ETV Bharat / city

पटना: मसौढ़ी अनुमंडल में 'नल से नहीं आ रहा जल', लोगों को घरों में पानी नहीं मिलने से नाराजगी

बिहार सरकार की सात निश्चय योजना (Saat Nishchay Yojana) के तहत हर घर नल जल योजन कई जगह असफल होती दिख रही है. नल जल योजना के नाम पर कहीं नल है तो जल नहीं है. ऐसे में अब मसौढ़ी के ग्रामीणों में नाराजगी है.

हर घर नल जल योजन का लोगों को नहीं मिल रहा लाभ
हर घर नल जल योजन का लोगों को नहीं मिल रहा लाभ
author img

By

Published : Jan 12, 2022, 5:10 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की अति महत्वकांक्षी योजना सात निश्चय के तहत 'हर घर नल से जल' का सपना अभी भी की गांव में अधूरा है. नल जल योजना (Nal Jal Yojana) के 5 साल हो गए हैं. इसके बावजूद, अभी भी मसौढ़ी अनुमंडल के कई गांवों में नल जल योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. (Nal Jal Yojana is Not Working in Masaurhi) जिससे ग्रामीणों में नाराजगी है.

ये भी पढ़ें- UP Assembly Election 2022: 'BJP से गठबंधन कर 22 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है JDU, नहीं तो अकेले लड़ेगी'

मिली जानकारी के अनुसार, पटना के ग्रामीण इलाकों के कई ऐसे गांव हैं. जहां, पर नल जल के नाम पर कहीं नल लगा है. तो जल नसीब नहीं है. कहीं, टावर लगा है तो टंकी गायब है. तो, कहीं बोरिंग ही नहीं हुआ है. कहीं सालों से नल से जल नहीं मिल पा रहा है. इसको लेकर मसौढ़ी अनुमंडल के विभिन्न गांव में ग्रामीणों के बीच आक्रोश देखने को मिल रहा है.

मसौढ़ी प्रखंड के नियामतपुर गांव के ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर 1 साल से नल से जल नसीब नहीं हो रहा है. वहीं, अभी तक टावर पर टंकी नहीं बैठाया गया है. बहुत तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गांवों में मुखिया का चुनाव हो चुका है.

देखें वीडियो

गांव की सरकार बनने के बाद सबसे बड़ी चुनौती नल जल योजना की है. ऐसे में नवनिर्वाचित मुखिया के सामने नल जल एक बड़ी समस्या हो गई है. हर गांव के लोगों में योजना को लेकर गुस्सा है. ऐसे में मुखिया ने सरकार से मांग किया है कि जहां कहीं भी योजना अधूरा है. उसके लिए विकल्प तलाशा जाए.

'सरकार के निर्देशानुसार पंचायतों में, वार्ड स्तरीय जहां-जहां पैसा निकासी होने के बाद काम नहीं हुआ है. वहां पर पैसा, रिकवरी करने और कार्रवाई करने का निर्देश प्राप्त हुआ है. जिसको लेकर, सूची तैयार की जा रही है.' - विनय कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी, मसौढ़ी प्रखंड

'नवनिर्वाचित मुखिया बनने के बाद गांव में सबसे बड़ी समस्या नल जल का हो गया है. जहां पर आए दिन गांव में हंगामा, हो रहा है. सालों से नल का जल लोगों को नसीब नहीं हो रहा है.' - चंदन भारती, मुखिया, निशियांवा

ये भी पढ़ें- SIWAN CRIME: पहले घर का एड्रेस पूछा.. बताते ही BJP नेता को ठोक दिया

ये भी पढ़ें- पटना RJD कार्यालय को किया गया सैनिटाइज, यहां पिछले दिनों मिले थे कई संक्रमित

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की अति महत्वकांक्षी योजना सात निश्चय के तहत 'हर घर नल से जल' का सपना अभी भी की गांव में अधूरा है. नल जल योजना (Nal Jal Yojana) के 5 साल हो गए हैं. इसके बावजूद, अभी भी मसौढ़ी अनुमंडल के कई गांवों में नल जल योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. (Nal Jal Yojana is Not Working in Masaurhi) जिससे ग्रामीणों में नाराजगी है.

ये भी पढ़ें- UP Assembly Election 2022: 'BJP से गठबंधन कर 22 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है JDU, नहीं तो अकेले लड़ेगी'

मिली जानकारी के अनुसार, पटना के ग्रामीण इलाकों के कई ऐसे गांव हैं. जहां, पर नल जल के नाम पर कहीं नल लगा है. तो जल नसीब नहीं है. कहीं, टावर लगा है तो टंकी गायब है. तो, कहीं बोरिंग ही नहीं हुआ है. कहीं सालों से नल से जल नहीं मिल पा रहा है. इसको लेकर मसौढ़ी अनुमंडल के विभिन्न गांव में ग्रामीणों के बीच आक्रोश देखने को मिल रहा है.

मसौढ़ी प्रखंड के नियामतपुर गांव के ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर 1 साल से नल से जल नसीब नहीं हो रहा है. वहीं, अभी तक टावर पर टंकी नहीं बैठाया गया है. बहुत तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गांवों में मुखिया का चुनाव हो चुका है.

देखें वीडियो

गांव की सरकार बनने के बाद सबसे बड़ी चुनौती नल जल योजना की है. ऐसे में नवनिर्वाचित मुखिया के सामने नल जल एक बड़ी समस्या हो गई है. हर गांव के लोगों में योजना को लेकर गुस्सा है. ऐसे में मुखिया ने सरकार से मांग किया है कि जहां कहीं भी योजना अधूरा है. उसके लिए विकल्प तलाशा जाए.

'सरकार के निर्देशानुसार पंचायतों में, वार्ड स्तरीय जहां-जहां पैसा निकासी होने के बाद काम नहीं हुआ है. वहां पर पैसा, रिकवरी करने और कार्रवाई करने का निर्देश प्राप्त हुआ है. जिसको लेकर, सूची तैयार की जा रही है.' - विनय कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी, मसौढ़ी प्रखंड

'नवनिर्वाचित मुखिया बनने के बाद गांव में सबसे बड़ी समस्या नल जल का हो गया है. जहां पर आए दिन गांव में हंगामा, हो रहा है. सालों से नल का जल लोगों को नसीब नहीं हो रहा है.' - चंदन भारती, मुखिया, निशियांवा

ये भी पढ़ें- SIWAN CRIME: पहले घर का एड्रेस पूछा.. बताते ही BJP नेता को ठोक दिया

ये भी पढ़ें- पटना RJD कार्यालय को किया गया सैनिटाइज, यहां पिछले दिनों मिले थे कई संक्रमित

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.