पटना: राजधानी पटना में बुधवार रात ऑन ड्यूटी नगर निगम (Patna Municipal Corporation) सफाई कर्मचारी अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हो गया था. जिसकी आज सुबह मौत हो गई. इस घटना के विरोध में आक्रोशित परिजनों और नगर निगम कर्मचारियों ने शव को कंकड़बाग नगर निगम अंचल कार्यालय के सामने रखकर अगजनी और जमकर हंगामा (Protest In Kankarbagh Municipal Corporation Office) किया है. परिजनों ने बीमा राशि और अंत्येष्टि योजना की राशि मांग को लेकर हंगामा किया है.
ये भी पढ़ें- पटना में प्रदर्शन कर रहे STET अभ्यर्थियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, विधानसभा का घेराव करने जा रहे थे अभ्यर्थी
पटना में सफाई कर्मी की मौत के बाद हंगामा: बता दें कि कंकड़बाग नगर निगम अंचल में नाइट ड्यूटी कर रहे 45 वर्षीय सफाई कर्मचारी अक्षय कुमार की सड़क हादसे में मौत हो गई. विरोध में परिजनों ने कंकड़बाग निगम कार्यालय गेट पर शव को रखकर जमकर हंगामा किया. नगर निगम कर्मचारियों ने मृतक के परिजनों को 25 लाख का दुर्घटना बीमा लाभ, बच्चों को स्थायी नौकरी के साथ साथ दाह संस्कार की राशि देने की मांग कर रहे हैं. इन्हीं मांगों को लेकर सुबह से ही निगम कार्यालय के बाहर सैकड़ों नगर निगम कर्मचारियों का हंगामा और प्रदर्शन चल रहा है.
दुर्घटना बीमा का लाभ देने की मांग: कंकड़बाग नगर निगम अंचल परिसर में सैकड़ों नगर निगम कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे हैं. एक महिला कर्मचारी ने बताया कि, अक्षय की मौत देर रात ड्यूटी के दौरान एक बोलेरो की टक्कर मारने के कारण हो गई थी. जिसके बाद मौके पर मौजूद सुपरवाइजर भाग खड़ा हुआ था. वहीं दूसरी ओर अक्षय के परिजन पूरे मामले में विभाग से लिखित आश्वासन देने की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- पटना में सफाईकर्मियों का प्रदर्शन, न्यूनतम ₹100 रोजाना बढ़ाने की मांग
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP