पटना: बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Prohibition Law in Bihar) को फेल बताने पर जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार (JDU spokesperson Neeraj Kumar) ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि वे ट्विटर परिवार के सदस्य हैं. ऐसे नेता हैं जिनका बिहार की सरजमीं पर बहुत कम प्रवास रहता है. इसलिए उन पर बहुत कुछ कहने की जरूरत नहीं है.
ये भी पढ़ें: सरकार पर फिर बरसे तेजस्वी, कहा- शराब माफिया को संरक्षण दे रहे नीतीश कुमार
नीरज कुमार ने कहा कि शराबबंदी को लेकर जो कहते हैं कि फेल है. तो उनको याद रखना चाहिए कि भीमराव अंबेडकर की 22 प्रतिज्ञा में एक शराबबंदी भी थी. ऐसे में जो भी शराबबंदी के खिलाफ बोलेंगे, वह भीमराव अंबेडकर के सिद्धांत के खिलाफ बोले रहे हैं.
"जो लोग शराबबंदी फेल बोलते हैं, वह बाबा भीमराव अंबेडकर की नीतियों के खिलाफ बोलते हैं"- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, बिहार जेडीयू
ये भी पढ़ें: लगातार शराब की खाली बोतल मिलने पर बोले नीतीश- हर मामले की हो रही जांच, पटना पर विशेष नजर
बिहार जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि आज का दिन बाबा भीमराव अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस देश के दलित विमर्श में 2011 में एक नई पटकथा लिखी है. महादलित समुदाय के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति से झंडा फहराकर सामाजिक बदलाव की शुरुआत की है.
दरअसल, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने वैशाली में जहरीली शराब से मौत (Death Due to Alcohol in Vaishali) को लेकर बिहार सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर साधते हुए कहा कि खुद जेडीयू के नेता और उनकी सहयोगी पार्टी बीजेपी के नेता भी शराब माफिया को संरक्षण देने का आरोप लगा रहे हैं. बिहार में प्रशासनिक अराजकता फैल चुकी है. शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट है. विधि-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. थाना-ब्लॉक में बिना रिश्वत दिए कोई काम नहीं होता है. भ्रष्टाचार चरम पर है. छात्र-शिक्षक, किसान-मजदूर, युवा-बेरोजगार, संविदाकर्मी सब त्रस्त है. आम जनता त्राहिमाम कर रही है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP