ETV Bharat / city

CM नीतीश की अध्यक्षता में NDA विधायक दल की बैठक, मानसून सत्र को लेकर बनी रणनीति - एनडीए विधायक दल की बैठक

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में एनडीए विधायक दल की बैठक हुई. विपक्षी दलों के विधायकों से निपटने के लिए एनडीए की यह महत्वपूर्ण बैठक थी. खासकर बजट सत्र में जिस प्रकार से मारपीट की घटना हुई उसको लेकर एनडीए और भी सतर्कता बरत रहा है.

nitish kumar
nitish kumar
author img

By

Published : Jul 26, 2021, 1:08 PM IST

Updated : Jul 26, 2021, 3:20 PM IST

पटना : मानसून सत्र (Monsoon Session) को लेकर एनडीए विधानमंडल दल की बैठक हुई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की अध्यक्षता में मुकेश सहनी की वीआईपी पार्टी को छोड़ एनडीए के बाकी तीनों घटक दल के विधायक और विधान पार्षद बैठक में मौजूद थे. सभी मंत्री भी बैठक में शामिल थे. मानसून सत्र को लेकर एनडीए की रणनीति इस बैठक में तय हुई.

ये भी पढ़ें- हेलमेट लगाकर बिहार विधानसभा पहुंचे RJD विधायक, कहा- सदन से नहीं साहब... कुटाई से लगता है डर

बता दें कि, बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र 30 जुलाई तक चलेगा. मानसून सत्र को लेकर विपक्ष की रणनीति का जवाब देने के लिए एनडीए ने यह बैठक बुलाई थी. कोरोना के कारण इस बार बैठक विधानसभा के सेंट्रल हॉल में बुलाई गई. बिहार विधानसभा में बीजेपी के 74, जदयू के 43, हम के चार और वीआईपी के 4 विधायक हैं. बता दें कि एक निर्दलीय विधायक सुमित सिंह ने जदयू को समर्थन दिया है. यानी कुल 126 विधायक एनडीए पाले में है.

बैठक की अध्यक्षता एनडीए विधानमंडल दल के नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर रहे थे. दोनों उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद और रेणु देवी के साथ सभी मंत्री भी बैठक में मौजूद थे.

ये भी पढ़ें- जहन में आज भी ताजा हैं 23 मार्च 2021 की वो खौफनाक तस्वीरें, इसबर क्या?

विधानमंडल सत्र से पहले हर बार एनडीए विधायक दल की बैठक होती रही है. ऐसे में यह बैठक किसी मंत्री के आवास पर ही आयोजित होती थी, लेकिन इस बार कोरोना को देखते हुए सेंट्रल हॉल में बैठक करने का फैसला लिया गया.

विपक्षी दलों के विधायकों से निपटने के लिए एनडीए की यह महत्वपूर्ण बैठक है. खासकर बजट सत्र में जिस प्रकार से मारपीट की घटना हुई उसको लेकर एनडीए और भी सतर्कता बरत रहा है. साथ ही कोरोना, महंगाई, बाढ़ जैसे मुद्दों पर भी विपक्ष के हमले का सामना करना है. विपक्ष के इन सब चुनौतियों से निपटने के लिए रणनीति तैयार की जा रही है.

पटना : मानसून सत्र (Monsoon Session) को लेकर एनडीए विधानमंडल दल की बैठक हुई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की अध्यक्षता में मुकेश सहनी की वीआईपी पार्टी को छोड़ एनडीए के बाकी तीनों घटक दल के विधायक और विधान पार्षद बैठक में मौजूद थे. सभी मंत्री भी बैठक में शामिल थे. मानसून सत्र को लेकर एनडीए की रणनीति इस बैठक में तय हुई.

ये भी पढ़ें- हेलमेट लगाकर बिहार विधानसभा पहुंचे RJD विधायक, कहा- सदन से नहीं साहब... कुटाई से लगता है डर

बता दें कि, बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र 30 जुलाई तक चलेगा. मानसून सत्र को लेकर विपक्ष की रणनीति का जवाब देने के लिए एनडीए ने यह बैठक बुलाई थी. कोरोना के कारण इस बार बैठक विधानसभा के सेंट्रल हॉल में बुलाई गई. बिहार विधानसभा में बीजेपी के 74, जदयू के 43, हम के चार और वीआईपी के 4 विधायक हैं. बता दें कि एक निर्दलीय विधायक सुमित सिंह ने जदयू को समर्थन दिया है. यानी कुल 126 विधायक एनडीए पाले में है.

बैठक की अध्यक्षता एनडीए विधानमंडल दल के नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर रहे थे. दोनों उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद और रेणु देवी के साथ सभी मंत्री भी बैठक में मौजूद थे.

ये भी पढ़ें- जहन में आज भी ताजा हैं 23 मार्च 2021 की वो खौफनाक तस्वीरें, इसबर क्या?

विधानमंडल सत्र से पहले हर बार एनडीए विधायक दल की बैठक होती रही है. ऐसे में यह बैठक किसी मंत्री के आवास पर ही आयोजित होती थी, लेकिन इस बार कोरोना को देखते हुए सेंट्रल हॉल में बैठक करने का फैसला लिया गया.

विपक्षी दलों के विधायकों से निपटने के लिए एनडीए की यह महत्वपूर्ण बैठक है. खासकर बजट सत्र में जिस प्रकार से मारपीट की घटना हुई उसको लेकर एनडीए और भी सतर्कता बरत रहा है. साथ ही कोरोना, महंगाई, बाढ़ जैसे मुद्दों पर भी विपक्ष के हमले का सामना करना है. विपक्ष के इन सब चुनौतियों से निपटने के लिए रणनीति तैयार की जा रही है.

Last Updated : Jul 26, 2021, 3:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.