पटना: सूबे में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Elections Concluded) और ग्राम कचहरियों के चुनाव का सिलसिला सम्पन्न हो गया है. नव निर्वाचित जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, प्रमुख और उप प्रमुख को जिम्मेदारी भी मिल गई है. इसी के साथ, राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलाधिकारियों (All District Magistrates in Bihar) को पत्र लिखकर राज्य के कुल 262 नगर निकायों से संबंधित जानकारी मांगा है.
ये भी पढ़ें- बिहार में आ गयी तीसरी लहर! पटना में एक साथ मिले 522 नए केस... 40 बच्चे भी संक्रमित
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव के अनुसार, जिलों से पिछले दिनों उत्क्रमित और नए शहरी निकायों की जनसंख्या का ब्यौरा मांगा गया है. नगर निकाय चुनाव में इस बार कई नए क्षत्रों में भी मतदान कराए जाएंगे. इन क्षेत्रों में पहले वार्ड का गठन होगा. इसके बाद आरक्षण के रोस्टर की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
जिलों से रिपोर्ट मिलने के साथ ही आयोग नगर निकायों के चुनाव की तैयारियां तेज कर देगी. पंचायत आम चुनाव के पहले ही सरकार द्वारा 325 ग्राम पंचायतों का अस्तित्व समाप्त करते हुए उनको नगर निकाय क्षेत्र घोषित कर दिया गया है. अब, नवगठित नगर निकायों में भी पहली बार आम चुनाव कराया जाना है. पंचायत आम चुनाव के ठीक पहले राज्य सरकार ने 109 नए नगर पंचायतों, 8 नए नगर परिषदों, 32 नगर पंचायतों को उत्क्रमित करते हुए नगर परिषद क्षेत्र घोषित किया है.
5 नगर परिषदों को उत्क्रमित करते हुए नगर निगम क्षेत्र घोषित किया गया है. 12 नगर निकायों के क्षेत्र का विस्तार किया गया था. इसका परिणाम है कि पंचायत चुनाव के समय आयोग को 315 ग्राम पंचायतों के अस्तित्व को समाप्त कर, नए सिरे से पंचायत आम चुनाव कराया गया था. इसमें, 262 ग्राम पंचायतों का अस्तित्व पूरी तरह से समाप्त कर दिया गया था. जबकि, 53 ग्राम पंचायतों का विलय इसलिए किया गया कि वहां की आबादी तीन हजार से कम रह गई थी.
इसके साथ ही इस बार बिहार पंचायत चुनाव, राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा कुछ पदों के लिए ईवीएम से करवाया गया है. इसलिए अब नगर निकायों के चुनाव भी ईवीएम से ही होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. कोरोना संक्रमण की रफ्तार भी तेज हो गई है. लेकिन, आशा व्यक्त की जा रही है कि राज्य निर्वाचन आयोग के तरफ से नगर निकाय चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गई है. मार्च या अप्रैल माह में चुनाव कराया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह कोरोना संक्रमित, खुद को किया आइसोलेट
ये भी पढ़ें- पटना JDU कार्यालय में फूटा 'कोरोना बम', नीतीश के खासमखास MLC भी संक्रमित
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP