प्रवक्ता

नीरज कुमार ने लालू प्रसाद यादव पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि आप विदेश से भी ट्वीट होने लगे हैं. लालू प्रसाद यादव को सचेत हो जाना चाहिए. क्योंकि कई दावेदार बढ़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- नीतीश के ललन पर सियासत की बड़ी जिम्मेदारी, सवाल- JDU के बनेंगे कुलदीपक?

ललन सिंह के स्वागत समारोह में नीरज कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई. ललन सिंह के पूरे कार्यक्रम को पार्टी के सोशल साइट्स पर भी लाइव किया गया.

ये भी पढ़ें- पार्टी कार्यालय में जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह का ग्रैंड वेलकम, बैंड-बाजे के साथ पहुंचे थे समर्थक

बता दें कि आरसीपी सिंह के बाद नीतीश कुमार के यदि कोई करीबी हैं तो वह ललन सिंह हैं. इतना ही नहीं, जेडीयू के 18 साल के इतिहास में ललन सिंह पहले सवर्ण अध्यक्ष हैं. इससे पहले तीनों अध्यक्ष ओबीसी से थे. इस फैसले नीतीश कुमार की कोशिश सवर्ण वोटरों और खासकर भूमिहार मतदाताओं को अपनी ओर खींचने की है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली से पटना में ललन सिंह की धमाकेदार एंट्री, बड़ा सवाल- ये जश्न चुनावी अखाड़े के बाद भी जारी रहेगा?

ये भी पढ़ें- बीजेपी को लगातार हैरान कर रहे हैं नीतीश, जातीय जनगणना पर अड़े, आखिर वह चाहते क्या हैं ?

पटना: जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President of JDU) बनने के बाद पटना पहुंचे ललन सिंह (Lalan Singh) का पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया. पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) से जडीयू कार्यालय (JDU Office) भव्य स्वागत कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने में जेडीयू मुख्य प्रवक्ता (JDU Chief Spokesperson) नीरज कुमार (Neeraj Kumar) की प्रमुख भूमिका रही. ललन सिंह के स्वागत में उमड़ी पार्टी कार्यकर्ताओं की भीड़ से उत्साहित नीरज कुमार ने कहा कि यह विपक्ष के लिए अच्छे संकेत नहीं है.

ये भी पढ़ें- ललन सिंह के अध्यक्ष बनते ही JDU नेताओं के बदले सुर, PM उम्मीदवारी के बहाने राष्ट्रीय स्तर पर शुरू की गोलबंदी

'ललन सिंह मुख्यमंत्री के हाथ को मजबूत करेंगे और केवल बिहार में ही नहीं बिहार से बाहर भी पार्टी की मजबूती के लिए काम करेंगे.' : नीरज कुमार, जेडीयू मुख्य प्रवक्ता

'ललन सिंह के स्वागत में पार्टी के साथियों के साथ नए कार्यकर्ता भी पहुंचे. पार्टी के बुजुर्ग नेताओं ने भी आशीर्वाद दिया है. इस प्रकार से पार्टी के कार्यकर्ता और नेता ललन सिंह के स्वागत समारोह में पहुंचे हैं. यह हमारे लिए तो गौरव की बात है लेकिन दूसरे के लिए चिंता की बात हो सकती है.' : नीरज कुमार, जेडीयू मुख्य प्रवक्ता

ये भी पढ़ें- जेडीयू अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पटना आ रहे ललन सिंह, 'ग्रैंड वेलकम' की है तैयारी

उपेंद्र कुशवाहा के नहीं पहुंचने पर जदयू मुख्य प्रवक्ता ने सफाई देते हुए कहा कि नवादा में पहले से उनका कार्यक्रम तय था और जनता दल यूनाइटेड है. 'जदयू में केवल एक ही आदमी का दिमाग चलता है और वह हैं नीतीश कुमार.' : नीरज कुमार, जेडीयू मुख्य प्रवक्ता

नीरज कुमार ने लालू प्रसाद यादव पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि आप विदेश से भी ट्वीट होने लगे हैं. लालू प्रसाद यादव को सचेत हो जाना चाहिए. क्योंकि कई दावेदार बढ़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- नीतीश के ललन पर सियासत की बड़ी जिम्मेदारी, सवाल- JDU के बनेंगे कुलदीपक?

ललन सिंह के स्वागत समारोह में नीरज कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई. ललन सिंह के पूरे कार्यक्रम को पार्टी के सोशल साइट्स पर भी लाइव किया गया.

ये भी पढ़ें- पार्टी कार्यालय में जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह का ग्रैंड वेलकम, बैंड-बाजे के साथ पहुंचे थे समर्थक

बता दें कि आरसीपी सिंह के बाद नीतीश कुमार के यदि कोई करीबी हैं तो वह ललन सिंह हैं. इतना ही नहीं, जेडीयू के 18 साल के इतिहास में ललन सिंह पहले सवर्ण अध्यक्ष हैं. इससे पहले तीनों अध्यक्ष ओबीसी से थे. इस फैसले नीतीश कुमार की कोशिश सवर्ण वोटरों और खासकर भूमिहार मतदाताओं को अपनी ओर खींचने की है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली से पटना में ललन सिंह की धमाकेदार एंट्री, बड़ा सवाल- ये जश्न चुनावी अखाड़े के बाद भी जारी रहेगा?

ये भी पढ़ें- बीजेपी को लगातार हैरान कर रहे हैं नीतीश, जातीय जनगणना पर अड़े, आखिर वह चाहते क्या हैं ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.