ETV Bharat / city

बिहार में रोज हो रहा कोरोना 'विस्फोट', संग्रहालयों को अब कब बंद करेंगे साहब? - संग्रहालयों ने बढ़ाई चिंता

बिहार में हर एक दिन कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. बावजूद इसके राज्य के सभी संग्रहालय अभी तक खुले हैं. वह भी तब जब सभी पर्यटक स्थल, पार्क, चिड़ियाघर, स्पोर्ट्स कंपलेक्स सहित शिक्षण संस्थानों को बंंद कर दिया गया है.

बिहार संग्रहालय
बिहार संग्रहालय
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 4:59 PM IST

पटनाः कोरोना संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है. काफी तेजी से प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. बिहार के ज्यादातर अस्पतालों में बेड लगभग फुल हो चुके हैं. वहीं कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर सरकार ने सभी पर्यटक स्थल, पार्क, चिड़ियाघर, स्पोर्ट्स कंपलेक्स, जिम को 15 मई तक बंद कर दिया गया है. लेकिन इस परिस्थिति में भी संग्रहालयों का खुला होना चिंता का विषय है.

इसे भी पढ़ेंः खबर का असर: राज्य के सभी संग्रहालयों को 15 मई तक बंद करने का आदेश जारी

बंद करने के आदेश को लिया गया वापस
बिहार संग्रहालय के निदेशक खुद कोरोना संक्रमित हैं. बावजूद संग्रहालय खुला है. बताते चलें कि विभाग ने 16 अप्रैल को बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए बिहार के सभी संग्रहालय को 15 मई तक बंद करने का आदेश जारी किया था. लेकिन 24 घंटे के अंदर ही इस आदेश को वापस ले लिया गया. इसके बाद कई बैठकें हुई, जिसमें कई अहम फैसले लिए गए. लेकिन इस ओर अब तक किसी का ध्यान नहीं गया है.

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ेंः बिहार में तेजी से फैल रहा है कोरोना संक्रमण, इसके बावजूद खुले हैं बिहार में सभी संग्रहालय

अधिकारियों से आदेश का इंतजार
सूबे में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई अहम बैठकें की. कई गाइडलाइंस भी जारी किए गए. लेकिन बिहार संंग्रहालयों की तरफ ध्यान किसी का नहीं गया. इस मसले पर विभाग के अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने ऊपर से आदेश आने का हवाला दिया. बता दें कि रोज काफी संख्या में लोग म्यूजियम पहुंच रहे हैं.

पटनाः कोरोना संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है. काफी तेजी से प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. बिहार के ज्यादातर अस्पतालों में बेड लगभग फुल हो चुके हैं. वहीं कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर सरकार ने सभी पर्यटक स्थल, पार्क, चिड़ियाघर, स्पोर्ट्स कंपलेक्स, जिम को 15 मई तक बंद कर दिया गया है. लेकिन इस परिस्थिति में भी संग्रहालयों का खुला होना चिंता का विषय है.

इसे भी पढ़ेंः खबर का असर: राज्य के सभी संग्रहालयों को 15 मई तक बंद करने का आदेश जारी

बंद करने के आदेश को लिया गया वापस
बिहार संग्रहालय के निदेशक खुद कोरोना संक्रमित हैं. बावजूद संग्रहालय खुला है. बताते चलें कि विभाग ने 16 अप्रैल को बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए बिहार के सभी संग्रहालय को 15 मई तक बंद करने का आदेश जारी किया था. लेकिन 24 घंटे के अंदर ही इस आदेश को वापस ले लिया गया. इसके बाद कई बैठकें हुई, जिसमें कई अहम फैसले लिए गए. लेकिन इस ओर अब तक किसी का ध्यान नहीं गया है.

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ेंः बिहार में तेजी से फैल रहा है कोरोना संक्रमण, इसके बावजूद खुले हैं बिहार में सभी संग्रहालय

अधिकारियों से आदेश का इंतजार
सूबे में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई अहम बैठकें की. कई गाइडलाइंस भी जारी किए गए. लेकिन बिहार संंग्रहालयों की तरफ ध्यान किसी का नहीं गया. इस मसले पर विभाग के अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने ऊपर से आदेश आने का हवाला दिया. बता दें कि रोज काफी संख्या में लोग म्यूजियम पहुंच रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.