पटना: पूर्वी चंपारण के नरकटियागंज विधायक शमीम अहमद (Narkatiaganj MLA Shamim Ahmed) के सरकारी आवास का छज्जा अचानक गिर गया. इस घटना में विधायक का बेटा घायल (Narkatiyaganj Mla Son Injured) हो गया है. पूरे मामले की जानकारी देते हुए विधायक के बेटे अफाम शमीम ने बताया कि उनके पिता ने कई बार इस सरकारी आवास को बदलने का आवेदन विभाग को दिया है. बावजूद इसके पूरी तरह से जर्जर यह सरकारी आवास को बदलने की कवायद विभाग की ओर से नहीं की गई, जिसका नतीजा है कि सोमवार सुबह 11 बजे विधायक के आवास का छज्जा गिरा और इस घटना में विधायक के बेटे के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं.
यह भी पढ़ें- LIVE VIDEO: स्कूल पर चढ़कर बच्चे देख रहे थे क्रिकेट मैच, छज्जा गिरने से दर्जनों घायल
नरकटियागंज के विधायक शमीम अहमद के बेटे बताते हैं कि हमलोग पिताजी को मिले सरकारी आवास में रहते हैं. आवास हड़ताली मोड़ स्थित कोतवाली थाना क्षेत्र में है. मकान नंबर 23 A/60 विधायक आवास है. अचानक सोमवार सुबह सरकारी आवास का छज्जा गिर गया. छज्जा भरभरा कर मेरे सिर पर आ गिरा. इस दौरान मेरा सिर फट गया. इस घटना के बाद आनन-फानन में विधायक के आवास पर मौजूद समर्थकों ने उनका इलाज नजदीकी अस्पताल में करवाया. उसके बाद इस पूरे मामले की जानकारी विधायक को दी गई.
'पिताजी का यह सरकारी आवास काफी दिनों से जर्जर है. इस आवास की मरम्मत और उसको बदलने को लेकर कई बार विभागीय स्तर पर आवेदन दिया गया. बावजूद इसके आवास नहीं बदला गया. आज सुबह यह हादसा हो गया. यह आवास पूरी तरह से जर्जर है. अगर जल्द ही इसकी मरम्मत नहीं की गई तो कभी भी बड़ी घटना घट सकती है.' -अफाम शमीम, विधायक के बेटे
यह भी पढ़ें- नालंदा: शादी समारोह के दौरान मकान का छज्जा गिरने से 2 किशोरों की मौत, 21 घायल
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP